Cigarette

फोटो: Healthline

हर सिगरेट पर स्वास्थ्य चेतावनी लिखने वाला पहला देश बना कनाडा

युवाओं को सिगरेट के सेवन से बचाने के लिए कनाडा की सरकार ने बड़ा फैसला किया है। कनाडा की सरकार अब तंबाकू प्रोडक्ट के पैकेट के अलावा हर सिगरेट पर स्वास्थ्य चेतावनी लिखेगी। बता दें कि कनाडा में ये नियम 2023 की दूसरी छमाही में लागू किया जाएगा। ये कदम उठाने वाला कनाडा दुनिया का पहला देश बन गया है। दो दशकों पूर्व कनाडा ने ही तंबाकू प्रोडक्ट्स पर चेतावनी मैसेज और फोटोज छापने की भी शुरुआत की थी।

सोम, 13 जून 2022 - 03:40 PM / by रितिका

Tags: Cigarette, Cigarettes and other Tobacco Products Act, Canada, health care

Courtesy: Zee News

Huawei technologies

फ़ोटो: Notebook check

कनाडा ने Huawei टेक्नोलॉजीज को 5जी नेटवर्क से किया बैन, चीन के खिलाफ कार्यवाही

कनाडा सरकार ने चीन के खिलाफ तकनीकी क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए चीनी कम्पनी Huawei टेक्नोलॉजीज को 5जी नेटवर्क से बैन कर दिया है। अमेरिका इस फैसले के लिए कनाडा पर दबाव बना रहा था। कनाडा का भी मानना था कि कंपनी को 5जी की इजाजत देने से बीजिंग के लिए कनाडाई लोगों की जासूसी करना आसान हो जाएगा। बता दें कि कनाडा से पहले अमेरिका,ऑस्ट्रेलिया,ब्रिटेन और न्यूजीलैंड भी चीनी कम्पनी को 5जी नेटवर्क से बैन कर चुके है।

शुक्र, 20 मई 2022 - 04:15 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Huawei, Canada, Chinese

Courtesy: Zeenews

Pm modi

फ़ोटो: Zeenews.in

कनाडा में सरदार पटेल की मूर्ति का हुआ अनावरण, पीएम मोदी ने किया जनता को संबोधित

कनाडा के मरखम में सनातन मंदिर सांस्कृतिक केंद्र में मई 1 के दिन सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल रूप से जुड़े। पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, भारतीय दुनिया में कहीं भी रहे, कितनी ही पीढ़ियों तक रहे, उसकी भारतीयता, उसकी भारत के प्रति निष्ठा लेश मात्र भी कम नहीं होती है। वहीं,पीएम ने यह भी कहा कि भारतीय लोग वसुधैव कुटुंबकम् में विश्वास रखते है।

सोम, 02 मई 2022 - 01:25 PM / by आकाश तिवारी

Tags: PM Modi, Sardar Patel, Canada

Courtesy: Amar ujala

pm modi

फोटो: Mint

कुछ ही समय में कनाडा में मरखम कार्यक्रम को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई एक को ट्वीट कर जानकारी दी कि वो शाम नौ बजे कनाडा के मरखम में एक कार्यक्रम में हिस्सा लूंगा। यहां सनातन मंदिर सांस्कृतिक केंद्र में सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। उन्होंने इसे भारत के साथ सांस्कृतिक संबंधों को गहरा करने का एक महान और ऐतिहासिक पल बताया है। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी मई दो को तीन देशों की विदेश यात्रा पर जा रहे हैं।

रवि, 01 मई 2022 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: PM Narendra Modi, Canada, Twitter

Courtesy: TV9Hindi

covid vaccine

फोटोः Getty image

कोव‍िड-19 को मात देने के लिए पौधे से तैयार हुई वैक्सीन को मिली मंजूरी: कनाडा

बायोफार्मा कंपनी और ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन द्वारा निर्मित कोविफेन्ज वैक्सीन दुनिया की पहली ऐसी वैक्सीन है जो पौधों पर आधारित प्रोटीन का उपयोग कर बनाई गई है, जिसे कनाडा में उपयोग की अनुमति मिली है। ये वैक्सीन ऐसे कणों को उत्पन्न करता है जो वायरल रोगजनक से मिलते जुलते हैं, जिसके आधार पर शरीर प्रतिरक्षा का निर्माण करता है। हेल्थ कनाडा का कहना है कि अभी टीके की प्रभावशीलता की पुष्टि नहीं हुई है। इसके लिए अभी अध्ययन जारी है।

सोम, 28 फ़रवरी 2022 - 06:10 PM / by Abhishek Kumar

Tags: Covid-19, Covid-19 Vaccine, Canada

Courtesy: Times Now

Canada College Closed

फोटो: MSN

कनाडा में 3 कॉलेज बंद होने से मुसीबत में पड़े भारतीय छात्र

कनाडा में तीन कॉलेजों के दिवालिया होने के बाद उन्हें बंद करना पड़ा। बंद हुए कॉलेजें में एम कॉलेज एच मॉन्ट्रियल, शेरब्रुक में सीईडी कॉलेज और लॉन्ग्यूइल में सीसीएसक्यू कॉलेज शामिल हैं। इस फैसले से करीब ऑनलाइन कक्षाएं लेने वाले 700 से अधिक छात्रों समेत तीन हजार से अधिक भारतीय छात्रों के सामने बड़ी समस्या पैदा हो गई। तीनों कॉलेज ने कोरोना महामारी हुए नुकसान को जिम्मेदार ठहराया है। जिस कारण भारतीय छात्रों ने ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग से संपर्क… read-more

रवि, 20 फ़रवरी 2022 - 09:40 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Canada, colleges, closed, Indian students, trouble

Courtesy: Aaj Tak

Justin Trudeau

फोटो: Punjab Kesari

पीएम जस्टिन ट्रूडो ने लागू किया आपातकाल : कनाडा

कनाडा में कोविड 19 प्रतिबंधों को हटाने की मांग को लेकर चलाए जा रहे प्रदर्शन को रोकने के लिए प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आपातकाल लागू कर दिया है। जस्टिन ट्रूडो ने फरवरी 14 को कहा कि इसे काफी मुश्किल समय में लागू किया जाता है। प्रदर्शनों से इकॉनोमी और जनता की सुरक्षा पर खतरा मंडराने लगा है। इसे समाप्त करने के लिए लागू किया जा रहा है। जोखिम युक्त गतिविधियों को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता।

मंगल, 15 फ़रवरी 2022 - 08:56 AM / by रितिका

Tags: Justin Trudeau, Canada, emergency

Courtesy: ABP Live

Real Estate

फोटो: ET Realty

कुछ ही सालों में चार करोड़ से 120 करोड़ हुई संपत्ति

कनाडा की लिंडा बायटिकी नाम की लड़की ने चार वर्ष पूर्व चार करोड़ रुपये की पूंजी के साथ रियल एस्टेट कारोबार की शुरुआत की, जिसे बढ़ाकर उसने अब 120 करोड़ का कर दिया है। वर्तमान में उसके पास लगभग 180 फ्लैट्स है, जो किराए पर दिए हुए है। महिला ने अपने कारोबार के संबंध में टिकटॉक पर जानकारी दी है। उन्होंने अपने मूल मंत्री का जानकारी देते हुए कहा कि Buy, Renovate, Rent, Refinance, Repeat के जरिए सफलता हासिल की है।

मंगल, 28 दिसम्बर 2021 - 08:15 PM / by रितिका

Tags: Canada, Real Estate, property

Courtesy: abp news

Beijing Olymipcs 2022

फोटो: NDTV

बीजिंग विंटर ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार करेगा कनाडा

कनाडा ने बीजिंग में होने वाले विंटर ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार करने का फैसला किया है। इसी के कनाडा बीजिंग ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार करने वाला चौथा देश बन गया है। इससे पहले अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन भी इसके राजनयिक बहिष्कार की घोषणा कर चुके हैं। हालांकि इसका असर खिलाड़ियों पर नहीं पड़ेगा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि चीन में लगातार मानवाधिकार उल्लंघन के कारण हम ऐसा कर रहे हैं, इससे चीन को आश्चर्य नहीं होना चाहिए।  

शुक्र, 10 दिसम्बर 2021 - 12:30 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Beijing Winter Olympics, Canada, America, World

Courtesy: DNA India

maa annapurna

फोटोः Punjab kesari

भारत सरकार को सौंपी गयी 100 वर्ष पहले चुराई हुई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति

भारत सरकार को 100 वर्ष पहले चुराई हुई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति को नवंबर 11 को वापस सौंपा गया है। अब इस मूर्ति की स्थापना नवंबर 15 को काशी विश्वनाथ मंदिर में की जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मूर्ति 18वीं शताब्दी की है, जो 1913 में काशी के एक घाट से चुराई गयी थी। इसके बाद यह कनाडा के मैकेंजी आर्ट गैलरी में रेजिना विश्वविद्यालय के संग्रह का भाग बन गयी।

गुरु, 11 नवंबर 2021 - 05:35 PM / by Surbhi Shaw

Tags: maa annapurna, idol stolen, Canada, UP government

Courtesy: News Nationtv