फोटो: TOI
ब्लू लाइट से आंखे हो रही खराब, स्कीन पर भी पड़ रहा बुरा प्रभाव
ब्लू लाइट जो हमें डिजिटल यंत्रों द्वारा मिलती है, से भी खतरा है। यह हमारी स्किन की बहुत अधिक नुकसान पहुंचा सकती है और आपको इसके नुकसानों के बारे में जानना बहुत आवश्यक होता है। रिसर्च को पहले मक्खियों पर किया गया इसके लिए उन्हें अंधेरे में रखा गया उसके बाद एलईडी की ब्लू लाइट के संपर्क में लाया गया। रिसर्च के अनुसार ब्लू लाइट न सिर्फ मक्खियों की आखों पर बुरा प्रभाव ड़ाल रही थी, वल्कि उनकी स्किन के सेल्स को भी खराब कर रही थी।
Tags: Blue light, Digital, research, LED
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Cartoq
ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी नई कार का टीजर किया जारी, अगस्त 15 को होगा लॉन्च
ओला इलेक्ट्रिक बहुत जल्द मार्केट में बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है जिसका नया टीजर कंपनी ने जारी कर दिया है। ओला इलेक्ट्रिक द्वारा जारी टीजर में नई EV का चेहरा देखने को मिला है जिसमें एलईडी डीआरएल दिखा है जो एक लाइटबार से जुड़ा हुआ है। ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ये जानकारी भी दी है कि नई इलेक्ट्रिक कार को भारत में 15 अगस्त 2022 को लॉन्च किया जाएगा।
Tags: ola electric, Market, EV, LED, DRL
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Autox
भारत में जल्द लाँन्च होगी टाटा टिआगो सीएनजी: रिपोर्ट
टाटा मोटर्स भारत में पॉपुलर हैचबैक टाटा टिआगो का सीएनजी अवतार लॉन्च कर सकती है। टिआगो सीएनजी मॉडल के डिजाइन में बदलाव नहीं किया जाएगा। कार में ट्राई ऐरो थीम ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एलई़़डी, फॉग लैम्प, शार्क फिन एंटेना और एलईडी टेल लाइट्स जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे। इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 86 पीएस की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है। इसकी कीमत 4 से 6 लाख हो सकती है।
Tags: TATA Motors, LED, CNG, New feature
Courtesy: Dainik Jagran