
फोटो: Times Now
SSR के केस में सामने आया रिया से जुड़ा एक नया एंगल, सिद्धार्थ पिठानी से की गई फिर से पूछताछ
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का केस सीबीआई के पास छह दिन से है, और हाल ही में अब इस केस में रिया चक्रवर्ती का ड्रग कनेक्शन सामने आया है। हालांकि, रिया के वकील सतीश मानेशिंदे का कहना है की, "रिया ने अपनी पूरी ज़िन्दगी में कभी ड्रग नहीं लिया है, और वह खून की जांच करवाने के लिए भी तैयार हैं।" वहीं, सुशांत के परिवार जनों ने सिद्धार्थ पिठानी पर सीबीआई से झूठ बोलने का आरोप लगाया है।