milk price hike

फोटो: Edules

बढ़ती गर्मी में बढ़ सकती है दूध की कीमत, मांग में हुई बढ़ोतरी

बढ़ती गर्मी के बीच अब दूध की कीमतों में भी इजाफा होने की संभावना है। भारत में थोक दूध की कीमत में सालाना 5.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि दूध की मांग बढ़ने पर लोगों को इसके लिए अधिक भुगतान करना पड़ सकता है। विश्लेषकों का कहना है कि दूध की मांग मुख्य रूप से बढ़ती खपत और भीषण गर्मी के कारण हुई है। मवेशियों के चारे की कीमत ने भी बढ़ोतरी का असर हुआ है।

शनि, 11 जून 2022 - 09:40 AM / by रितिका

Tags: Milk, milk price hike, Price Hike, hot weather

Courtesy: AajTak News

Mil with sugar

फ़ोटो: NDTV

दूध में चीनी डालकर पीने से शरीर को होते हैं कई नुकसान

दूध, चाय या कॉफी किसी में भी चीनी को नहीं लेना चाहिए। उसकी जगह पर गुड़ ले सकते हैं। चीनी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। न्यूट्रीशनिस्ट शैली तोमर का कहना है कि शुगर सूजन पैदा करने का सबसे प्रमुख कारण है। साथ ही दूध की प्रकृति भी इन्फ्लामेटरी होती है। दूध के साथ चीनी डालकर पीने से शरीर में फैटी एसिड्स का निर्माण होता है। ये फैटी एसिड्स इन्फ्लामेशन का कारण बनते हैं। इसके साथ ही वजन बढ़ाने, उम्र को जल्दी बढ़ाने आदि का यह कारक होता है।

गुरु, 26 मई 2022 - 07:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Milk, Sugar, Health, fatty acid, Swelling

Courtesy: India Tv

Dark Circles

फोटो: India TV News

डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए करें दूध का इस्तेमाल

अगर आप आँखों के नीचे के डार्क सर्कल्स से परेशान हैं तो दूध का इस्तेमाल करें। दूध में विटामिन बी और बी6 मौजूद होते हैं, जो स्किन में नए सेल्स बनाने में सहायक मदद करता है। इसमें मौजूद रेडिकल्स स्किन को सूर्य से होने वाले नुक्सान से बचाते हैं। डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए ठंडे दूध में रुई को भिगो कर अपनी आंखों के नीचे लगाएं। थोड़ी देर बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें । 

शुक्र, 18 मार्च 2022 - 02:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Milk, Dark Circles, vitamin

Courtesy: Punjab Kesari

Amul Milk

फोटो: Telegraph India

अमूल दूध खरीदना हुआ महंगा, कंपनी ने दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए दाम

अमूल कंपनी ने अपने दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर से बढ़ा दिए है। अमूल गोल्ड की कीमत 30 रुपये, अमूल ताजा की 24 रुपये, अमूल शक्ति 27 रुपये प्रति आधा लीटर मिलेगा। अमूल की कीमत एक जुलाई 2021 में बढ़ाई गई है। मात्र सात महीने 27 दिन में गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने दो रुपये से दाम दोबारा बढ़ा दिए है। अमूल ने कहा कि कीमत में चार प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है। 

सोम, 28 फ़रवरी 2022 - 07:40 PM / by रितिका

Tags: Amul, milk price hike, Milk

Courtesy: ABP Live

Cough and Cold

फोटो: The Stateman

स्टडी में आया सामने, सर्दी-जुकाम में दूध पीने से क्या होता है

कफ की समस्या होने पर लोग दूध पीने की सलाह देते हैं तो कुछ कहते हैं कि दूध पीने से कफ की समस्या बढ़ती है। हाल ही में इसे लेकर "अमेरिकन रिव्यू ऑफ रेसपिरेट्री डिजीज" में एक स्टडी छपी है। 60 लोगों पर हुई इस स्टडी में सामने आया कि कफ में दूध पीने वालों में और दूध नहीं पीने वालों में किसी तरह का अंतर देखने को नहीं मिला।

शनि, 06 नवंबर 2021 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: Milk, Save Milk

Courtesy: Zee News

Milk and Ghee

फोटो: Firstcry Parenting

दूध में घी डालकर पीना सेहत के लिए होता है फायदेमंद

दूध में घी डालकर पीना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है, रात में एक कप गर्म दूध में घी मिलाकर पीने से रोगप्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है। रात में सोने से पहले दूध में घी मिलाकर पीने से दिमाग की नसें शांत होती हैं और अच्छी नींद आती है। इससे त्वचा में मौजूद रूखापन खत्म होता है और पाचन शक्ति बढ़ती है। इससे हड्डियाँ मजबूत होती हैं तथा सूजन में भी आराम मिलता है।

शनि, 29 मई 2021 - 07:05 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Health, Lifestyle, Fitness, Milk

Courtesy: abplive

Milk

फोटो: ColourBox

शोध: दिल की बीमारियों और कॉलेस्ट्रॉल में भी फायदेमंद है रोज़ाना एक ग्लास दूध

ब्रिटिश शोधकर्ताओं के अनुसार रोजाना एक ग्लास दूध दिल की बीमारियां और स्ट्रोक के खतरे को घटाता है, साथ ही कोलेस्ट्रॉल का स्तर भी कम करता है। इंग्लैंड की रीडिंग यूनिवर्सिटी ने ब्रिटेन और अमेरिका के 20 लाख लोगों पर यह रिसर्च हुई है। एक शोधकर्ता के अनुसार दूध पीने वालों के जीन में बदलाव हुआ पर उनका बैड कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम था। शोध के मुताबिक किसी भी तरह के डेयरी प्रोडक्ट्स सेहत के लिए काफी फायदेमंद है।

बुध, 26 मई 2021 - 10:40 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Milk, Dairy Plant, cholesterol, Heart care

Courtesy: Dainik Bhaskar

Mishri

फोटो: News Track English

जानें मिश्री वाला दूध पीने के अनोखे फायदे

प्रसाद में मिलने वाली मिश्री खाने में जितनी स्वाद होती उतनी ही सेहत के लिए फायदेमंद भी होती है। दूध में मिश्री मिलाकर पीने से आंखों की रोशनी बढ़ती है और आंखे स्वस्थ रहती हैं। मिश्री वाले दूध से पाचन तंत्र भी अच्छा रहता है जिससे एसिडिटी और कब्ज की दिक्कत नही होती। रात को नियमित रूप से मिश्री वाले दूध का सेवन करने से मानसिक थकान, कमजोर याददाश्त, नींद कम आना और शारारिक थकान जैसी समस्याओं से निजात मिलती है। 

शनि, 20 मार्च 2021 - 04:24 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: mishri, Milk, food, health care

Courtesy: News18

Man Drinking Milk

फ़ोटो: Getty Images

सोने से पहले पियें एक ग्लास दूध, होंगी कई बीमारियां दूर

रात को सोने से पहले एक ग्लास दूध पीना आपको केवल सेहतमंद ही नहीं रखता बल्कि कई बीमारियों से भी दूर रखता है। जिन मरीजों को कब्ज की बीमारी है उनके लिए दूध रामबाण सिद्ध हो सकता है क्योंकि दूध पाचनतंत्र को मजबूत बनाता है जिससे कब्ज में आराम मिलता है। दूध में रोग प्रतिरोधक क्षमता होने से यह आपको सर्दी खासी जैसे वायरल बुख़ार नही होने देता। पुरुषों में फर्टीलिटी बढ़ाने के लिए दूध के सेवन करने की सलाह दी जाती है।

रवि, 28 फ़रवरी 2021 - 06:40 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Milk, health care, daily routine, health and fitness

Courtesy: Zee News

INCREASE WEIGHT

फोटो: ASN

वजन बढ़ाने के लिए अपने खाने में शामिल करें यह चीजें

ड्राई फ्रूट्स में भरपूर मात्रा में विटामिन, मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो मांसपेशियों और हड्डियों का विकास करते हैं जिससे वजन बढ़ता है। वजन बढ़ाने के लिए चावल का सेवन लाभदायक होता है। चावल में कैलोरी की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो वजन बढ़ाने में मदद करती है। अगर आप अपना वजन बढ़ाना चाहते हैं तो फैटी फिश जैसे- सैल्मन, बटरफिश आदि का सेवन करें। इससे आपका वजन आसानी से बढ़ जाएगा। वजन बढ़ाने के लिए नियमित रूप से दूध का सेवन करें।

शनि, 02 जनवरी 2021 - 11:40 AM / by सपना सिन्हा

Tags: INCREASE WEIGHT, Milk, DRY DRUITS

Courtesy: panjab kesari