फोटो: Tech Radar
Realme Pad X को भारत में लॉन्च, Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस
Realme Pad X को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। ये कंपनी का पहला टैबलेट है जो 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें 11-इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। Realme Pad X की कीमत भारत में 19,999 रुपये से शुरू होती है। ये कीमत इसके 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए है। इसमें Wi-Fi का सपोर्ट दिया गया है। इसके 5G कैपेबल मॉडल की कीमत 25,999 रुपये से शुरू होती है।
Tags: Realme Pad X, Sd695, Launch, tablet
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Economic Times
Samsung ने एपल से छीना टैबलेट की बादशाहत, 40 फीसदी मार्केट शेयर पर किया कब्जा
देश में टैबलेट मार्केट की बात करें तो सैमसंग ने ऐप्पल को बुरी तरह पछाड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया है। अब टैबलेट मार्केट में सैमसंग का मार्केट शेयर 40 फीसदी हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग ने परफॉर्मेंस के मामले में भी एपल के आईपैड को पीछे छोड़ा है। कंपनी की Samsung Galaxy Tab A8 सीरीज भारत में बेस्ट सेलिंग टैबलेट बन गया है। आमतौर पर भारतीय बाजार में टैबलेट को लेकर एपल का दबदबा रहता था लेकिन इस बार बाजी पलट गई है
Tags: tablet, Samsung, Market Share, performance
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Yugatech
रियलमी ने अपने PadX टैबलेट को किया चीन में लॉन्च, जल्द आएगी भारतीय बाजारों में
रियलमी आज अपना नया टैबलेट लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम रियलमी पैड एक्स होगा। हाल ही इस टैबलेट को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड का सर्टिफिकेशन मिला है। इसमें 90hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। इस टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। रियलमी पैड एक्स में 8340 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33W के फास्ट चार्जिंग के साथ आया है।
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: Hindustan Times
Realme Pad Mini भारत में लॉन्च, दमदार फीचर्स से लैस
भारतीय मार्केट में Realme Pad Mini को लॉन्च कर दिया गया है। भारत में इसकी कीमत 10,999 रुपये है। यह इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरएंट की कीमत है। यह वेरिएंट वाई-फाई ओनली वेरिएंट है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। इसमें 8.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1340x800 है। इसमें 6400mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Tags: Realme, Pad, tablet, Launch
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Indiatimes.com
ब्रिटेन में कोविड के इलाज के लिए मर्क की गोली के इस्तेमाल को मिली मंजूरी
ब्रिटेन दुनिया के सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमित देशो में से एक है। अब कोरोना के खिलाफ जंग में ब्रिटेन को मर्क की गोली मोल्नुपिराविर का इस्तेमाल करने की मंजूरी मिल गई है। यह गोली 18 वर्ष की आयु से ऊपर के कम संक्रमित लोग ले सकेंगे। ब्रिटेन दुनिया का पहला ऐसा देश है जिसने इस एंटीवायरल गोली को पूरी तरह से मंजूरी दी है। हालांकि अभी यह साफ नही है कि मोल्नुपिराविर कब तक उपलब्ध होगी।
Tags: Covid-19, Britain, tablet
Courtesy: ABP News
फोटो: Gizmochina
भारत मे लॉन्च हुआ Lenovo का नया टैबलेट Lenovo Tab K10
Lenovo ने अपना नया Tab K10 लॉन्च कर दिया है। इसकी मेन हाईलाइट इसकी 7500mah की बड़ी बैटरी है। इसमें 13.6 इंच का FullHD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 8MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह टैबलेट मीडियाटेक के हेलियो P22 प्रोसेसर पर चलता है। इसके तीन वैरिएंट लॉन्च किये गए हैं। 3GB+32GB, 4GB+64GB और 4GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट मिलते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 25,000 रुपये रखी गई है।
Tags: lenovo, tablet, MediaTek, Display
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: GSMArena.com
फ्लिपकार्ट पर आज शुरू हुई Realme Pad की पहली सेल
Realme के पहले टैबलेट Realme Pad की पहली सेल सितंबर 16 को 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है। Realme Pad के WiFi के 3GB+32GB वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं इस वैरिएंट के साथ WiFi+4G वाले वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। इसमें मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 10.4 इंच की WUXGA+ डिस्प्ले है। टैब में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 7100mAh की बैटरी है जो कि 18W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।
Tags: Realme pad, Realme, tablet, wifi
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Navbharat Times
Xiaomi भारत मे जल्द लॉन्च कर सकता है Mi Pad 5 और Mi Pad 5 Pro
Xiaomi अपना प्रसिद्ध टैबलेट MiPad5 और MiPad5 Pro जल्द भारत मे लॉन्च कर सकता है। दोनो ही टैबलेट्स में 11-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। MiPad5 स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर और Mi Pad 5 Pro में 870 प्रोसेसर दिया गया है। MiPad5 में 13MP का सिंगल रियर कैमरा और MiPad5 Pro में 50MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। हालांकि अभी इसकी भारतीय कीमत का खुलासा नही किया गया है।
Tags: Xiaomi, mi pad 5, mi pad 5 pro, tablet
Courtesy: Zee News HINDI
फोटो: Shane Symonds
भारत में जून 18 को लॉन्च होंगे samsung के दो नए Tablet
Samsung के दो नए टैबलेट Samsung Galaxy Tab S7 FE और Galaxy Tab A7 भारत में लॉन्च होने जा रहे हैं। यह दोनों टैबलेट जून 18 को लॉन्च किए जाएंगे और जून 23 से इनकी सेल शुरू हो जाएगी। Galaxy A7 की शुरुआती कीमत 14,999 है। वहीं S7 FE का बेस वेरियंट 46,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। बात करें प्रोसेसर की तो A7 में MediaTek Helio P22T प्रोसेसर और S7 FE में स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट देखने को मिलेगा।
Tags: tablet, Samsung India, Samsung Galaxy, new launch
Courtesy: Livehindustan
फोटो: EDUCATIONWORLD
स्कूली बच्चों को मुफ्त टैबलेट देने वाला लद्दाख बना पहला केंद्र शासित प्रदेश
स्कूली बच्चों को निशुल्क टैबलेट देने वाला लद्दाख देश का पहला केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। मई 4 को उप राज्यपाल आरके माथुर ने योन टैब योजना का वर्चुअल मोड पर शुरु किया। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने 12,300 विद्यार्थियों के लिए टैबलेट में ऑनलाइन और ऑफलाइन सामग्री अपलोड की गई, जिसमें ई-पाठ्य पुस्तकें, वीडियो लेक्चर ऑनलाइन क्लास एप्लीकेशन शामिल हैं। इसको अगले दो माह में छठी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को देने की घोषणा हुई है।
Tags: Education, tablet, free, Ladakh
Courtesy: Amar Ujala