
फोटो: WallpaperCave
विश्व गौरैया दिवस: जानिए क्यों घट रही है इनकी संख्या!
दुनिया भर में हर साल मार्च 20 को 'विश्व गौरेया दिवस' मनाया जाता है। गौरेया पक्षियों की संख्या लगातार घट रही है, जिसके संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करने की ज़रूरत है। अध्ययन बताते हैं कि गौरेया की संख्या में 60 फीसदी तक कि कमी दर्ज की गई है। इंसानो की बदलती जीवनशैली से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ना ही गौरेया के तेजी से विलुप्त होने का कारण है। गौरेया को बचाने के लिए घर की छत पर दाना, पानी रखें और आसपास पेड़ पौधे लगाएं जिससे उसे प्राकृतिक परिवेश मिल सके।