Maulana arshad madni

फ़ोटो: Deccan herald

मदरसों के सर्वे कराने वाले फैसले का इस्लामिक धर्मगुरु अरशद मदनी ने किया स्वागत: यूपी

उत्तरप्रदेश में योगी सरकार द्वारा फर्जी मदरसों को बंद करने की मुहिम के तहत मदरसों में सर्वे चल रहा है।अब जमीयत-उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने योगी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि अगर किसी सरकारी जमीन पर कोई मदरसा बना है तो उसे खुद ही हटवा लिया जाए। सर्वे को लेकर उन्होंने कहा कि हम सरकार के सर्वे की तारीफ करते हैं और अभी तक इसकी जो तस्वीरें आई हैं, वे सही है।

सोम, 19 सितंबर 2022 - 04:00 PM / by आकाश तिवारी

Tags: uttarpradesh, madarse, Survey, Maulana arshad madni

Courtesy: Indiatv

Raghuraj singh

फोटो: Jagran.Com

योगी के मंत्री रघुराज सिंह के बिगड़े बोल, मदरसों को बताया आतंकवाद के अड्डा

योगी सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रघुराज सिंह का एक विवादित वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वो इस्लामिक मदरसों को बंद करने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मदरसे आतंकवाद के अड्डे हैं। मदरसे से निकलने वाला आदमी आतंकवादी बनता है। भगवान ने मुझे मौका दिया तो देश के सारे मदरसे बंद कर दूंगा। यह पहला मौका नही है जब उन्होंने ऐसा कहा इससे पहले भी उन्होंने AMU के छात्रों को मारने की बात कही थी।

शुक्र, 26 नवंबर 2021 - 09:20 AM / by अजहर फारूक

Tags: UP government, raghuraj singh, madarse, BJP Leader

Courtesy: Dainik Bhaskar

Hemant biswa sarma

फ़ोटो: Getty images

आज विधानसभा में मदरसों को लेकर विधेयक पेश करेंगे हेमंत बिस्वा सरमा

असम की सर्वानन्द सोनोवाल सरकार दिसम्बर 28 के दिन विधानसभा सदन में राज्य के सरकारी मदरसे व संस्कृत स्कूलों को बन्द करने को लेकर विधेयक पेश करेगी। इस बात की जानकारी देते हुए राज्य सरकार में मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा- "आज मैं विधानसभा में मदरसों को लेकर विधेयक पेश करूंगा। इस विधेयक के पास होने के बाद असम में सरकारी मदरसों का संचालन बंद हो जाएगा, जो कि असम की स्वतंत्रता के पहले से चल रहा था।"

सोम, 28 दिसम्बर 2020 - 11:34 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Hemant biswa sarma, madarse, Assam, sarvanand sonowal

Courtesy: Aajtak news

Madarse

फ़ोटो: Getty images

असम सरकार ने लिया फैसला, राज्य में बंद होंगे सभी सरकारी मदरसे व संस्कृत स्कूल

असम में मदरसों के साथ साथ अब संस्कृत स्कूलों को भी बंद करने का फैसला लिया गया है। इस बात की जानकारी राज्य सरकार के संसदीय मामलों के मंत्री व प्रवक्ता चंद्र मोहन पटवारी ने दी है। पटवारी ने कहा- "मदरसा और संस्कृत स्कूलों से जुड़े मौजूदा कानूनों को वापस ले लिया जाएगा। इसके लिए राज्य विधानसभा के अगले सत्र में एक विधेयक लाया जाएगा।" बता दें कि इसके साथ ही राज्य सरकार मदरसों व संस्कृत स्कूलों के पुनर्गठन का काम भी करेगी।

सोम, 14 दिसम्बर 2020 - 02:39 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Assam CM, madarse, Sanskrit

Courtesy: Aajtak news