
फोटो: KhabarKeeda
यूक्रेन में रूसी हमले में मारे गए मेडिकल छात्र के पिता ने भारतीय दूतावास पर लगाया बड़ा आरोप
यूक्रेन में गोलाबारी में मारे गए कर्नाटक के छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर के पिता ज्ञानगौदर ने आरोप लगाया है कि, यूक्रेन के खारकीव में फंसे भारतीय छात्रों से भारतीय दूतावास ने संपर्क नहीं किया। नवीन के चाचा उज्जनगौड़ा ने कहा, नवीन करेंसी एक्सचेंज करवाने और खाने का सामान लेने बाहर गया था, तभी गोलाबारी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, नवीन का पार्थिव देह भारत वापस लाने की हर संभव कोशिश करेंगे।