Jasprit Bumrah

फोटो: Telegraph India

शानदार प्रदर्शन का जसप्रीत को हुआ फायदा, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पांच में बनाई जगह

आईसीसी ने मार्च 16 को गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग जारी की है जिसमें जसप्रीत बुमराह ने शीर्ष पांच में अपनी जगह बनाने में सफलता पाई है। जसप्रीत बुमराह 830 प्वाइंट्स के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गए है। उन्होंने छह पायदान की छलांग लगाई है। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज में एक पारी में पांच विकेट लेने और कुल आठ बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाने वाले बुमराह ने… read-more

बुध, 16 मार्च 2022 - 08:30 PM / by रितिका

Tags: Jasprit Bumrah, ICC Rankings, ICC, ICC Test Rankings

Courtesy: Hindustan

Shreyas Iyer

फोटो: Mid Day

श्रेयस अय्यर को आईसीसी ने चुना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को आईसीसी का फरवरी माह का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर चुना गया है। यूएई के बल्लेबाज वृत्या अरविंद और नेपाल के ऑलराउंडर दीपेंद्र सिंह ऐरी को पछाड़ते हुए श्रेयस ने ये उपलब्धि हासिल की है। श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में नॉटआउट खेला और अर्धशतक जमाए जिससे टीम को जीत मिली। श्रेयस के बल्ले से वेस्टइंडीज के… read-more

सोम, 14 मार्च 2022 - 07:50 PM / by रितिका

Tags: Shreyas Iyer, Cricket, Indian Cricket, ICC

Courtesy: TV9Hindi

Mithali Raj

फोटो: Hindustan Times

मिताली राज ने कप्तानी में बनाया नया रिकॉर्ड

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने विश्व कप में सबसे अधिक मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड कायम किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच के बाद मिताली 24 विश्वकप मैचों की कप्तानी करने का रिकॉर्ड बना चुकी है। इनमें से भारत ने 14 मैच जीते, आठ हारे और एक मैच बेनतीजा रहा है। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क 23 मैचों में कप्तानी कर चुकी है।

शनि, 12 मार्च 2022 - 08:30 PM / by रितिका

Tags: Mithali Raj, Skipper Mithali Raj, Women World Cup, ICC

Courtesy: India TV

Suryakumar yadav and venkatesh iyer

फोटो: The Times of India

आईसीसी टी20 रैंकिंग : सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने गेंदबाजों की सूची में लगाई छलांग

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टी20 बल्लेबाज और खिलाड़ियों की ताजा सूची निकाली है। गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय टीम के सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर को फायदा मिला है। सूर्यकुमार यादव 21वें स्थान पर और वेंकटेश अय्यर अब 115वें स्थान पर पहुंच गए है। सूर्यकुमार यादव ने 35 पायदान और अय्यर ने 203 पायदान की छलांग लगाई है। भारतीय टीम के वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप करने से खिलाड़ियों की पोजिशन में सुधार हुआ है।

बुध, 23 फ़रवरी 2022 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: T20 Cricket, ICC, ICC Rankings

Courtesy: ABP Live

Womens World Cup

फ़ोटो: Navbharat

आईसीसी का बड़ा ऐलान: WC विजेता टीम को मिलेगी 13 लाख 20 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि

न्यूजीलैंड में मार्च 4 से शुरु होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 में पुरस्कार राशि में भारी बढ़ोतरी की गई है। आगामी आईसीसी महिला विश्व कप के विजेता को 13 लाख 20 हजार डॉलर (9.93 करोड़ रुपये) की इनामी राशि मिलेगी। जो इंग्लैंड में 2017 में हुए विश्व कप की विजेता को मिली राशि से दोगुनी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के मुताबिक़, टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि में 75 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

मंगल, 15 फ़रवरी 2022 - 07:01 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Womens Cricket, ICC, announces, prize money

Courtesy: Aaj Tak

Rohit Sharma and Virat Kohli

फोटो: The Indian Express

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में विराट और रोहित टॉप 3 में शामिल

आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा 807 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि पूर्व कप्तान विराट कोहली 828 अकों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए है। वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए वनडे मैच में अपनी पारी के बल पर रोहित शर्मा के अंक बढ़े है।  टॉप 3 में दो पोजिशन भारतीय बल्लेबाजों की है। ताजा रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉप पोजिशन पर कब्जा जमाए हुए है। 

बुध, 09 फ़रवरी 2022 - 07:25 PM / by रितिका

Tags: Virat Kohli, Rohit Sharma, ICC Rankings, ICC

Courtesy: ABP Live

T 20 World Cup

फोटो: India TV

पांच मिनट में बिके आईसीसी टी 20 वर्ल्डकप में भारत-पाक के मैच टिकट

आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अक्टूबर 23, 2022 को मैच होने वाले मैच के टिकट मात्र पांच मिनट में ही हाउसफुल हो गए। खुद आईसीसी को इस तरह टिकट बिकने पर काफी हैरानी है। बता दें कि आईसीसी टी 20 वर्ल्डकप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया मे होगा। भारत पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मैच होगा जिसे आठ लाख दर्शक स्टेडियम में देख सकेंगे।

मंगल, 08 फ़रवरी 2022 - 04:45 PM / by रितिका

Tags: ICC, World Cup T20, 2022 world Cup

Courtesy: Aisanet News

babur azam

फोटो: ESPNcricinfp

बाबर आजम बने वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2021

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को आईसीसी वनडे "क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2021" का खिताब मिला है। इससे पूर्व बाबर आजम सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम के कप्तान चुने गए थे। वर्ष 2021 में बाबर ने शानदार खेल दिखाया है। बीते वर्ष छह वनडे मैच खेलते हुए बाबर ने दो शतक जड़े थे। इस दौरान उन्होंने 67.50 की औसत से 405 रन बनाए थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था।

सोम, 24 जनवरी 2022 - 05:45 PM / by रितिका

Tags: Babar Azam, Pakistan Cricket, ICC

Courtesy: Amar Ujala

T20 World Cup 2022

फोटो: ESPNcricinfo

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का शेड्यूल जारी, इस दिन खेला जाएगा पहला मुकाबला

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तारीखों का एलान कर दिया है। यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर 16 से नवम्बर 13 तक खेला जाएगा। पिछली बार की तरह इस बार भी इसमें 16 टीमें हिस्सा लेंगी। पहले राउंड-1 के मुकाबले खेले जाएंगे। उसके बाद सुपर-12 के मुकाबले शुरू होंगे। सुपर-12 के लिए दो ग्रुप बनाये गए हैं। ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और अफगानिस्तान तो वहीं ग्रुप-2 में भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश को जगह मिली है।

शुक्र, 21 जनवरी 2022 - 12:10 PM / by अजहर फारूक

Tags: ICC, t20 world cup 2022, Australia, India

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Icc test team Ranking

फोटो: ICC

आईसीसी ने जारी की टेस्ट टीम रैंकिंग, भारत को हुआ खासा नुकसान

आईसीसी ने टेस्ट टीम रैंकिंग जारी कर दी है। नई रैंकिंग के मुताबिक भारत दो स्थान खिसककर पहले से तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। वहीं एशेज सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से मात देने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर काबिज़ हो गया है। न्यूज़ीलैंड दूसरे साथ पर बना हुआ है। इंग्लैंड नम्बर चार पर है तो साउथ अफ्रीका नम्बर पांच पर मौजूद है। इनके अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे टॉप 10 रैंकिंग में शामिल हैं।

गुरु, 20 जनवरी 2022 - 03:50 PM / by अजहर फारूक

Tags: India, Australia, New Zealand, ICC

Courtesy: TV9 Bharatvarsh