Mercedes Benz

फ़ोटो: Carwale

मर्सिडीज-बेंज दस लाख पुराने वाहनों को ले रही है वापस

जर्मन कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ब्रेकिंग सिस्टम के साथ संभावित समस्या के कारण दुनिया भर में लगभग दस लाख पुराने वाहनों को वापस ले रही है। KBA के एक बयान में कहा गया है कि SUV सीरीज़ ML और GL और R-क्लास लक्ज़री मिनीवैन की 2004 और 2015 के बीच निर्मित कारों को वापस लिया जा रहा है। KBA ने बताया कि दुनिया भर में 993,407 वाहनों को वापस लिया जा रहा है, जिसमें लगभग 70,000 जर्मनी से हैं।

सोम, 13 जून 2022 - 04:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Jermany, Car, Mercedes, SUV

Courtesy: Amar ujala

Solar

फ़ोटो: NDTV

नीदरलैंड की एक इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी ने पेश की पहली सोलर कार

नीदरलैंड की एक इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी लाइट ईयर ने अपनी ऐसी इलेक्ट्रिक कार बनायी है जिसे बिजली और सोलर एनर्जी का इस्तेमाल करके चार्ज किया जा सकेगा। कंपनी ने इस कार को Light Year Zero के नाम से पेश किया है। इस कार में कंपनी ने 60kWh क्षमता वाले बड़े बैटरी का इस्तेमाल किया है। इस कार का इंजन 174bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। इस कार का आप सिंगल चार्ज में 625 किलोमीटर तक चला सकते हैं।

सोम, 13 जून 2022 - 03:10 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Solar Car, auto, Car, Light Year Zero

Courtesy: Jansatta

Ev6

फ़ोटो: Northeast Now

Kia ने अपनी इलेक्ट्रिक कार EV6 को भारत में किया लांच, 528 किमी की रेंज

Kia ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है। इसे दो वेरिएंट-GT और GT-लाइन में पेश किया गया है। वहीं, बैटरी रेंज के मामले में इसमें 528kms का जबरदस्त रेंज मिलता है। Kia EV6 की केवल 100 यूनिट्स को भारत में लाया जा रहा है, लेकिन लॉन्च होने से पहले ही इसकी सारी 100 यूनिट्स बिक चुकी हैं। Kia EV6 को 59.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं, इसके ऑल व्हील ड्राइव मॉडल की कीमत 64.95 लाख रुपये हैं।

गुरु, 02 जून 2022 - 06:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Kia, electric, EV6, Car

Courtesy: Navbharat Times

Apple Ev

फ़ोटो: Carscoops

Apple की बिना स्टेयरिंग व्हील, फुट पैडल वाली ऑटोमेटिव कार, 2025 तक होगी लांच

Apple ने अपने ऑटौमेटिव कार पर काम शुरू कर दिया है। इस कार में कोई विंडो नहीं होगा साथ ही स्टीयरिंग व्हील, फुट पैडल सहित सभी ड्राइवर नियंत्रण को हटा दिया गया है। Apple अपनी सेल्फ ड्राइविंग कार को साल 2025 में लॉन्च कर सकती है। कंपनी का लक्ष्य एक ऐसा पर्सनल व्हीकल तैयार करना है जो मास मार्केट के लिए हो। Apple ने सॉफ़्टवेयर पर ध्यान देना छोड़कर ऑटोमोटिव इंडस्ट्री पर फोकस करना शुरू कर दिया है।

शुक्र, 20 मई 2022 - 05:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Apple, Car, electric, Automotive, Self Driving

Courtesy: Jagran

Tata nano Ev

फ़ोटो: Gaadiwaadi

टाटा नैनो ईवी पर चल रहा है काम, जल्द मिल सकती है टाटा के ओर से सौगात

नैनो का इलेक्ट्रिक (Tata Nano Electric) अवतार भारतीय सड़कों पर रफ्तार भरने के लिए पूरी तरीके से तैयार है। यह सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है क्योंकि इसे ₹3 लाख से कम में लांच किया जा सकता है। टाटा द्वारा स्थापित एलेट्रा ईव ने कस्टम निर्मित 72 वीं टाटा नैनो इलेक्ट्रिक को रतन टाटा को प्रस्तुत किया था। इलेक्ट्रा टीवी अभी तक टाटा नैनो के इलेक्ट्रिक वर्जन पर ही काम कर रही है। इसे NEO EV कहा जा सकता है।

सोम, 16 मई 2022 - 06:45 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Tata Nano, EV, electric, Car, Launch

Courtesy: Times Bull

Apple car

फ़ोटो: Hindustan Times

एपल की टाईटन कार मोबाइल के वाइस कमांड से पकड़ेगी रफ्तार

दिग्गज आईफोन निर्माता कंपनी ऐप्पल अपनी सेल्फ-ड्राइविंग इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है। ऐप्पल ने इस प्रोजेक्ट को टाइटन नाम दिया है। इस कार में सिरी- Siri वॉयस कमांड सिस्टम मिलेगा, इसके बाद आईफोन की सिरी वॉयस कमांड से इस कार को चलाया जा सकता हैं। बता दें कि ऐप्पल ने अपनी इलेक्ट्रिक कार के लिए ऑटोपायलट चिप विकसित करने के लिए दक्षिण कोरियाई कंपनी के साथ समझौता किया है।

मंगल, 10 मई 2022 - 05:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Apple, titan, Car, electric

Courtesy: Abp Live

Tata Nexon

फ़ोटो: News Nation

टाटा की नई नेक्सान ईवी चलेगी सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर

टाटा अपने अपडेटेड नेक्सान ईवी 2022 को जल्द लॉन्च करने जा रहा है। इसमें 40kWh का बैटरी पैक देखने को मिलेगा, जिसकी सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 400 किलोमीटर तक की हो सकती है। मौजूदा नेक्सॉन ईवी में 30.2kWh तक के बैटरी पैक लगे हैं और इसकी रेंज 312km तक की है। नई टाटा नेक्सॉन ईवी में 6.6kW का एसी चार्जर लगा होगा, जिससे इस कार को घर पर भी कम समय में चार्ज कर सकेंगे।

गुरु, 28 अप्रैल 2022 - 06:33 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Tata Nexon, electric, Car. Range, Car

Courtesy: Navbharat Times

Nissan Datsun

फोटो: Times of India

Nissan Motor India ने लिया अपने ब्रांड Datsun को भारत से समेटने का निर्णय

जापानी कंपनी Nissan ने भारतीय बाज़ार से अपने ब्रांड Datsun को समेटने का निर्णय लिया है। इससे पहले ही कंपनी ने Datsun के दो अन्य माॅडल का प्रोडक्शन भी बंद कर दिया था। Datsun की Go, Go+, और Ready-Go की सस्ती कारें अब भारत में दौड़ती नहीं दिखाई देंगी। Nissan Motors India  का कहना है कि जब तक इन कारों का स्टाॅॅक है तब तक इनकी बिक्री चलती रहेगी और जिनके पास Datsun की कारे हैं उन्हें सर्विस मिलती रहेगी। 

गुरु, 21 अप्रैल 2022 - 02:01 PM / by Varun Sharma

Tags: Nissan, Datsun, India, Car

Courtesy: Aajtak News

Car

फोटो: CarWale

चिप संकट की वजह से ऑटोमोबाइल सेक्टर में कारो की बिक्री पर असर

कोरोना काल के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में आये चिप संकट का दौर अभी भी जारी है। इससे देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की नवंबर महीने में बिक्री 9 फीसदी गिर गई। इसी वजह से बीते महीने में maruti ने सिर्फ 1,39,184 कार बेची है। इसी तरह हुंडई की बिक्री 21 फीसदी गिर गयी है, सिर्फ टाटा मोटर्स पर इसका असर देखने को नही मिला। हालांकि बजाज ऑटो की दोपहिया की बिक्री भी 12 फीसदी गिरी है।

शुक्र, 03 दिसम्बर 2021 - 02:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: Automobile, Car, India, Maruti Suzuki

Courtesy: Amar Ujala News

Maruti Suzuki Celerio

फोटो: RushLane

शुरू हुई मारुति सुजुकी सेलेरियो के नए मॉडल की बुकिंग

भारत की सबसे ज़्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी नई कार मारुति सुजुकी सेलेरियो की बुकिंग नवंबर दो से 11,000 रुपये में शुरू कर दी है। कंपनी ने दावा किया है कि नई सेलेरियो में नेक्स्ट जेनरेशन के-सीरीज डुअल-जेट, डुअल वीवीटी इंजन मिलेगा। साथ ही इसमें माइलेज बढ़ाने के लिए आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर दिया गया है। इस बार सेलेरियो कई सारे नए बदलाव के साथ लॉन्च होने वाली है।

बुध, 03 नवंबर 2021 - 05:15 PM / by अजहर फारूक

Tags: Maruti Suzuki, celerio, dual vvt engine, Car

Courtesy: Amar Ujala