फोटो: Nai Dunia
ड्रग की सबसे बड़ी बरामदगी: एनसीबी ने कोच्चि में ज़ब्त की 12,000 करोड़ रुपये की हेरोइन
कोच्चि के तट से दूर अरब सागर में ड्रग्स की एक बड़ी खेप जब्त की गई है। अपनी अब तक की सबसे बड़ी वसूली में, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने भारतीय नौसेना के साथ एक संयुक्त अभियान में 12,000 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की। बता दें कि NIA ने इससे पहले साल 2021 में जब्त की गई हेरोइन से जुड़े मुंद्रा बंदरगाह मादक पदार्थ बरामदगी मामले में मई 12 को ही तीसरी चार्जशीट दाखिल की है।
Tags: Kerala, NCB, Indian Navy, seizes heroin, Kochi, Drugs
Courtesy: India TV
फोटो: India TV News
25 अप्रैल को केरल में भारत की पहली जल मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को अपनी केरल यात्रा के दौरान कोच्चि में भारत की पहली वाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। अवाटर मेट्रो एक शहरी जन पारगमन प्रणाली है जिसे पारंपरिक मेट्रो प्रणाली की तरह समान अनुभव और यात्रा में आसानी प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। कोच्चि मेट्रो और वाटर मेट्रो दोनों में यात्रा के लिए लोग एक ही 'कोच्चि 1' कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे।
Tags: india first water metro, Kochi, Kerala, Launch, PM Modi
Courtesy: Zee Biz
फोटो: India TV News
लीवर की बीमारी के कारण कोच्चि के अस्पताल में भर्ती मलयालम अभिनेता बाला
मलयालम सिनेमा की जानी-मानी हस्ती अभिनेता बाला इस समय लीवर की बीमारी के लिए कोच्चि के एक अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। अभिनेता एक हफ्ते पहले डॉक्टरों से सलाह लेने के लिए अस्पताल गए थे और उन्हें आईसीयू में रखा गया है। बाला के साथ अस्पताल में उनकी पत्नी और माँ हैं। उनके भाई, निर्देशक शिव, आज दोपहर में उन्हें देखने के लिए कोच्चि पहुंचे। बहुत जल्द बाला की 'बिलाल', 'स्थलम' और 'माई डियर मचान्स' फिल्मे रिलीज होने वाली हैं।
Tags: malayalam actor bala, Admitted, hospital, Kochi, Liver Disease
Courtesy: Mayapuri
फोटो: Hindustan Times
कोच्चि में हो रहा भारत के पहले वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट का पहला ट्रायल रन
कोच्चि में शुरु होने वाले देश के पहले वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट का ट्रायल रन किया जा चुका है। इस प्रोजेक्ट में 15 मार्ग बनाए गए हैं जिनकी कुल दूरी 75 किलोमीटर है। इस प्रोजेक्ट के तहत कोचीन शिपयार्ड इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाली हाइब्रिड नाव का निर्माण कर रहा है। इस वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट के जरिए जनता को होने वाली दिक्कतों से निजात मिलेगी। इस प्रोजेक्ट से रेल, सड़क और पानी के साधनों को आपस में जोड़ा जाएगा जो गेमचेंजर होगा।
Tags: Metro Project, Cochin Port Trust, cochin, water metro, Kochi
Courtesy: Zee News
फोटो: Autocar India
टीवीएस ने कोच्चि में लॉन्च किया अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर "आईक्यूब"
टीवीएस ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर "आईक्यूब" को कोच्चि में लॉन्च कर दिया है। कोच्चि में इस स्कूटर की ऑनरोड कीमत 1.24 लाख रुपये तय की गई है। कोच्चि से पहले आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को जून 2021 में पुणे और जनवरी 2020 में इसे बंगलुरू में लॉन्च किया था। इस स्कूटर की अधिकतम रफ्तार 78 किमी प्रति घंटा है। इसकी बैटरी 5 घंटे में 100% चार्ज होती है। ये 55 से 75 किमी तक चल सकता है।
Tags: TVS Motor, Electric Scooter, tvs iqube, Kochi
Courtesy: NDTV Hindi