home ministry of india

फोटो: DNA India

गृह मंत्रालय जल्द शुरु करने जा रहा जनगणना की प्रक्रिया

जनगणना की प्रक्रिया की शुरुआत करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मार्च 11 को उत्तर प्रदेश समेत 10 राज्यों में जनगणना संचालन निदेशक नियुक्ति कर दी है। हालांकि जनगणना की प्रक्रिया कब शुरु होगी ये सरकार ने नहीं बताया है। ये प्रक्रिया वर्ष 2020 में होनी थी मगर कोविड 19 महामारी के कारण जनगणना की शुरुआत अबतक नहीं हो सकी है। मंत्रालय ने जनगणना नियम 1990 में संशोधन किया ताकि इलेक्ट्रॉनिक रूप में डेटा इकट्ठा हो सके।

शनि, 12 मार्च 2022 - 07:00 PM / by रितिका

Tags: MHA, Home Ministry, Union Home Ministry, population

Courtesy: ABP Live

kumar vishwas

फोटो: Jansatta

कुमार विश्वास को दी गई Y श्रेणी की सुरक्षा, केंद्र सरकार ने लिया फैसला

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास को अब Y कैटेगरी की सुरक्षा मिली है। केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने फरवरी 19 को ये फैसला किया है। बता दें कि कुमार विश्वास ने हाल ही में खुलासा किया था कि अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वो खालिस्तान के पहले पीएम या पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे। ये जानकारी मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने कुमार विश्वास को सशस्त्र सुरक्षा मुहैया कराई है। 

शनि, 19 फ़रवरी 2022 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: Kumar Vishwas, MHA, Home Ministry, security personnel

Courtesy: AajTak News

No Mosque Damaged No Rape Death In Tripura

फोटो: Shortpedia

त्रिपुरा को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही सभी खबरें हैं फर्जी: गृह मंत्रालय

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नवंबर 13 को कहा कि त्रिपुरा में एक मस्जिद को नुकसान पहुंचाने और तोड़फोड़ की सोशल मीडिया पर चल रही खबरें फर्जी और पूरी तरह से गलत तथ्य हैं। गृह मंत्रालय ने यह भी कहा कि त्रिपुरा में ऐसी किसी भी घटना में साधारण या गंभीर चोट या बलात्कार या किसी व्यक्ति की मौत की कोई रिपोर्ट नहीं है, जैसा कि कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाया गया है।

रवि, 14 नवंबर 2021 - 10:02 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Tripura, Social Media, Home Ministry

Courtesy: Navbharat Times

फोटो: Women IPS Officers

फोटो: India Spend

पहली बार, महिला डीसीपी करेंगी दिल्ली के 15 पुलिस जिलों में से 6 का नेतृत्व

दिल्ली पुलिस में पहली बार 15 में से छह जिलों में महिला पुलिस उपायुक्त हैं। इनमें से तीन पहले से ही अपने-अपने जिलों में सेवारत हैं। एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सितंबर 25 को 11 विशेष पुलिस आयुक्तों, 28 पुलिस उपायुक्तों और अतिरिक्त डीसीपी का तबादला कर दिया है। दिल्ली के दक्षिण जिले में तैनात की गई अधिकारी बेनिता मैरी जैकर ने सभी को समान अवसर दिए जाने की  खुशी ज़ाहिर की है।  

रवि, 26 सितंबर 2021 - 10:50 AM / by सपना सिन्हा

Tags: women ips officers, Delhi, Home Ministry

Courtesy: News 18

UP unlock

फोटो: Jagran

उत्तर प्रदेश सरकार ने खत्म किया रविवार का लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने अगस्त 20 को शासनादेश जारी कर बताया कि सरकार ने रविवार का लॉकडाउन खत्म कर दिया है। इससे पूर्व राज्य सरकार ने कोरोना वायरस की महामारी के दौरान शुरू किए गए लॉकडाउन को धीरे-धीरे खत्म करना शुरू कर दिया था। हालांकि अभी तक रविवार का लॉकडाउन ही जारी था, परंतु अब नए आदेश में सरकार ने इसे खत्म कर पहले की तरह साप्ताहिक बाजार बंदी जारी रखी है।

शनि, 21 अगस्त 2021 - 08:40 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Lockdown, CM Yogi Adityanath, Uttar Pradesh, Home Ministry, Unlock Guidelines

Courtesy: Amar Ujala

Alok Verma

फोटो: Financial Express

गृह मंत्रालय ने की सीबीआई के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीबीआई के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा से उनके आधिकारिक कार्यालय का दुरुपयोग करने और संबंधित सेवा नियमों का उल्लंघन करने के लिए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की अपील की है। अधिकारीयों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने केंद्रीय जांच ब्यूरो नोडल मंत्रालय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग को वर्मा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए लिखा है। अनुमति मिलने पर वर्मा की पेंशन और सेवानिवृत्ति लाभों की अस्थायी या स्थायी जब्ती को शामिल… read-more

बुध, 04 अगस्त 2021 - 03:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: cbi director alok verma, disciplinary, Home Ministry

Courtesy: Jagran News

Mukul Roy

फोटो: The Financial Express

पश्चिम बंगाल: केंद्र ने वापस ली मुकुल रॉय की जेड-श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा

भाजपा विधायक मुकुल रॉय को जेड-श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा से वंचित कर दिया गया है। हाल ही मुकुल रॉय अपने बेटे शुभ्रांशु के साथ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हुए थे।। जून 17 को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को सुरक्षा हटाने का आदेश दिया है। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा वापस लेने के लिए मुकुल रॉय ने खुद केंद्र को पत्र लिखा था। हालांकि, राज्य पुलिस उन्हें सुरक्षा मुहैया करा रही है।

गुरु, 17 जून 2021 - 05:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Mukul Roy, vip security, Home Ministry

Courtesy: The Print News

NIA

फोटो: DD News

एनआईए चीफ का अतिरिक्त चार्ज संभालेंगे सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह

सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह मई 31 से एनआईए चीफ का अतिरिक्त पदभार संभालेंगे।गृहमंत्रालय ने कुलदीप सिंह को दोहरी जिम्मेदारी दी गयी है। गृहमंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि मई 31 से एनआईए के महानिदेशक वाईसी मोदी के रिटायर होने के बाद सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह तब तक ये पदभार संभालेंगे जब तक इस पर किसी की नियुक्ति नहीं हो जाती या इस संबंध में कोई अगला आदेश नहीं आ जाता।read-more

शनि, 29 मई 2021 - 07:30 PM / by अमन शुक्ला

Tags: NIA, CRPF, National, Home Ministry

Courtesy: Amar Ujala

Sunny Deol Y level Security

फोटोः The Tribune India

बॉलीवुड अभिनेता और BJP सांसद सनी देओल को मिली वाई लेवल की सुरक्षा

बॉलीवुड अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी के पंजाब में गुरदासपुर से सांसद सनी देओल को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा वाई स्तर की सुरक्षा दी गई है। इंटैलिजेंस ब्यूरो द्वारा सरकार को दी गई एक रिपोर्ट और सनी देओल को लगातार आ रही धमकियों के चलते गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है। इसके तहत सनी देओल के पास 11 जवान तैनात रहेंगे, साथ ही दो पर्सनल सिक्योरिटी अफसर (PSO) भी मौजूद रहेंगे।  

बुध, 16 दिसम्बर 2020 - 04:23 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Sunny Deol, Y+ Security, Home Ministry

Courtesy: INDIATV

Ajit Doval-India Maldives

फोटोः India TV News

अब भारत मालदीव में छिपे अपराधियों को भी भेज सकेगा वारंट

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने नवंबर में किये गए श्रीलंका दौरे पर मालदीव गणराज्य से द्विपक्षीय वार्ता में परस्पर क़ानूनी समझौते को लागू करने पर बल दिया था। अब भारत की कानून प्रवर्तन एजेन्सिया मालदीव में छिपे वांटेड अपराधियों को समन या जांच के लिए कोर्ट के माध्यम से वारंट भेज सकती है। नियमो के अनुसार यह प्रक्रिया गृह मंत्रालय के माध्यम से ही कराइ जाएगी। भारत फिलहाल अन्य 42 देशो के साथ इसी प्रकार की संधि पर हस्ताक्षर कर चुका है। 

मंगल, 15 दिसम्बर 2020 - 01:22 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Ajit Doval, Maldives, Home Ministry

Courtesy: LIVEHINDUSTAN