Toilet made from 8000 plastics bottle

फोटो: Bongaigoan Times

आईएएस ऑफिसर ने पुरानी प्लास्टिक की बोतलों के इस्तेमाल से बनवाया सार्वजनिक शौचालय

असम के बोंगाईगांव जिले में आईएएस डॉ. लक्ष्मी प्रिया एम एस ने अपने निर्देशन में 8000 पुरानी और कबाड़ में पड़ी प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल कर एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया है। शौचालय में उपयोग की गयी हर बोतल को रेत, सीमेंट, पुट्टी और चूने से भर ईंट के जैसा मजबूत कर दीवारें और छत बनाने में इस्तेमाल किया गया है। इस शौचालय को बनाने का काम ‘पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट’ के अधिशासी अभियंता, शांतनु सूत्रधार ने किया है।

शुक्र, 19 मार्च 2021 - 08:04 PM / by Shruti

Tags: Reuse plastic bottle, IAS Officer, Assam, Public Toilet

सीएम योगी

फोटोः WikiBio

यूपी सरकार ने चार दिन में बदले 44 IAS और IPS अधिकारी

उत्तर प्रदेश सरकार ने सितम्बर 10 से लेकर सितम्बर 13 तक 44 आईएएस और आईपीएस ऑफिर्सस का ट्रांसफर किया गया है। सितम्बर 10 को आठ जिले के 13 आईपीएस ,सितम्बर 11  को आठ जिले में 15 आईएएस ,सितंबर 12 को 6 आईएएस और सितम्बर 13 को सात जिले में दस आईपीएस ऑफिसरों का ट्रांसफर हुआ है। लगभग आठ जिले में डीएम को हटाने के बाद भी नयी पोस्टिंग नहीं हुई है।   

सोम, 14 सितंबर 2020 - 11:00 AM / by vikas prakash

Tags: Uttar Pradesh, IPS officer, IAS Officer

Courtesy: Live Hindustan