Bike

फ़ोटो: BikeDekho

Atumobile ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Atum Vader को किया लॉन्च

हैदराबाद आधारित इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप Atumobile ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Atum Vader को लॉन्च कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक बाइक 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च की गई है। इस बाइक में 2.4 kWh की लिथियम-आयन बैटरीपैक का इस्तेमाल किया गया है। इसे फुल चार्ज पर 100 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा। इस ई-बाइक की टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

शुक्र, 01 जुलाई 2022 - 03:35 PM / by Pranjal Pandey

Tags: EV, Atumobile, Atum Vader, Bike, Launch

Courtesy: Jagran

Tvs

फ़ोटो: Car&Bike

टीवीएस मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार में नई 2022 Radeon बाइक को किया लॉन्च

टीवीएस मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार में नई 2022 Radeon बाइक को लॉन्च कर दिया है। इसके 110 ES MAG वेरिएंट के लिए 59,925 रुपये कीमत रखी गई है, जबकि DIGI ड्रम डुअल टोन वेरिएंट की कीमत 71,966 रुपये है। बाइक रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर (RTMi) के साथ सेगमेंट में पहली बार रिवर्स एलसीडी क्लस्टर के साथ आती है। इसके अलावा, डिजिटल क्लस्टर में घड़ी, सर्विस इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, की जानकारी जैसी 17 अन्य विशेषताएं भी मिलती हैं।

गुरु, 30 जून 2022 - 05:18 PM / by Pranjal Pandey

Tags: TVS Motor, Real Time Milege, Bike, Launch

Courtesy: Amar ujala

Hero

फ़ोटो: Car&Bike

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई Passion pro XTec बाइक की लॉन्च

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई Passion pro XTec बाइक लॉन्च की दी है। हीरो की ये नई 110cc की सेगमेंट में आएगी। इसकी खास विशेषताओं में से कुछ पर नजर डालें तो इसमें प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक पूर्ण-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एसएमएस और कॉल अलर्ट, एक रीयल-टाइम माइलेज इंडिकेटर, एक लो-फ्यूल इंडिकेटर शामिल हैं। इस बाइक को 74,590 से 78,990 रुपये तक (एक्स शोरूम कीमत) में खरीदा जा सकता है।

रवि, 26 जून 2022 - 05:50 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Hero MotoCorp, Passion Pro Xtech, Launch, 110cc, Bike

Courtesy: Zee News

Ninja

फ़ोटो: Bikewale

कावासाकी ने भारत में नई निंजा 400 मोटरसाइकिल को बीएस 6 इंजन के साथ किया लॉन्च

कावासाकी ने भारत में नई निंजा 400 मोटरसाइकिल को बीएस 6 इंजन के साथ लॉन्च किया है। यह 4.99 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। कंपनी ने इस निंजा 400 में 399 सीसी का इंजन दिया है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक के साथ पैरेलल ट्विन एफआई इंजन है। यह इंजन 10,000 आरपीएम पर 44.3 बीएचपी की पावर और 8000 आरपीएम पर 37 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

शनि, 25 जून 2022 - 05:10 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Kawasaki, Ninja, Bike, Launch, India

Courtesy: Amar ujala

Trident

फ़ोटो: Autocar India

Triumph Motorcycle ने भारत में Trident 660 बाइक को किया लॉन्च

Triumph Motorcycle ने भारत में Trident 660 बाइक को लॉन्च किया है। इस बाइक में 660cc थ्री सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 81PS पावर और 64Nm पीक टॉर्क जेनेरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है जो स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ आता है। बाइक सीट हाइट 805mm है।  यह भारत में कावासाकी Z650 और Honda CB650R जैसे भारत में मिडिलवेट मॉडलों को टक्कर देती है।

गुरु, 23 जून 2022 - 05:35 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Triumph, Triumph Motorcycles, Trident, Bike

Courtesy: News18

Scooter

फ़ोटो: Car&Bike

भारत में इलेक्ट्रिक वीइकल्स की डिमांड रिकार्ड स्तर पर बढ़ी, ओला S1 प्रो रही पहले नंबर पर

भारत में इलेक्ट्रिक वीइकल्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है और ऐसे में साल-दर-साल इलेक्ट्रिक कारों के साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की बिक्री जोर पकड़ रही है। इस मामले में ओला S1 प्रो पहले नंबर पर रही जिसने मई 2022 में 9,225 यूनिट बेचीं। दूसरे नबंर पर ओकिनावा प्राइज प्रो रही जिसने 7,339 यूनिट बेची, तीसरे नबंर पर एथर 450 है जिसने मई में 3,667 यूनिट बेची। चौथे नबंर पर टीवीएस आईक्यूब शामिल है।

शनि, 18 जून 2022 - 06:10 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Ola, electric, Scooter, Bike, Ather, Okinawa

Courtesy: Hindustan

Hunter 350

फ़ोटो: Car&Bike

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को जल्द किया जा सकता है लॉन्च, कंपनी की सबसे किफायती होगी यह बाइक

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। इसकी कीमत भी कम रखी जा सकती है। इस मोटरसाइकिल की भारत की सड़कों पर लंबे समय से टेस्टिंग हो रही है।आगामी हंटर 350 रॉयल एनफील्ड की तीसरी मोटरसाइकिल होगी जो कंपनी के नए जे-सीरीज़ प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक को 1.5 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। ये बाइक, पल्सर 200, टीवीएस अपाचे 160 को टक्कर देगी।

शुक्र, 17 जून 2022 - 07:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Royal Enfield, Hunter, Bike, Launch

Courtesy: News18

Royal Enfield

फ़ोटो: Zigwheels

रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल बिक्री की तुलना में 133 फीसदी की रही वृद्धि

रॉयल एनफील्ड ने मई 2022 में 63,643 मोटरसाइकिलों की बिक्री की सूचना दी है, यह मई 2021 में कंपनी की तरफ से बेची गईं 27,294 मोटरसाइकिलों की बिक्री की तुलना में 133 प्रतिशत की वृद्धि है। बुलेट 350, क्लासिक 350, और मीटिओर 350 ग्राहकों की लगातार पसंद बनी हुई है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनी हुई है। कंपनी ने विदेशी बाजारों में 10,118 इकाइयों के साथ अपनी अब तक की सबसे अधिक मोटरसाइकिलों की बिक्री की।

गुरु, 02 जून 2022 - 08:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Royal Enfield, Bike, Brand, Market, Growth

Courtesy: Amar ujala

Iqube

फ़ोटो: Carandbike

TVS ने तीन वैरिएंट में लांच किया अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube का नया मॉडल लॉन्च किया है। इसे लेकर कंपनी ने पहले से ज्यादा रेंज मिलने और सुरक्षित होने का दावा किया है। TVS iQube, TVS iQube S और TVS iQube ST को कंपनी ने 3 वैरिएंट लॉन्च किए हैं। iQube S वैरिएंट में 100 KM तो ST वैरिएंट 140 KM की रेंज मिलेगी। TVS S वैरिएंट की कीमत 1.08 लाख रुपये है।

मंगल, 24 मई 2022 - 07:45 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Iqube, TVS, Bike, Scooter, electric

Courtesy: GNT Tv

Ktm

फ़ोटो: HT Auto

केटीएम इंडिया ने भारत में लांच की अपनी मोस्ट अवेटेड बाइक RC390

केटीएम इंडिया ने मई 24 को भारत में 2022 RC390 को लॉन्च कर दिया है। इसे पिछले साल ग्लोबल लेवल पर पेश किया गया था। दूसरी जनरेशन की KTM RC390 की कीमत 3,13,922 है। आउटगोइंग मॉडल के मुकाबले में इस सुपरस्पोर्ट बाइक की कीमत लगभग 35,000 रुपए ज्यादा है। इसमें 373 cc सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड BSVI कंप्लेंट लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ DOHC सेटअप दिया गया है।

मंगल, 24 मई 2022 - 06:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: KTM, RC390, Launch, Bike

Courtesy: Amar ujala