
फोटो: FreePik
स्तन कैंसर से होती है हर छह महिलाओं में से एक की मौत
इंटरनेशनल एजेंसी कैंसर शोध रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं में कैंसर से होने वाली हर छठी मौत स्तन कैंसर से होती है। वहीं देशों में स्तन कैंसर मरीजों का परीक्षण 80% तक बढ़ाने से उनकी उम्र 5 साल तक बढ़ जाती है, पर भारत के लिए यह आंकड़ा 66% ही है। इससे वैश्विक स्तर पर निपटने के लिए WHO ने मार्च 9 को ‘हियरिंग द काॅल आफ वीमन विद ब्रेस्ट कैंसर’ इवेंट की शुरुआत कर कम आय वाले देशों में 2040 तक स्तन कैंसर से होने वाली ढाई फीसद मौतों को कम करना है।