फोटो: Latestly
महाराष्ट्र FDA ने रद्द किया जॉनसन बेबी पाउडर का मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस
महाराष्ट्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने बड़ा एक्शन लेते हुए जॉनसन एंड जॉनसन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का लाइसेंस रद्द कर दिया है। एफडीए ने मुंबई के मुलुंड में स्थित जॉनसन एंड जॉनसन प्राइवेट लिमिटेड के जॉनसन बेबी पाउडर का मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस रद्द किया है। बता दें कि सरकार द्वारा पुणे और नासिक में लिए गए पाउडर के नमूने मानक गुणवत्ता के अनुरूप ना पाए जाने के बाद एफडीए की तरफ से यह एक्शन लिया गया… read-more
Tags: Johnsons baby powder, fails, testing, FDA, cancels, manufacturing licence
Courtesy: Zeebiz
फोटो: India TV News
COVID-19: यूएस एफडीए ने वयस्कों में आपातकालीन उपयोग के लिए नोवावैक्स वैक्सीन को अधिकृत किया
अमेरिका को एक और COVID-19 वैक्सीन विकल्प मिल रहा है, क्योंकि जुलाई 13 को खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने वयस्कों के लिए नोवावैक्स शॉट्स को मंजूरी दे दी। नोवावैक्स अमेरिका में उपयोग के लिए उपलब्ध तीन अन्य टीकों की तुलना में अधिक पारंपरिक शॉट बनाता है- और एक जो पहले से ही यूरोप और कई अन्य देशों में उपलब्ध है। FDA ने अभी 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए Novavax की प्रारंभिक दो-खुराक को… read-more
Tags: covid1-9, US, FDA, authorises, novavax vaccine
Courtesy: Bsebss Result
फोटो: Reuters
छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों को लगेगी मॉडर्ना वैक्सीन, जून में किया जाएगा रिव्यू : अमेरिका
मॉडर्ना कंपनी की कोविड 19 वैक्सीन अब अमेरिका में छह वर्ष के कम उम्र के बच्चों को लगाई जाएगी। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन पैनल वैक्सीन लगाए जाने के एक महीने बाद यानी जून में इसका रिव्यू भी करेगी। बता दें कि मॉडर्ना ने अप्रैल 28 को इमरजेंसी इस्तेमाल की मांग की थी। मॉडर्ना छोटे बच्चों के लिए वैक्सीन अप्रैूवल लेने वाली पहली कंपनी है। वहीं फाइजर जून तक पांच वर्ष के बच्चों के लिए वैक्सीन तैयार करेगा।
Tags: FDA, Americans, COVID 19 VACCINE
Courtesy: AajTak News
फोटो: Newsweek
नकली निकला मुंबई पुलिस द्वारा पकड़ा गया 19 लाख रुपये का सेनेटाइजर
एक तरफ मुंबई में रोज 20 हजार के करीब कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे है। वहीं यहां नकली सेनेटाइजर बनाने का काम भी जोरो पर है। नवंबर 2021 में FDA ने छापेमारी कर 19 लाख रुपये के सेनेटाइजर जब्त किए थे। FDA के असिस्टेंट कॉमिश्नर गणेश रोकड़े ने बताया कि सेनेटाइजर की जांच में सामने आया कि सभी सेनेटाइजर मिलावटी है। मिलावटी सेनेटाइजर की जांच करना आम आदमी के लिए संभव नहीं है।
Tags: Mumbai, FDA, Coronavirus, sanitizers
Courtesy: ABP Live
फोटो: The Economic Times
अमेरिका में कोविड बूस्टर डोज को मिली मंजूरी
अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा अक्टूबर 20 को कोविड बूस्टर डोज "मिक्स एंड मैच" स्ट्रैटजी को मंजूरी दे दी गई है। एफडीए के अनुसार यह बूस्टर डोज उन्हें मिलेगा जिन्होंने मॉडर्ना के दोनों डोज ले लिए हों और वे 65 या उससे ज्यादा उम्र के हो या 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के हो और उच्च जोखिम वाले हों। साथ ही दो महीने से पहले J&J की एक वैक्सीन लेने वाले लोग भी बूस्टर डोज ले सकेंगे।
Tags: us administration, FDA, covid vaccines, Booster Dose
Courtesy: ndtv news
फोटो: Reuters
अमेरिका में कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज को मिली मंजूरी
अमेरिका में 65 वर्ष से अधिक और हाई रिस्क के लोगों को कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज को लगाने की मंजूरी मिल गई है। अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन सलाहकारों के पैनल ने बूस्टर डोज को मंजूरी मिलने के बाद अमेरिका में बढ़ते कोरोना डेल्टा वेरिएंट के मामले में कमी आने की उम्मीद जताई है। जानकारी के मुताबिक अमेरिका खाद्य एवं औषधि… read-more
Tags: Booster Dose, America, FDA, Coronavirus Variants
Courtesy: Zee Business
फोटो: DNA India
अमेरिका: एफडीए ने कोवैक्सीन टीके के आपातकालीन इस्तेमाल के आवेदन को किया खारिज
अमेरिकी फूड और एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने कोवैक्सीन टीके के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए किये गए आवेदन को खारिज कर दिया है। अमेरिका ने कंपनी को एक अतिरिक्त परीक्षण शुरू करने के लिए कहा है। एफडीए ने वैक्सीन के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल ऑथोराइजेशन आवेदन की बजाय बायोलॉजिकल लाइसेंस आवेदन (बीएलए) पर ध्यान देने की सिफारिश की है। भारत बायोटेक ने तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के डाटा को अभी तक साझा नहीं किया है, इसकी देश में खूब आलोचना हो रही है।
Tags: Covaxin, Bharat biotech, USA, FDA
Courtesy: Amarujala News