फोटो: India TV News
बिहार सरकार ने दिया योजना के तहत निर्मित घरों पर एमएमजीएवाई लोगो प्रदर्शित करने का आदेश
बिहार सरकार ने एक आदेश जारी कर निर्देश दिया है कि योजना के तहत बनने वाले सभी घरों पर मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना (एमएमजीएनवाई) का लोगो प्रदर्शित किया जाए। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि लोगो को घर के सामने किसी प्रमुख स्थान जैसे मुख्य द्वार या छत पर प्रदर्शित किया जाना चाहिए। आदेश में कहा गया है कि योजना के बारे में जागरूकता पैदा करने करने के लिए लोगो का प्रदर्शन आवश्यक है।
Tags: Bihar goverment, Orders, Display, mmgay logo, Houses, built under scheme
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Aajtak
75वां स्वतंत्रता दिवस: सरकार रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों पर आयोजित करेगी 'विभाजन की भयावहता' पर प्रदर्शनियां
सरकार अगस्त 10 से अगस्त 14 के बीच रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों और मॉल जैसे प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर "विभाजन की भयावहता" पर प्रदर्शनियों का आयोजन करेगी। संस्कृति मंत्रालय ने अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए रेल मंत्रालय को स्टेशन परिसर में ऐसी प्रदर्शनियां आयोजित करने के लिए पत्र लिखा है। मंत्रालय ने यह भी सलाह दी है कि ''प्रदर्शनी के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं।''
Tags: 75th Independence Day, horrors of partition exhibitions, Display, railway stations
Courtesy: India TV
फोटो: Granthshala India
Pebble ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Pebble Spark को किया लॉन्च
Pebble ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Pebble Spark को लॉन्च कर दिया है। Pebble Spark में 1.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। Pebble Spark में 180mAh की बैटरी है जिसे लेकर पांच दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। इसका स्टैंडबाय 15 दिनों का है। Pebble Spark में ब्लूटूथ कॉलिंग दी गई है। इसकी कीमत 1999 रुपये निर्धारित की गई है।
Tags: Pebble, Spark, Smartwatch, HD, Display
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Gizmochina
भारत मे लॉन्च हुआ Lenovo का नया टैबलेट Lenovo Tab K10
Lenovo ने अपना नया Tab K10 लॉन्च कर दिया है। इसकी मेन हाईलाइट इसकी 7500mah की बड़ी बैटरी है। इसमें 13.6 इंच का FullHD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 8MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह टैबलेट मीडियाटेक के हेलियो P22 प्रोसेसर पर चलता है। इसके तीन वैरिएंट लॉन्च किये गए हैं। 3GB+32GB, 4GB+64GB और 4GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट मिलते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 25,000 रुपये रखी गई है।
Tags: lenovo, tablet, MediaTek, Display
Courtesy: TV9 Bharatvarsh