फोटो: Patrika
खादी से बनेंगे आत्मनिर्भर: योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अक्टूबर 18 से खादी महोत्सव और सिल्क एक्सपो 2021 का आयोजन किया जा रहा है। इस एक्सपो का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। उन्होंने कहा कि खादी का इस्तेमाल बहुत लाभकारी है। खादी ऐसा उत्पाद है जो हमें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित करेगी। पीएम मोदी ने देश को आत्मनिर्भर होने का मंत्र दिया है। हमें समझना जरुरी है कि आने वाला समय खादी का है।
Tags: Yogi Adityanath, CM Yogi Adityanath, khadi
Courtesy: Jagran News
फ़ोटो: Google
खादी ग्राम उद्योग के ई-पोर्टल ने दर्ज किया 1.2 करोड़ रुपये का ग्रॉस टर्नओवर
खादी और ग्राम उद्योग ने कोरोना महामारी के चलते अपना ई-पोर्टल लॉन्च किया था जिसका हाल ही में 1.2 करोड़ का ग्रॉस टर्नओवर दर्ज किया गया। इस पोर्टल से अब तक 10 हज़ार लोग खरीदारी कर चुके है और 65 हजार से अधिक पोर्टल पर समान देख चुके हैं।ऑनलाइन खरीद 11,000 प्रति ग्राहक दर्ज की गई है। ई- मार्केटिंग को गेम चेंजर बताते हुए सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा "हमारा प्रयास हर साल करीब 200 करोड़ का कारोबार करने का है।
Tags: bussiness, khadi, khadi India, e-portel
Courtesy: Abp Live