Vaccination

फोटो: Times Now News

सभी स्टाफ को अक्टूबर 15 तक लगेगा टीका, बिना वैक्सीन के शिक्षकों को अनुमति नहीं: दिल्ली

दिल्ली में सरकार द्वारा स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोला गया। कोरोना से सुरक्षा के मद्देनज़र शिक्षा निदेशालय, दिल्ली ने स्कूल स्टाफ के टीकाकरण के लिए नए आदेश जारी किए हैं। शिक्षा निदेशालय ने अपने हालिया आदेशों में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि सभी शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारी जो अक्टूबर 15, 2021 तक टीकाकरण नहीं करवाएंगे, उन्हें स्कूल परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

गुरु, 30 सितंबर 2021 - 11:50 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Covid-19, delhi schools, Vaccination

Courtesy: Amarujala News

schools reopen

फोटोः Hindustan Times

दिवाली के बाद खुलेंगे कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए स्कूल

डीडीएमए के अधिकारियों के अनुसार दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में सितंबर 29 को बैठक का आयोजन हुआ। इसमें निर्णय लिया गया कि कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल दिवाली के बाद खोले जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक आने वाले पर्व जैसे दुर्गा पूजा, दशहरा के कारण सोशल डिस्टेसिंग और मास्क लगाना अनिवार्य होगा। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को कोरोना के नियमों को सख्ती से लागू करने के निर्देश मिले हैं।

बुध, 29 सितंबर 2021 - 06:15 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Schools, junior classes, delhi schools, DDMA, lt governer

Delhi schools to reopen soon

फोटो: One India

दिल्ली में जल्द खुलेंगे स्कूल, एक्सपर्ट कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट

दिल्ली में स्कूल खोलने को लेकर सरकार की एक्सपर्ट कमेटी ने अगस्त 25 को दिल्ली सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट के आधार पर राजधानी में जल्द स्कूल खुलने की संभावना जताई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कमेटी ने सिफारिश की है कि दिल्ली में पहले 9-12 की कक्षाएं शुरु हो, फिर 6-8 तक और अंत में 1-5 तक के छात्रों के स्कूल शुरु होने चाहिए। हालांकि रिपोर्ट की सिफारिशों पर डीडीएमए की बैठक के बाद फैसला होगा।

बुध, 25 अगस्त 2021 - 01:20 PM / by रितिका

Tags: Delhi Government, delhi schools, Coronavirus Pandemic, Delhi Corona

Courtesy: Aaj Tak News

Arvind Kejriwal

फोटो: Financial Express

देशभक्ति कार्यक्रम के जरिए बच्चों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाएगी दिल्ली सरकार

75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में देशभक्ति का पाठ पढ़ाए जाने की घोषणा की है। सरकार स्कूलों में शहीद भगत सिंह के जन्मदिन सितंबर 27 पर देशभक्ति पाठ्यक्रम लॉन्च करने जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगत सिंह का जीवन प्रेरणा से भरा हुआ है। इसलिए इस पाठ्यक्रम से बच्चों में देशभक्ति की भावना जगाई जाएगी। अभिभावकों को भी छात्रों के साथ मिलकर इस पर चर्चा करनी होगी।

रवि, 15 अगस्त 2021 - 04:20 PM / by रितिका

Tags: Delhi Government, Independence Day, Bhagat Singh, delhi schools

Courtesy: Aaj Tak News

Delhi CM

फोटो: Nai Duniya

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मिलेगी इंटरनेशनल लेवल की एजुकेशन

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली शिक्षा बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय शिक्षा बोर्ड के साथ अहम करार किया है। इससे दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधार सकेगा मुख्यमंत्री ने कहा कि इस करार से दिल्ली के सभी स्कूलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा मिल पाएगी, स्कूलों के टीचर्स को ट्रेनिंग विदेशों से आए एक्सपर्ट देंगे। अभी इस पहल से दिल्ली सरकार के 30 स्कूलों को जोड़ा जाएगा।

बुध, 11 अगस्त 2021 - 09:00 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Delhi CM, Delhi Government, Education, delhi schools, Delhi Board of School Education

Courtesy: Zee News Hindi

Students

फोटो: DNA india

दिल्ली: रद्द हुई 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बयान देते हुए बताया कि दिल्ली के स्कूलों में 9वीं और 11वीं कक्षाओं की परीक्षाएं रद्द कर दी गयी हैं। उन्होंने बताया कि इन दोनो कक्षाओं के छात्रों का मूल्यांकन 10वीं में अपनाये जाने वाले मापदंडों से ही किया जायेगा। 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए CBSE जून 1 तक कोरोना स्थिति की समीक्षा करेगा और उसके निर्णय लेगा।

शुक्र, 16 अप्रैल 2021 - 08:03 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: delhi schools, government schools, Coronavirus, Exams cancelled

Courtesy: Live Hindustan