Bajaj Auto

फोटो: Financial Express

बजाज ऑटो बोर्ड ने दी 2,500 करोड़ रुपये के बायबैक कार्यक्रम को मंजूरी

बजाज ऑटो लिमिटेड ने 2,500 करोड़ रुपये तक की कुल राशि के लिए शेयर बायबैक कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है। बजाज निदेशक मंडल ने आज जून 27 को हुई एक बैठक में मौजूदा शेयरधारकों से प्रत्येक 10 रुपये के अंकित मूल्य के साथ पूरी तरह से भुगतान किए गए इक्विटी शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी। हालांकि, बायबैक 4,600 रुपये प्रति इक्विटी शेयर और कुल 2,500 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होगा।

सोम, 27 जून 2022 - 05:10 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Bajaj Auto, announces, 2500 crore, Share, buyback

Courtesy: News 18

EV manufacturing plant

फोटो: Zee Biz

बजाज ऑटो ने पुणे के अक्रूडी में किया नए ईवी प्लांट का उद्घाटन

बजाज ऑटो ने पुणे के अक्रूडी में अपने नवनिर्मित ईवी विनिर्माण संयंत्र के उद्घाटन किया। नए संयंत्र से 750 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है और यह आधा मिलियन वर्ग फुट में फैला है। इसके अलावा, नए संयंत्र से 11,000 लोगों के लिए रोजगार पैदा होने की उम्मीद है। संयंत्र का उद्घाटन जून 10 को स्वर्गीय श्री राहुल बजाज की जयंती पर किया गया था।

शनि, 11 जून 2022 - 03:00 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Bajaj Auto, inaugurated, EV manufacturing plant, Pune

Courtesy: News 24 Online

Bajaj Auto

फोटो: Mint

Hero Motocorp को पछाड़ Bajaj Auto बनी देश की नंबर एक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी

Bajaj Auto नवंबर के महीने में देश में सबसे अधिक मोटरसाइकिल बेचने वाली कंपनी बन गई है। Bajaj ने इस मामले में देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता Hero Motocorp को पछाड़ा है। Bajaj ने नवंबर में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनो मार्केट को मिलाकर 3,38,473 यूनिट्स और Hero ने 3,29,184 यूनिट्स बेची हैं। हालांकि Hero Motocorp मोटरसाइकिल और स्कूटर्स दोनों को मिलाकर बेचने के मामले में अभी भी देश की टॉप कंपनी बनी हुई है।

रवि, 05 दिसम्बर 2021 - 08:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: India, Bajaj Auto, Hero Motorcorp, Most selling

Courtesy: Amar Ujala News

Bajaj Dominar 250 Dual Edition

फोटो: EVO India

बजाज ने डॉमिनार 250 डुअल टोन एडिशन को किया लॉन्च

बजाज डॉमिनार 250 डुअल टोन एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी शुरुआती  कीमत 1,54,176 रुपये रखी गई है। इसमें पहले जैसा ही 248.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर, डीओएचसी इंजन दिया है। बजाज की इस बाइक को रेसिंग रैड, मैट सिल्वर, सिट्रस रश और स्पार्कलिंग ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है। इसके फ्यूल टैंक पर लगे सेंकेडरी डिस्प्ले से समय, गियर पोज़िशन और ट्रिप की जानकारी भी मिलती है।

शनि, 07 अगस्त 2021 - 12:00 PM / by अजहर फारूक

Tags: Bajaj Auto, dominar, new launch, Automobile

Courtesy: NDTV News

New bajaj pulsar could be launch

फोटो: RideApart

जल्द लॉन्च हो सकती बजाज की "पल्सर 250F"

मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी बजाज ऑटो "पल्सर 250F" लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में इसकी कुछ तस्वीरें लीक हुई थी। जिनके अनुसार इसमें सेमी फेयर्ड डिजाइन दिया जा सकता है। इसके फ्रंट में एक सिंगल प्रोजेक्टर फ्रंट हेडलैंप भी दिया जाएगा। इसमें 250cc का सिंगल सिलेंजर मिल इंजन दिया जाएगा जो ऑयल कूलर के साथ आएगा। ये 1.40 रुपये की कीमत पर उपलब्ध हो सकती है। फिलहाल अभी ये साफ नही है कि इसे कब लॉन्च किया जाएगा।

शनि, 31 जुलाई 2021 - 12:31 PM / by अजहर फारूक

Tags: Bajaj Auto, pulsar bike, 250cc, pulsar 250F

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Growth in automobile sector

फ़ोटो: Livemint

जून के महीने में खूब बिकी गाड़ियां, सभी कंपनियों की ग्रोथ रेट में हुआ इज़ाफ़ा

कोरोना के कारण ऑटो सेक्टर में आई गिरावट में अब सुधार देखने को मिल रहा है। मारुति सुजुकी इंडिया ने जून 2021 में 217% की ग्रोथ के साथ 147368 गाड़िया बेची हैं, तो वहीं बजाज ऑटो ने 24%, टाटा मोटर्स ने 59%, एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर ने 12533 यूनिट बेची हैं। इनके अलावा MG मोटर्स ने भी बीते महीने से 3 गुना ज़्यादा यूनिट्स बेची हैं। इन सभी कंपनियों के ये आंकड़े जून 2021 के हैं।

गुरु, 01 जुलाई 2021 - 02:45 PM / by अजहर फारूक

Tags: Maruti Suzuki, MG Hector, Bajaj Auto, Automobile

Courtesy: Dainik Bhaskar

Bajaj Pulsar NS 125

फोटो: Maxabout

भारत में लॉन्च हुई पावरफुल बाइक Pulser NS 125

दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में अपनी नई Pulsar NS 125 लॉन्च कर दी है। बाइक चार कलर वेरिएंट में लॉन्च की गई है। नई बाइक में एयर-कूल्ड DTS-i  मोटर इंजन दिया गया है। इसके अलावा पायलट लैंप, हाई ग्लॉस मेटैलिक पेंट, पेरिमीटर फ्रेम, अलॉय व्हील्स, इनफिनिटी और ट्विन-स्ट्रिप एलईडी टेल लैंप जैसे  दमदार फीचर दिए गए हैं। नई Pulser NS 125 की भारत में 93,690 रुपये रखी है।

बुध, 21 अप्रैल 2021 - 05:15 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Pulsar NS 125, Bajaj Auto, pulsar bike, Automobile

Courtesy: jagran

Bajaj CT110X

फोटो: BikeDekho

भारत में लॉन्च हुई Bajaj की CT110X मोटरसाइकिल

बजाज ने अपनी CT110 का नया अपडेटेड वर्जन CT110X भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की कीमत 55,494 रुपये तय की गई है। CT110X एक वर्ग ट्यूब और इंटीग्रेडेट-डबल-क्रेडल फ्रेम पर आधारित है और इसमें 115 सीसी इंजन, गियरबॉक्स, 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। कंपनी का मानना है कि इस बाइक में बेहतर फीचर्स, ज्यादा राइडिंग कम्फर्ट और ड्यूरेबिलिटी दी गई है। इस बाइक को खास टूटी-फूटी सड़कों पर बेहतर प्रदर्शन के लिए बनाया गया है।

गुरु, 15 अप्रैल 2021 - 08:41 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Bajaj Auto, CT110X, Motorcycle, new launch

Courtesy: Jagran News

Bajaj Chetak

CarAndBike

Bajaj Auto ने शुरू की Chetak Electric Scooter की बुकिंग

बजाज ऑटो ने अपनी पॉपुलर ईवी Chetak Electric Scooter की बुकिंग शुरू कर दी जिसको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर महज 2000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे रिज़र्व कर सकते हैं। इसमें 3kWh का बैटरी पैक लगाया गया है वहीं स्कूटर को 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है जो 95 किमी की रेंज देने में सक्षम है। भारत में इसकी कीमत करीब 1 लाख रुपये रखी गई है।

मंगल, 13 अप्रैल 2021 - 05:02 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Bajaj Auto, Chetak, chetak electric scooter, Electric Vehicles

Courtesy: Jagran

Bajaj pulsar

फोटो: wallpaperSafari

Bajaj Pulser RS200 का 2021 एडिशन हुआ लॉन्च

दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो ने अपनी पॉपुलर 200cc बाइक Bajaj Pulser RS200 का 2021 एडिशन मलेशिया में लॉन्च किया है। मलेशिया के बाद उम्मीद है इसे भारत में भी जल्द लॉन्च किया जाए। भारतीय बाजार में इसके पहले मॉडल की कीमत 1.52 लाख रुपये है। इस बाइक में 199.5 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। बात करें लुक और डिज़ाइन की तो इसको तीन कलर वेरिएंट पर्ल मेटालिक व्हाइट, पेवर ग्रे और बर्नट रेड दिए गए हैं।

रवि, 28 मार्च 2021 - 09:39 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Bajaj Auto, Bike, pulsar RS200, new launch

Courtesy: Live Hindustan