HP Laptop Spectre X360

फोटो: Zee News

एचपी ने लॉन्च किया स्पेक्टर एक्स360 लैपटॉप

एचपी ने अगस्त 25 को अपना नया लैपटॉप स्पेक्टर एक्स 360 लॉन्च कर दिया है। इसमें 11वीं जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर, 16 जीबी रैम और 1 टीबी एसएसडी और इंटेल एक्सई ग्राफिक्स सपोर्ट दिया गया है। इंटरनेट स्पीड के लिए ये 3X फास्ट कनेक्शन देता है। इसमें 17 घंटे का बैटरी बैकअप है। ये एचपी स्टोर्स और ऑनलाइन भी उपबल्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 1,19,999 रुपये रखी गई है। 

गुरु, 26 अगस्त 2021 - 08:10 PM / by रितिका

Tags: HP, new launch, Laptop, Technology

petrol diesel

फोटो: DNA INDIA

देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी

देश में पेट्रोल डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कच्चे तेल का दाम 73 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुँच गया है। जून 15 को पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव नहीं हुआ। भारतीय बाजार में जून 14 को पेट्रोल का दाम 29 पैसे की बढ़ोतरी हुई, वहीं डीजल की कीमत में प्रति लीटर 30 पैसे का इजाफा हुआ था। दिल्ली में पेट्रोल 96.41 रुपये और डीजल 87.28 रुपये प्रति लीटर है।

मंगल, 15 जून 2021 - 09:55 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Petrol, Diesel, Price Hike, HP

Courtesy: NavBharat Times

Petrol and diesel price hike

फोटो: The Indian Express

पेट्रोल-डीज़ल प्राइस: पेट्रोल- डीजल के दामों में दोबारा हुई बढ़ोत्तरी

भारत में पेट्रोल और डीजल दोनों ही ईंधन की कीमतों में फिर से बढ़ोत्तरी हुई है। डीजल के दाम 25 पैसे और पेट्रोल के दाम 23 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए है। दिल्ली में मई 25 को पेट्रोल का भाव 93.44 रुपये जबकि डीजल का दाम 84.32 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 99.71 रुपये और डीजल की कीमत 91.57 रुपये है। तेल की कंपनियों में मई 24 तक बदलाव नहीं हुआ था।

मंगल, 25 मई 2021 - 12:36 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Diesel, Petrol, Price Hike, HP

Courtesy: Aajtak News

Petrol and diesel price

फोटो: New Indian Express

पेट्रोल और डीजल के दामों में नहीं हो रहा है इज़ाफा

पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा नहीं हो रहा है। इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मई 15 को पेट्रोल की कीमत 92.34 रुपए और डीजल की कीमत 82.95 रुपए लीटर पर स्थिर रही। इससे पहले मई 14  को पेट्रोल 29 और डीजल 34 पैसे महंगा हुआ था। दिल्ली में मई महीने में पेट्रोल 1.94 और डीजल  में 2.22 रूपये का इजाफा हुआ है। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा के आधार कीमत लागू होती है।

शनि, 15 मई 2021 - 08:15 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Petrol diesal price, HP, INDIAN OIL CORPORATION

Courtesy: Web Dunia

HP Chromebook

फोटो: The Indian Express

भारतीय स्टूडेंट्स के लिए HP ने किया क्रोमबुक 11a लैपटॉप लॉन्च

दिग्गज टेक कंपनी HP ने भारतीय स्टूडेंट्स के लिए किफायती क्रोमबुक 11a लॉन्च कर दी है। एचपी इंडिया मार्केट के मैनेजिंग डायरेक्टर केतन पटेल ने इस क्रोमबुक को शिक्षा के लिए डायनामिक, इंगेजिंग और बेहतर ईकोसिस्टम की ओर एक परफेक्ट स्टेप बताया है।  इस क्रोमबुक में 11.6-इंच का HD टच डिस्प्ले, मीडियाकेट MT8183 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर,100GB का क्लाउड स्टोरेज,16 घंटे का बैटरी बैकअप भी दिया गया है। HP ने इसकी कीमत 21,999 रुपए रखी है।

गुरु, 08 अप्रैल 2021 - 11:32 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: HP, chromebook, Laptop, Indian students

Courtesy: Bhaskar