Mac Book

फ़ोटो: The Gaurdian

Apple ने भारत में ग्राहकों के लिए बैक टू स्कूल प्रोग्राम के तहत अपने कई प्रोडक्ट्स पर दे रहा भारी छूट

Apple ने भारत में ग्राहकों के लिए बैक टू स्कूल प्रोग्राम के तहत नए ऑफर्स का ऐलान किया है। इसका फायदा 22 सितंबर तक उठा सकते हैं। प्रोग्राम के तहत यूनिवर्सिटी के छात्र और शिक्षक Apple एजूकेशन प्राइजिंग के साथ योग्य iPad और Mac पर बचत कर सकते हैं। एम2 मैकबुक एयर को 1,09,900 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि एम2 मैकबुक प्रो को 1,19,900 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। 

शनि, 25 जून 2022 - 04:40 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Apple, discount, Back To School, university

Courtesy: Amar ujala

Apple

फ़ोटो: Apple

दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की टॉप टेन लिस्ट, जानें किसका रहा पहला नंबर

दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की टॉप टेन लिस्ट जारी हो गयी है। बता दें काउंटरपॉइंट रिसर्च की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार ऐप्पल के iPhone 13, iPhone 13 Pro Max, iPhone 13 Pro, और iPhone 12 शीर्ष चार स्थान पर कब्जा जमाए हुए हैं। सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा 5G और सैमसंग गैलेक्सी A13 5वें और छठे स्थान पर रहे। गैलेक्सी A03 Core और गैलेक्सी A53 5G 8वें और 9वें स्थान पर रहे। 10 वां स्थान Redmi Note 11 LTE का रहा।

गुरु, 23 जून 2022 - 04:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Apple, iphone, Samsung, Redmi

Courtesy: Hindustan

Apple

फ़ोटो: The Economic Times

ऐपल के अपने डिवाइस को स्लो करने के मामले में ब्रिटेन के एक्टिविस्ट ने 6000 करोड़ का किया मुकदमा

ऐपल अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर ही सवालों के घेरे में आ गई है। ब्रिटेन के एक कंज्यूमर जस्टिन गटमैन नाम के कंज्यूमर राइट्स एक्टिविटस्ट ने कहा है कि Apple ने जान-बूझकर पुराने iPhone की परफॉर्मेंस स्लो कर दी है, ताकि यूजर्स नए अपग्रेड्स इंस्टॉल कर सके और परफॉर्मेंस इंप्रूव कर सके। जस्टिन ने दावा किया है कि एप्पल ने कभी भी यूजर्स से यह नहीं कहता है कि अपडेट की वजह से उनके डिवाइस स्लो हो जाएगी।

सोम, 20 जून 2022 - 08:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Apple, iphone, Slow, performance, case

Courtesy: News18

Uric Acid

फोटो: Jansatta

यूरिक एसिड को कंट्रोल में रखने के लिए अपनाएं ये रामबाण नुस्खे

यूरिक एसिड की समस्या में सुबह खाली पेट नियमित रूप से एक ग्लास बथुए के पत्तों का जूस पियें। जूस पीने के दो घंटे बाद कुछ ना खाएं। अपने खाने में विटामिन सी युक्त आहारों को शामिल करें। ऐसा करने से यूरिक एसिड हमेशा कण्ट्रोल में रहेगा। दिन भर में कम से कम 2-3 लीटर पानी पीएं। रोजाना 2 से 3 अखरोट का सेवन करें। नियमित रूप से एक सेब खाने से यूरिक एसिड कण्ट्रोल में रहता है।

रवि, 19 जून 2022 - 05:15 PM / by सपना सिन्हा

Tags: URIC ACID, vitamin c, Apple, water

Courtesy: Nari Punjab Kesari

Iphone

फ़ोटो: TechRadar

एपल आईफोन 14 सीरीज़ में मिल सकता है Always on display फीचर

Apple iPhone 14 Series पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बनी हुई है। इस अपकमिंग सीरीज के iPhone 14 Pro मॉडल में Always on display फीचर देखने को मिल सकता है। इससे डिस्प्ले को ऑन किए बिना टाइम, डेट और अन्य जानकारी देख पाएंगे। IPhone 14 प्रो 6 इंच के छोटे LTPO OLED डिस्प्ले के साथ आएगा,जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। iPhone 14 प्रो में लेटेस्ट A16 बायोनिक चिपसेट और 6GB LPDDR5 रैम मिलेगा। 

गुरु, 09 जून 2022 - 07:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Apple, iphone14, Oled, Always on Display

Courtesy: Jagran

Macbook

फ़ोटो: NDTV

Apple ने WWDC 2022 के दौरान लांच किया नया MacBook Air

Apple ने WWDC 2022 के दौरान रीडिजाइंड MacBook Air को पेश किया। 2022 MacBook Air में अब M2 चिप मिलेगा। इसमें 13.6-इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। लेकिन, यहां चारों तरफ पतले बेजल्स भी मिलेंगे। नया लैपटॉप 11mm थिक है। कंपनी ने ये भी दावा किया है कि 2022 Air M2 चिप होने की वजह से पुराने मॉडल से 40 प्रतिशत ज्यादा बेहतर परफॉर्म करता है। नए पावर एडैप्टर से MacBook Air को महज 20 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

मंगल, 07 जून 2022 - 06:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: WWDC, Apple, MacBook, M2

Courtesy: Navbharat Times

Wwdc

फ़ोटो: The Hans India

एपल ने अपने इवेंट WWDC 2022 के डेट की घोषणा की, Macbook Air हो सकता है लांच

एपल का इवेंट WWDC 2022 के डेट ऑफिशियली अनाउंस हो गई है। एप्पल का यह सालाना डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 6 जून को आयोजित किया जाएगा। कंपनी इसमें नए iOS, iPadOS, macOS, tvOS, और watchOS की घोषणा कर सकती है। एप्पल के वर्ल्डवाइड डेवलपर्स इस इवेंट में ऑनलाइन भाग ले सकते हैं। इसके साथ इस ईवेंट में हार्डवेयर अनाउन्स्मेन्ट किए जाएंगे तो MacBook Air 2022 उनका हिस्सा होगा।

सोम, 30 मई 2022 - 04:45 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Apple, WWDC, MacBook, Online

Courtesy: Zee News

Apple Ev

फ़ोटो: Carscoops

Apple की बिना स्टेयरिंग व्हील, फुट पैडल वाली ऑटोमेटिव कार, 2025 तक होगी लांच

Apple ने अपने ऑटौमेटिव कार पर काम शुरू कर दिया है। इस कार में कोई विंडो नहीं होगा साथ ही स्टीयरिंग व्हील, फुट पैडल सहित सभी ड्राइवर नियंत्रण को हटा दिया गया है। Apple अपनी सेल्फ ड्राइविंग कार को साल 2025 में लॉन्च कर सकती है। कंपनी का लक्ष्य एक ऐसा पर्सनल व्हीकल तैयार करना है जो मास मार्केट के लिए हो। Apple ने सॉफ़्टवेयर पर ध्यान देना छोड़कर ऑटोमोटिव इंडस्ट्री पर फोकस करना शुरू कर दिया है।

शुक्र, 20 मई 2022 - 05:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Apple, Car, electric, Automotive, Self Driving

Courtesy: Jagran

Iphone

फ़ोटो: NDTV

Apple iphone 14 की लांच डेट हुई लीक, इस दिन होगी रिलीज

Apple इस साल कई अन्य प्रोडक्ट्स के साथ iPhone 14 सीरीज को लॉन्च करने की पूरी तैयारी में हैं। लीक से पता चलता है कि यह इवेंट 13 सितंबर, 2022 को होने वाली है। इवेंट के दौरान iPhone 14 के अलावा ऐपल AirPods Pro Pro 2 और तीन Apple वॉच को भी लॉन्च कर सकती हैं। हालांकि अभी तक खुद ऐपल ने इस लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है कि सीरीज को कब पेश किया जाएगा।

गुरु, 19 मई 2022 - 08:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Apple, iphone, series, Date Leak, air pods

Courtesy: Navbharat Times

Iphone

फ़ोटो: Wired

एपल जल्द शामिल करेगा टाइप सी पोर्ट, कर रहा है परीक्षण

ऐपल iPhone मॉडल पर USB टाइप-C पोर्ट को शामिल करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, यह परिवर्तन 2023 तक नहीं हो सकता है। वर्तमान में, ऐपल के आईपैड प्रो, आईपैड एयर और आईपैड मिनी USB टाइप-सी कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं। स्मार्टफोन के लिए एक यूनिवर्सल चार्जर लगाने की दिशा में यूरोपीय संघ ने बदलाव पर विचार करने के लिए ऐपल के कदम को सराहा है। इससे इलेक्ट्रॉनिक कचरे पर भी कटौती होगी

रवि, 15 मई 2022 - 05:45 PM / by Pranjal Pandey

Tags: I phone, Apple, iPad, CPort

Courtesy: Jagran