
फ़ोटो: Getty images
उमर खालिद व शरजील इमाम के खिलाफ पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, यूएपीए के तहत मुकदमा
दिल्ली में हुई हिंसा मामलें में यूएपीए एक्ट के तहत जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद पर कार्यवाही की जा रही है। अब दिल्ली पुलिस ने शरजील ईमाम व खालिद के केस में चार्जशीट भी दाखिल कर दी है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की ओर से कड़कड़डूमा कोर्ट में 930 पेज की चार्जशीट दाखिल की गई है, जिसमें 733 पेज में दस्तावेज हैं और 197 पेज में चार्जशीट। चार्जशीट में आईपीसी की धारा 13/16/17/18 यूएपी एक्ट, 120B, 109, 114,201, 124A, 147,148,149, 153A, 186, 420 शामिल है।