Coronavirus-Daily Cases-India

फोटोः NDTVCORONAVIRUS

कोरोनावायरस- 24 घंटो में दर्ज हुए सिर्फ 24 हज़ार नए केस, दैनिक मामलो में आ रही है गिरावट

भारत में दिसंबर 17 को पिछले 24 घंटो में 24,010 नए मामले सामने आये है। देश में कोरोना से संक्रमित दैनिक मामलो में तेज़ी से गिरावट देखने को मिल रही है। देश में कोरोना के दैनिक मामले अब कुछ समय से 30 हज़ार से ऊपर नहीं गए है, जो एक अच्छा संकेत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकड़ो के अनुसार देश में कोरोना से संक्रमित हुए लोगो का आंकड़ा बढ़ कर 99,56,558 हो चुका है। साथ ही देश का रिकवरी दर बढ़ कर 95% से ज़्यादा हो गई है।

गुरु, 17 दिसम्बर 2020 - 01:49 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Coronavirus, India Coronavirus, coronavirus recovery rate

Courtesy: AMARUJALA NEWS

corona vaccine

फोटो: Google

सफल हुए कोविड वैक्सीन टेस्टिंग के पहले दो चरण, तीसरे की तैयारी शुरू

पूरी दुनिया में कोरोनावायरस से लड़ने के लिए तैयार की जा रही वैक्सीन के ट्रायल चल रहे है। इसी बीच भारत में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की ओर से किए जा रहे कोविड वैक्सीन परीक्षण के प्रथम दो चरण सफल रहे हैं। एम्स अगले सप्ताह तीसरे चरण की टेस्टिंग के लिए आचार समिति के सामने प्रस्ताव देने की तैयारी में है। प्रस्ताव तीनों चरणों के परीक्षण के लिए तय हुआ है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) द्वारा परीक्षण से पहले प्रस्ताव की पूरी… read-more

शनि, 31 अक्टूबर 2020 - 11:40 AM / by तूलिका स्वाति

Tags: Coronavirus, Coronavirus Vaccines, India Coronavirus, AIIMS Delhi

Courtesy: Live Hindustan

corona vaccine

फोटो: Google

कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए विस्तृत इलेक्ट्रॉनिक रिकार्ड बनाने की तैयारी शुरू

कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए दिल्ली सरकार ने विस्तृत इलेक्ट्रॉनिक रिकार्ड बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। राजधानी में स्वास्थ्यकर्मियों एवं देखभाल कर्मचारियों का डाटा एकत्रित किया जा रहा है। डेटाबेस में कुल 13 श्रेणियां होंगी जिसमें एमबीबीएस डॉक्टर, आयुष चिकित्सक, लैब तक्नीशियन, नर्स, सहायक नर्स और मिडवाइफ, एएनएम आदि शामिल होंगे। यह डेटाबेस दिल्ली सरकार के तहत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशालय द्वारा बनाया जा रहा है।

मंगल, 27 अक्टूबर 2020 - 12:06 PM / by तूलिका स्वाति

Tags: Coronavirus, Corona Crisis, Coronavirus Vaccines, India Coronavirus

Courtesy: Live Hindustan

Corona Recovery Rate India

फोटोः Deccan Chronicle

भारत में 90 प्रतिशत पंहुचा कोरोना से रिकवरी दर, सक्रिय मामलो में भी आयी गिरावट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आकड़ो के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटो में 50,129 नए कोरोना मामले सामने आये है, वही 62,077 मरीज़ कोरोना से ठीक हुए। देश में कोरोना रिकवरी दर बढ़ कर अब 90 प्रतिशत हो चुका है। भारत में कोरोना से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या में भी गिरावट आयी है जिससे सक्रिय दर घट कर 8.50 प्रतिशत ही रह गया है। वर्त्तमान में देश में 6,68,154 सक्रिय केस है।    

रवि, 25 अक्टूबर 2020 - 07:25 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Coronavirus, India Coronavirus, Recovery rate

Courtesy: JAGRAN NEWS

Covid-19

फोटो: Google

भारत में हो सकता है कोरोना वैक्सीन का निर्माण

कोविड-19 टीके के बड़े हिस्से का विनिर्माण भारत में होने की संभावना है। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क सुजमैन ने यह जानकारी दी है। भारत में उपलब्ध संसाधनों के प्रयोग और निजी साझेदारी की उपलब्धता से यह संभव है कि कोरोना वैक्सीन विनिर्माण का एक बड़ा भाग भारत के जिम्मे दिया जाए। उन्होंने कहा कि टीकों के समान वैश्विक वितरण के लिए आवश्यक है कि भारत जैसे विकाशशील देशों के साथ यह कदम उठया जाए।

गुरु, 22 अक्टूबर 2020 - 09:42 AM / by तूलिका स्वाति

Tags: Coronavirus, Coronavirus Pandemic, Coronavirus Vaccines, India Coronavirus

Courtesy: Live Hindustan

Corona in india

फ़ोटो: One india

आरोग्य योग सेन्टर के डायरेक्टर गुलशन कुमार ने किया कोरोना से जुड़ा एक नया खुलासा

सांस लेने में कठिनाई, खांसी आना, थकान, बुखार, गले व फेफड़ों में इन्फेक्शन होना कोरोना के प्रमुख लक्षण हैं। इसके अलावा स्वाद और सुगंध ना आना भी कोरोना के लक्षण होते हैं पर ,आरोग्य योग एवं मैडीटेशन सेन्टर के डायरेक्टर गुलशन कुमार ने नए शोध के बात करते हुए कहा कि स्वाद और सुगंध न आना कोरोना का लक्षण नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि सुगंध और स्वाद आने में कोई परेशानी हो रही है तो सुत्रनेति, कपालभाति व घृत नेति आसान करने से यह ठीक हो सकता है।

सोम, 21 सितंबर 2020 - 11:12 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Covid-19, symptoms, India Coronavirus

Courtesy: Live hindustan

Dr Harsha Vardhan

फोटो : सोशल मीडिया

कोरोना महामारी मृत्यु दर 1.64 फीसदी, 2021 की शुरुआत में आएगी कोरोना वैक्सीन: डॉ हर्षवर्धन

राज्यसभा में कोरोना महामारी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि भारत में कोरोना से मरने वालों की दर 1.64 फीसदी है और स्वस्थ होने वालों की दर 78-79 फीसदी है। उन्होंने बताया कि भारत रोजाना 11 लाख कोरोना टेस्ट कर रहा है। कोरोना टेस्टिंग के मामले में  सिर्फ अमेरिका भारत से आगे है जहां दिन के 5 करोड़ कोरोना टेस्ट हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अगले साल की शुरूआत में वैक्सीन आ जाएगी।

गुरु, 17 सितंबर 2020 - 03:19 PM / by अमर नाथ झा

Tags: India Coronavirus, Dr Harsh Vardhan, Covid Vaccine

Courtesy: Amar Ujala news

More than 90 thousand corona cases in last 24 hours in india

फोटो:Zeenews.com

बीते 24 घण्टे में मिले अब तक के सर्वाधिक 90 हज़ार से अधिक कोरोना संक्रमित

कोरोना संक्रमण के मामलों में अब तक कुल 41,13,812 कोरोना संक्रमितों के साथ भारत अब विश्व में दूसरे पायदान में पहुंच गया है, जिसमें 31,80,866 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके है। चिंताजनक बात यह है कि सितंबर 5 से लेकर सितंबर 6 के बीच सिर्फ 24 घण्टे में देश में अब तक के सर्वाधिक 90,633 संक्रमित पाए गए है और 1065 लोगों की मौत हो चुकी है। आईसीएमआर द्वारा दिये गए आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घण्टे में 10,92,654 टेस्ट भी किये गए है।

रवि, 06 सितंबर 2020 - 02:20 PM / by आकाश तिवारी

Tags: India Coronavirus, Infected, covid 19

Courtesy: Navbharattimes

Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan

Photo: The Times Of India

2020 के अंत तक मिल सकती है भारत को पहली कोरोना वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने अगस्त 22 को यूपी के गाज़ियाबाद में NDRF के 10-बड़े अस्थाई अस्पतालो का उद्घाटन करते हुए कहा की, अगर सब कुछ ठीक रहा तो कोरोना वायरस के खिलाफ भारत का पहला टीका (Vaccine) इस साल के अंत तक उपलब्ध हो जायेगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा की तीन कोविड-19 वैक्सीन के उम्मदवारो में से एक ने पूर्व- नैदानिक मानव परिक्षण (Pre-Clinical Human Trials) के तीसरे चरण में प्रवेश किया है। 

रवि, 23 अगस्त 2020 - 02:13 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Coronavirus, Coronavirus Vaccines, India Coronavirus

Courtesy: JAGRAN