फोटो: Eyeweb
आंखों में दर्द से राहत देने के लिए अपनाएं घरेलू उपचार
कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल फोन का उपयोग करना इन दिनों काफी अधिक हो गया है। इनका उपयोग करने से आंखों में दर्द की समस्या और परेशानी काफी अधिक हो गई है। आंखों की रोशनी भी कम होने लगी है। सेब का सिरका आंखों की सिकाई करने के लिए उपयोग होता है। खीरे की ठंडी तासीर होने के कारण ये आंखों की जलन और दर्द से राहत देता है। कैस्टर ऑयल का उपयोग भी आंखों को राहत देने में किया जाता है।
Tags: healthy eyes, eyes, eye care, eye sight
Courtesy: Zee News
फोटो: Healthgrades
मोतियाबिंद के जोखिम को कम करने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड आइटम्स
आंखों की बीमारी मोतियाबिंद से बचाव के लिए समय रहते डाइट में बदलाव किया जाना जरूरी होता है। ब्राउन राइस, बाजरा, दलिया, राई, गेहूं जैसे साबुत अनाज खाने से मोतियाबिंद का जोखिम कम होता है। डाइट में गाजर नियमित रूप से खाई जाए तो भी आंखों की समस्याओं से बचाव होता है। रंगीन फल और सब्जियां जैसे शकरकंद, हरी मिर्च ब्रोकली, पपीता खाने से भी आंखों की सेहत में सुधार होता है।
Tags: Cataract, eyes, Health Tips, Lifestyle tips
Courtesy: Zee News
फोटो: The Times of India
आंखों की सेहत बनाए रखने के लिए डाइट में शामिल करें भिंडी
डाइट में रोज भिंडी खाने से आंखों की सेहत को लाभ होता है। इसमें जेक्सैन्थिन, ल्यूटिन, विटामिन ए होता है जो आंखों की कई समस्याओं से निजात दिलाने में सक्षम है। रोज सुबह उठकर दो से तीन कच्ची भिंडी खाने से आंखों की रोशनी अच्छी होती है। भिंडी को धूप में सुखाकर इसका पाउडर बनाकर इसे दूध में मिलाकर पीना भी लाभदारी होता है। भिंडी में कई न्यूट्रिएंट्स होते हैं जिस कारण ये आंखों के लिए अहम है।
Tags: eyes, Health, health care, eyes care
Courtesy: Zee News
फोटो: InsuranceDekho
मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद अल्जाइमर का खतरा होता है कम
जर्नल ऑफ अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित स्टडी में सामने आया कि मोतियाबिंद की सर्जरी से अल्जाइमर रोग और भूलने की बीमारी का जोखिम कम होता है। ये स्टडी कई दशकों तक हुई है, जिसमें 65 वर्ष से अधिक उम्र वाले 3038 पुरुष और महिलाएं शामिल थी। इनमें से 1382 लोगों की मोतियाबिंद की सर्जरी कराई गई और बाकी की नहीं हुई। स्टडी में सामने आया कि सर्जरी कराने वालों में डिमेंशिया का खतरा 29% कम था।
Tags: Cataract Surgeries, eyes, Amnesia
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: BBC
बिहार में जहरीली शराब पीने से लगातार जारी है मौतो का सिलसिला
बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौतो का तांडव रुकने का नाम नही ले रहा है। बिहार में पिछले 15 दिनों के अंदर 41 से ज़्यादा मौते हो चुकी हैं। ज़हरीली शराब पीने की वजह से बहुत से लोग अस्पताल में भर्ती हैं और कई लोगो अपनी आंखों की रोशनी खो चुके हैं। गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक कहना है कि पिछले दो दिनों में जिले के मोहम्मदपुर गांव में कुछ लोगों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है।
Tags: Bihar, alcohol, Deaths, eyes
Courtesy: Aaj Tak
फोटो: Setu
वर्क फ्रॉम होम में लगातार कंप्यूटर के उपयोग के दौरान आँखों का ऐसे रखें ध्यान
वर्क फ्रॉम होम में कंप्यूटर से होने वाले आँखों के नुकसान से बचने के लिए नियमित अंतराल पर ब्रेक लेना अत्यंत आवश्यक है। ठंडे पानी से आँखों को धुलने से भी आँखों को आराम मिलता है, और जलन कम होती है। पुदीना और तुलसी के पत्ते को रात भर पानी में रखने के बाद अगले दिन उसी पानी से आँखों को साफ करें इससे आँखों कि थकान दूर होती है। इसके लिए गुलाबजल का उपयोग भी किया जा सकता है।
Tags: eyes, home remedies, Health, Health and Lifestyle
Courtesy: News 18 Hindi
फ़ोटो: BBC
मुंबई: डायबिटीज के शिकार बच्चो में फ़ैल रहा है ब्लैक फंगस
कोरोना की दूसरी लहर ने जहां इस बार बच्चों को अपना शिकार बनाया है, तो अब वहीं कोरोना से ठीक हुये बच्चों में अब ब्लैक फंगस का ख़तरा बढ़ रहा है। मुंबई में ब्लैक फंगस की वजह से 3 बच्चों की आंखे निकालनी पड़ी हैं। तीनों बच्चों की उम्र 4, 6 और 14 साल बताई जा रही है। हैरानी वाली बात ये है कि 4 और 6 साल के बच्चो में डायबिटीज की कोई पुष्टि नही हुई है।
Tags: Covid-19, BLACK FUNGUS, Mumbai, eyes
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: mirror
आँखों की सेहत के लिए फायदेमंद होती है गाजर
एक शोध के अनुसार दुनिया के करीब 33 प्रतिशत लोग आंखों की समस्या का सामना कर रहे हैं। अगर आप अपनी आँखों को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो नियमित रूप से गाजर का सेवन करें। गाजर में भरपूर मात्रा में विटामिन ए, ल्युटिन और विटामिन के मौजूद होते हैं जो आँखों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। गाजर में ल्युटिन एंटी आक्सीडेंट की भी भरपूर मात्रा पायी जाती है जो आँखों में मौजूद रेटिना को सुरक्षित रखती है और आँखों की रौशनी को बढ़ाने में मदद करती है।
Tags: carrot, eyes, eye sight, vitamins
Courtesy: panjab kesari
फोटो: Newsbeauty
व्यायाम के द्वारा बढ़ाएं अपनी आँखों की रौशनी
आँखों की रौशनी को तेज करने के लिए आंखों पर अपनी उंगलियों को गोल गोल घुमाकर मसाज करें। अपनी बीच वाली ऊँगली से आंखों को हल्का सा दबाएं। इस बात का ध्यान रखें आँखों को दबाते वक़्त आँखों में दर्द नहीं होना चाहिए। नियमित रूप से गाजर के जूस का सेवन करें। गाजर में भरपूर मात्रा में विटामिन ए मौजूद होता है, जो आंखों की रोशनी को तेज बनाता है। आप चाहे तो गाजर के जूस में जैतून के तेल की एक या दो बूँद भी मिला सकते हैं।
Tags: eyes, exercise, carrot juice
Courtesy: DAILYHUNT