Maruti Suzuki

फोटो: Motoroids

मारुति सुजुकी जल्द ही लॉन्च करेगी अपनी कारों का सीएनजी वेरिएंट

भारत की जानी-मानी कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी पॉपुलर कारों का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। जिसमें मारुति की सुजुकी स्विफ्ट और डिजायर के इस नए वेरिएंट में सीएनजी किट के साथ 1.2 लीटर Dualjet K12C पेट्रोल इंजन होगा। वही विटारा ब्रेजा में 1.5 लिटर K15 नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और चार स्पीड टॉप कनवर्टर होगा। बात करें जैन सेलेरियो की तो इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे अन्य नए फीचर्स होंगे।

शनि, 14 अगस्त 2021 - 09:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Maruti Suzuki, CNG, Automobile, Vitara Brezza, Four-Wheelers

Courtesy: Zee News Hindi

CNG and Fire Extinguishers sold as Oxygen Cylinder

फोटो: India Today

ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर सीएनजी सिलेंडर बेचने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर सीएनजी सिलेंडर बेच रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह युवक कबाड़ से 1500 रुपये में सीएनजी सिलेंडर खरीदकर उसे ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर दस हज़ार में बेच रहा था। पुलिस ने मोबाइल नंबर से लोकेशन ट्रैक करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल अभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी की पहचान यमुना खादर निवासी मो. शकील के रूप में की गई है।

बुध, 26 मई 2021 - 04:40 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: CNG, oxygen cylinders, Portable Oxygen Cylinder, arrested

Courtesy: Punjab Kesari

Tata Tiago CNG will launch soon

फोटो: Autox

भारत में जल्द लाँन्च होगी टाटा टिआगो सीएनजी: रिपोर्ट

टाटा मोटर्स भारत में पॉपुलर हैचबैक टाटा टिआगो का सीएनजी अवतार लॉन्च कर सकती है। टिआगो सीएनजी मॉडल के डिजाइन में बदलाव नहीं किया जाएगा। कार में ट्राई ऐरो थीम ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एलई़़डी, फॉग लैम्प, शार्क फिन एंटेना और एलईडी टेल लाइट्स जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे। इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 86 पीएस की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है। इसकी कीमत 4 से 6 लाख हो सकती है।

बुध, 12 मई 2021 - 09:17 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: TATA Motors, LED, CNG, New feature

Courtesy: Dainik Jagran

India's First CNG Tractor

फोटोः MPC News

आज लॉन्च होगा देश का पहला CNG से चलने वाला ट्रैक्टर

देश के किसानों की आय बढ़ाने में मदद करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी फरवरी 12 को भारत का पहला CNG से चलने वाला ट्रैक्टर लॉन्च करने जा रहे है। यह ट्रेक्टर रोमैट टेक्नो सोल्यूशन्स और टोमासेटो एकाइल इंडिया द्वारा मिलकर बनाया गया है, जो डीज़ल इंजन ट्रैक्टर की तुलना में 70% कम उत्सर्जन करता है और समान पावर के साथ ज़्यादा माइलेज देता है। मंत्रालय ने कहा कि "इससे ग्रामीण भारत में रोज़गार बढ़ेंगे तथा हर साल किसानों के ईंधन… read-more

शुक्र, 12 फ़रवरी 2021 - 12:51 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: CNG Tractor, CNG, Farmers, Nitin Gadkari

Courtesy: Dainik Bhaskar