Nirmala Sitaraman

फोटो: Moneycontrol

वित्त मंत्री की अगुवाई में शुरू हुई जीएसटी परिषद की बैठक

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में जीएसटी परिषद की इस वर्ष की पहली बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर समेत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। इस बैठक में कोरोना महामारी से जुड़े चिकित्सा उपकरणों पर कर कम करने पर विचार किया जाएगा। जीएसटी परिषद की इस बैठक में राज्यों को 2.69 लाख करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करने पर भी चर्चा होगी।

शुक्र, 28 मई 2021 - 06:40 PM / by अमन शुक्ला

Tags: business, National, GST, Coronavirus, Nirmala Sitaraman

Courtesy: Amarujala News

GST

फोटो: Legal Advice Guru

मई 28 को होगी जीएसटी काउंसिल की बैठक, वैक्सीन से जीएसटी हटाने पर विचार संभव

सात महीने के अंतराल के बाद मई 28 को जीएसटी काउंसिल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें वैक्सीन पर से जीएसटी हटाने पर विचार-विमर्श हो सकता है। बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखे पत्र में कहा था कि, 'नियमानुसार हर तीन माह में एक बार बैठक आयोजित होनी चाहिए, पर पिछले छह महीनों से काउंसिल की बैठक नहीं बुलाई गई है।' काउंसिल की आखिरी बैठक अक्टूबर 05, 2020 को हुई थी।

रवि, 16 मई 2021 - 12:15 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: GST, Nirmala Sitaraman, meeting, Goods and Services tax

Courtesy: Jagran News

CGST

फोटो: Real Full Form

वैक्सीन पर लग रहा 5 फीसद C-GST, छत्तीसगढ़ में उठी वैक्सीन टैक्स फ्री करने की मांग

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वैक्सीन को टैक्स फ्री करने की मांग की है। छत्तीसगढ़ ने 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण नि:शुल्क कर दिया था, इसके लिए सरकार अपने बजट से वैक्सीन खरीद रही है। केंद्र सरकार इस वक्त पांच फीसद जीएसटी वसूल रही है। इससे राज्य सरकार को प्रत्येक डोज पर 15 से 20 रुपये अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ रहा है। इसके लिए बघेल ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है।

शनि, 08 मई 2021 - 11:45 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: GST, CGST, Chhattisgarh, Bhupesh Singh Baghel

Courtesy: Jagran News

Gst

फ़ोटो: Economic Times

अप्रैल में रिकॉर्ड 1 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा हुआ जीएसटी कलेक्शन

कोरोना महामारी के बावजूद देश में जीएसटी कलेक्शन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज हुई है। अप्रैल महीने में जीएसटी कलेक्शन के तहत वित्त मंत्रालय के पास 1,41,384 करोड़ रुपये जमा हुए है और खास बात यह है कि यह लगातार सातवां महीना है जिसमें 1 लाख करोड़ रुपये से ऊपर कलेक्शन हुए है। बता दें की इसमें सीजीएसटी कलेक्शन के तहत 27,837 करोड़ रुपये, IGST कलेक्शन 68,481 करोड़ रुपये तथा एसजीएसटी कलेक्शन के तहत 35,621 करोड़ रुपये जमा हए है।

रवि, 02 मई 2021 - 11:52 AM / by आकाश तिवारी

Tags: GST, FINANCE MINISTRY, april

Courtesy: Aajtak

Collection record up 27% in this year

फोटो: The Economic Times

जीएसटी संग्रह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में रहा 27% अधिक

जीएसटी संग्रह ने मार्च महीने में 1.23 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 27% अधिक है। वित्त मंत्रालय ने अप्रैल 1 को जारी एक बयान में कहा कि पिछले 6 महीनों के दौरान जीएसटी राजस्व में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। ये बढ़ता रुझान महामारी के बाद आर्थिक सुधार के स्पष्ट संकेत दे रहा हैं। इस राजस्व संग्रह में योगदान नकली-बिलिंग के खिलाफ गहरी निगरानी और बहुपक्षीय स्रोतों से मिलने वाले… read-more

गुरु, 01 अप्रैल 2021 - 08:34 PM / by Shruti

Tags: Finance Minister, Nirmala Sitharaman, GST, Economy

Courtesy: The Print News

Nirmala sitharaman

फ़ोटो: Indian Express

जीएसटी में पेट्रोल-डीज़ल को शामिल करने के लिए वित्त मंत्री ले सकतीं हैं फैसला

केंद्र सरकार अब पेट्रोल व डीज़ल को भी जीएसटी ग्राफ के अंतर्गत लेकर आ सकती है। इस बात की जानकारी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी है। वित्त मंत्री ने कहा है कि माल एवं सेवाकर परिषद की अगली बैठक में पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने के सुझाव पर चर्चा करने को लेकर उन्हें प्रसन्नता होगी। बता दें कि केंद्र पहले ही पेट्रोल व डीज़ल पर राज्यों में वैट व उत्पाद शुल्क लगाती है जिसका विपक्षी नेता विरोध करते रहे हैं।

बुध, 24 मार्च 2021 - 11:14 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Nirmala Sitharaman, GST, petrol diesel price

Courtesy: Punjab kesari

Gst

फ़ोटो: teahub.in

फरवरी में घटा जीएसटी कलेक्शन, जनवरी में 1,19, 847 करोड़ रुपये का मिला था राजस्व

भारत सरकार के लिए थोड़ी सी चिंताजनक खबर है क्योंकि फरवरी 2021 का जीएसटी कलेक्शन जनवरी 2021 के मुकाबले कम हुआ है। दरअसल बीते महीने जनवरी में सरकार को 1,19,847 करोड़ रुपये का कलेक्शन मिला था। वहीं, फरवरी में जीएसटी कलेक्शन के रूप में 1,13,143 करोड़ रुपये ही आए हैं। हालांकि, राहत ये है कि बीते वर्ष 2020 की फरवरी के मुकाबले इस वर्ष फरवरी में 7 फीसद ज्यादा कलेक्शन हुआ है। बता दें कि बीते 5 महीनों से जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का बना… read-more

मंगल, 02 मार्च 2021 - 08:30 AM / by आकाश तिवारी

Tags: GST, Improved collection, Modi Government

Courtesy: Aajtak

Gst

फ़ोटो: Dreams Time

वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए जीएसटी रिटर्न भरने की बढ़ाई गई अंतिम तिथि

केंद्र की मोदी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के जीएसटी रिटर्न भरने की समयसीमा को मार्च 31 तक बढ़ा दिया है। गौरतलब है कि दिसम्बर 31, 2020 तक ही आखिरी तिथि थी जो अब मार्च 31, 2021 हो गई है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि समयसीमा के भीतर रिटर्न भरने में करदाताओं को आ रही दिक्कतों के मद्देनजर सरकार ने 2019-20 के लिए रिटर्न-9 और रिटर्न-9सी भरने की समय सीमा और बढ़ा दी है। समय सीमा में यह विस्तार चुनाव आयोग की मंजूरी के साथ किया… read-more

सोम, 01 मार्च 2021 - 11:30 AM / by आकाश तिवारी

Tags: GST, FINANCE MINISTRY, TAXES, Return

Courtesy: Punjab Kesari

Bharat Band

फ़ोटो: Patrika

जीएसटी प्रावधानों के खिलाफ आज रहेगा भारत बंद, 1500 जगहों पर होगा विरोध प्रदर्शन

केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गए जीएसटी प्रावधानों के खिलाफ अब व्यापारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने फरवरी 26 के दिन भारत बंद का एलान किया है। वहीं, ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन (एआईटीडब्ल्यूए) व संयुक्त किसान मोर्चा ने इस बन्द का समर्थन भी किया है। भारत बंद करने वाले सभी संगठनों की ओर से कहा गया है कि वे चक्का जाम व विरोध प्रदर्शन करेंगे। साथ ही देश की करीब 1500 जगहों पर सभी संगठन विरोध प्रदर्शन… read-more

शुक्र, 26 फ़रवरी 2021 - 10:45 AM / by आकाश तिवारी

Tags: GST, Bharat Bandh, Modi Government

Courtesy: Amarujala News

Bharat Band 26 February

फोटो: India Tv News

व्यापारियों ने किया 26 फरवरी को भारत बंद का आह्वान

देश भर के व्यापारियों ने 26 फरवरी को जीएसटी में व्यापक सुधार की मांग को लेकर भारत बंद का आह्वान किया है। यह फैसला नागपुर में कैट के दो दिवसीय राष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन में लिया गया है। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के अनुसार "गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) में व्यापक सुधार की जरूरत है लेकिन सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है।" कैट के मुताबिक भारत बंद का समर्थन तमाम प्रदेशों के व्यापारियों के संगठन के साथ ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट… read-more

सोम, 15 फ़रवरी 2021 - 04:28 PM / by Shruti

Tags: Bharat Bandh, GST, CAIT, AITWA

Courtesy: INDIA NEWS