Delta Variant

फोटो: WWMT

वियतनाम में पाया गया भारत में सबसे पहले मिला कोरोना वायरस वेरिएंट का डेल्टा स्ट्रेन

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक वियतनाम में मिला कोरोना का हाइब्रिड स्ट्रेन जिसे भारत और ब्रिटेन में पाए गए वेरिएंट का मिश्रण बताया जा रहा था, असल में भारत में मिला कोरोना वायरस का ही डेल्टा स्ट्रेन है। इस नए स्ट्रेन को डेल्टा वेरिएंट कहा जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक भारत, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में मिले कोरोना वायरस स्ट्रेन अधिक खतरनाक हैं। कोविड वेरिएंट बी.1.617 सबसे पहले भारत में पाया गया था।

गुरु, 03 जून 2021 - 08:40 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Vietnam, Delta, Covid Strain, Coronavirus

Courtesy: Jagran News

Coronavirus

फोटो: Al Jazeera

कोरोना के नए नेपाल वेरिएंट के आगे बेअसर हो रही हैं वैक्सीन

कोरोना वायरस का नया नेपाल वेरिएंट पूरे यूरोप में फैल चुका है। खबरों के मुताबिक इस नए वेरिएंट पर वैक्सीन का भी कोई असर नहीं होता। हालांकि एसएजीई विशेषज्ञों के सदस्य ने बताया कि इससे चिंतित होने की जरूरत नहीं है। वायरस अपना स्वरूप बार-बार बदलता रहता है, इसीलिए वैक्सीनेशन पर ध्यान देने की जरूरत है। बता दें, यूरोप एक ग्रीन लिस्ट तैयार कर रहा है जिसमें जहां छुट्टियां मनाने वाले बिना क्वारंटाइन में गए यात्रा कर सकते हैं।

गुरु, 03 जून 2021 - 03:01 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Europe, Covid Strain, nepal variant, Coronavirus

Courtesy: IndiaTv

Unpredictable covid strain

फोटो: Time Magazine

अहमदाबाद में कोविड के मरीज़ों में देखे गए नए म्यूटेंट स्ट्रेन से डॉक्टर चिंतित 

अहमदाबाद में कोविड के मरीज़ों को ‘ग्राउंड ग्लास ओपैसिटी’, फेफड़ों में क्षति से अचानक निमोनाइटिस हो जाने की शिकायतें आ रही हैं। कोरोना वायरस के इस नए अप्रत्याशित स्ट्रेन को देखकर डॉक्टर्स भी चिंतित हैं। डॉक्टर्स के अनुसार यह नया म्यूटेंट स्ट्रेन मरीज़ों को ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर्स की ओर ले जा रही है। वहीं अहमदाबाद नगर निगम के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने इससे इनकार करते हुए ऐसे किसी रुझान से इनकार किया है।

शुक्र, 16 अप्रैल 2021 - 08:53 PM / by Shruti

Tags: Covid-19, Patients, Ahmedabad, Doctors, Covid Strain

Courtesy: The Print News