Diabetes

फोटो : BBC

डायबिटीज के मरीज कोरोना संक्रमण से ऐसे कर सकते हैं बचाव

कोरोना संक्रमण से बचने का सबसे आसान तरीका है कि इससे बचाव के तरीके अपनाने में कोताही न बरती जाए। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जरुरी है कि डायबिटीज के मरीज हाथों की स्वच्छता का पालन करते रहें। घर से बाहर निकलने पर सतह को छूने से बचें। दूषित दरवाजे और हैंडल को सैनेटाइज करें। बिना  हाथ धोए आंखे, नाक, मुंह छूने से बचें। नियमित नींद लें, व्यायाम करें। हेल्दी डाइट लें और खुद को हाइड्रेट करते रहें।

मंगल, 13 जुलाई 2021 - 04:01 PM / by रितिका

Tags: Diabetes, Coronavirus, Coronavirus Pandemic, coronavirus outbreak

Courtesy: Aajtak

Sugar Level

फोटो: YaleNews - Yale University

शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने पर नज़र आते हैं ये लक्षण

शरीर में हाई ब्लड शुगर लेवल होने के कारण स्वास्थ्य पर बुरा सर पड़ता है, इसलिए इसे नियंत्रित रखना बेहद आवश्यक होता है। शुगर लेवल बढ़ने पर कुछ लक्षण नज़र आने लगते हैं, जैसे बार-बार पेशाब आना महसूस होना, बार-बार प्यास लगना,कमजोरी महसूस होना, शरीर के कुछ हिस्सों में सुन्नता महसूस होना आदि। अगर आपके शरीर में भी ये लक्षण नज़र आ रहे हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर को कंसल्ट करना अति आवश्यक है।

रवि, 14 फ़रवरी 2021 - 02:19 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: blood sugar, Diabetes, health care, Lifestyle tips

Courtesy: Jansatta News

Smart Contact Lenses

फोटो: Aao.Org

स्मार्ट कांटेक्ट लेंस - आँखों के साथ मधुमेह, हृदय रोग औऱ स्ट्रोक में भी मददगार

ब्रिटेन, अमेरिका और चीन के शोधकर्ताओं ने मिलकर एक नए स्मार्ट कॉन्टेक्ट लेंस बनाए हैं, जो आंखों की रोशनी में तो इजाफा करेंगे ही, साथ ही मधुमेह, हृदय रोग औऱ स्ट्रोक जैसी स्थितियों की निगरानी भी करेगा। शोधकर्ताओं का दावा है कि इसमें एक मेश सेंसर लेयर फिट है जो लाइट, तापमान और यहां तक की आंसुओं ग्लूकोज के स्तर को माप सकता है। यह लेंस को पहनने वाले की दृष्टि या झपकी लेने की क्षमता को प्रभावित नहीं करता है। 

मंगल, 09 फ़रवरी 2021 - 06:29 PM / by Shruti

Tags: Smart Contact Lenses, Diabetes, Heart Diseases

Courtesy: Hindustan News

sugar level

फोटो: medical news today

डायबिटीज को कंट्रोल में रखने के लिए ज़रूर करें ये काम

अपने शुगर लेवल को कण्ट्रोल में रखने के लिए नियमित रूप से तुलसी की पत्त‍ियों का सेवन करें। रोज़ाना दालचीनी का सेवन करने से भी शुगर लेवल कण्ट्रोल में रहता है। नियमित रूप से ग्रीन टी पियें। सहजन की पत्त‍ियों का रस पीने से भी शुगर लेवल कण्ट्रोल में रहता है। जामुन के बीज को सुखाकर पीस लें।  रोज़ाना सुबह खाली पेट में एक चम्मच जामुन के बीज के पाउडर के साथ एक ग्लॉस गर्म पानी पियें। ऐसा करने से आपका शुगर लेवल कंट्रोल में रहेगा।

रवि, 10 जनवरी 2021 - 01:58 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Diabetes, basil leaves, green tea

Courtesy: panjab kesari

diabetes

फोटो: amezon in

स्किन से जुड़ी ये समस्याएं देती है डायबिटीज का संकेत

अगर कभी आपकी त्वचा पर छोटे छोटे दाने निकल आए तो इन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह डायबिटीज होने का संकेत हो सकते हैं। त्वचा पर होने वाले इन दानो को नैक्रोबायोसिस लिपॉइडिका कहा जाता है। समय बीतने के साथ यह दाने पीले, लाल या भूरे धब्बों में बदल जाते हैं और इनमें हल्की खुजली और दर्द भी होने लगता है। अगर आपकी त्वचा पर भी ऐसे ही धब्बे नजर आ रहे हैं तो जल्द से जल्द अपना ब्लड शुगर टेस्ट करवाएं।

रवि, 08 नवंबर 2020 - 07:02 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Diabetes, Healthcare, itching

Courtesy: newstrack