rajasthan

फोटो: google

राजस्थान में आया मौसम में बदलाव

राजस्थान के कई जिलों मे नवंबर 15 की शाम तेज़ बारिश के कारण मौैसम का रूख बदल गया है। जयपुर, अजमेर जैसे कई जिलों में ओले भी जमकर बरसे और इस कारण राजस्थान में सर्दियों ने अपनी दस्तक दे दी है। बरसात के बाद अचानक ठंडक बढ़ी और नवंबर 16 को सुबह देर तक कोहरा छाया रहा। शहरी क्षेत्रों में सुबह साढे सात बजे तक और ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह आठ बजे तक कोहरे की चादर लिपटी रही। चारो तरफ फैली धुंध के कारण सब धुंधला नज़र आ रहा था।

 

 

read-more

सोम, 16 नवंबर 2020 - 10:21 AM / by सुषमा चौधरी

Tags: Rajasthan, Jaipur, the winds of winter, jaipur winter season

Courtesy: dainik bhaskar

jaipur corona

फोटो: google

जयपुर में में 15 नवंबर को सामने आये कोरोना के 2184 पॉजिटिव केस

राजस्थान की राजधानी जयपुर में कोरोना ने दोहरी दस्तक दे दी है। नवंबर 15 को राजस्थान में कोरोना के 2184 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई।  इसके अलावा 10 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गवां दी है। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2,25,817 हो गया है। राजस्थान में अब तक कुल 2066 लोगों ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया है। प्रदेश में करीब 40 लाख से ज्यादा सैंपल लिए गए हैं।

सोम, 16 नवंबर 2020 - 10:03 AM / by सुषमा चौधरी

Tags: Coronavirus, Corona Crisis, Rajasthan Government, Jaipur

Courtesy: dainik bhaskar

jaipur crime

फोटो: DAINIK BHASKAR

बलात्कारी ने पीड़िता पर पेट्रोल छिड़क कर लगायी आग

राजस्थान की राजधानी जयपुर में  दुष्कर्म के मामले में करीब सात महीने से आरोपी फरार था। दीपावली की रात आरोपी चुपचाप पीडिता के घर में घुस गया और पीड़िता पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी। पीडिता की बच्ची ने माँ को बचाने का बहुत प्रयास किया पर वो भी अपनी माँ के साथ आग में झुलस गईं। दोनों को SMS अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। कोतवाली थाना पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचकर  मामले की जांच पड़ताल कर रहे है।

सोम, 16 नवंबर 2020 - 09:47 AM / by सुषमा चौधरी

Tags: Crime, Rajasthan Government, Rajasthan Police, Jaipur

Courtesy: dainik bhaskar

jaipur crime

DAINIK BHASKAR

8 साल की बच्ची की हत्या से जुड़ा हुआ एक बड़ा खुलासा

राजस्थान के जयपुर जिले के शाहपुरा कस्बे में 3 दिन पहले 8 साल की बच्ची की हत्या करने वाले कातिल का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पडोसी ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। दरअसल बच्ची ने पड़ोसी और उसकी प्रेमिका को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। अपने राज़ को उजागर होने से बचाने के लिए पडोसी ने प्रेमिका के साथ मिलकर इस बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी।

सोम, 09 नवंबर 2020 - 07:32 PM / by सुषमा चौधरी

Tags: Jaipur, Rajasthan Police, Rajasthan Government, RAJASTHAAN CRIME

Courtesy: DAINIK BHASKAR

jaipur crime

फोटो- The Fact India

राजस्थान में 8 साल की बच्ची का बेरहमी से हुआ कत्ल

राजस्थान की राजधानी जयपुर में ग्रामीण जिले से 6 नवंबर को एक 8 साल की बच्ची का अपहरण हो गया। यह वारदात शाहपुरा थाना इलाके में हुई। अपहरण के बाद 8 साल की मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई। 3 दिन से लापता बच्ची की लाश एक बोरे में बंधी हुई मिली। पुलिस ने शव को बरामद कर मोर्चरी में रखवाया है और मुजरिम की तलाश अब भी जारी है।

सोम, 09 नवंबर 2020 - 02:38 PM / by सुषमा चौधरी

Tags: Rajasthan Police, Rajasthan Government, Crime, Jaipur

Courtesy: The Fact India

Hathras DM Pravin kumar

फ़ोटो: Newstrack

हाथरस डीएम प्रवीण कुमार के खिलाफ जयपुर में फूटा जनता का आक्रोश

हाथरस रेपकांड में हाथरस डीएम प्रवीण कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जोरो से वायरल हुआ है जिसमें वह पीड़िता के पिता और परिवार को धमकी देते हुए नज़र आ रहे है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रवीण कुमार के जयपुर वाले घर के बाहर जनता ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कूड़ा फेंका है। बता दें कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है लेकिन हाथरस डीएम पर कोई कार्रवाई नहीं की है।

शनि, 03 अक्टूबर 2020 - 12:16 PM / by आकाश तिवारी

Tags: hathras gangrape, Jaipur, Nationwide Protest

Courtesy: News18hindi