vale company

फोटोः TV9 Bharat

कनाडा की एक खदान में फंसे 39 मजदूर

कनाडा के उत्तरी ओंटारियो में सितंबर 26 को स्कूप बकेट के अलग होने के कारण एक खदान का प्रवेश द्वार बंद हो गया, जिसके कारण खदान में 39 मजदूर फंस गए। खनन कंपनी वेल ने कहा है कि यूनाइटेड स्टीलवर्कर्स के अनुसार खदान में फंसे हुए सभी कर्मियों को आज रात तक सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि मजदूरों तक खाने का सामान, पेयजल और दवाएं पहुंचाई जा चुकी है।

मंगल, 28 सितंबर 2021 - 07:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: canada news, workers trapped, mine, RESCUE OPERATION

Courtesy: abplive

8.22 caret diamond

फोटो: Robb Report

15 साल की मेहनत के बाद चार मज़दूरों को मिला 8.22 कैरेट का हीरा: मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के पन्ना में पिछले 15 साल से हीरे को तलाश रहे मज़दूरों के हाथ 8.22 कैरेट का हीरा लगा है। इस हीरे की कीमत लगभग 40 लाख रुपये है। हीरे को डायमंड ऑफिस में जमा कर दिया गया है। इसकी नीलामी सितंबर 21 को होगी। नीलामी से प्राप्त धन राशि में से सरकार की रॉयलिटी और टैक्स घटाकर बचे पैसे मजदूरों को दिये जाएंगे। पन्ना के डीएम का कहना है कि यहाँ 12 लाख कैरेट के डायमंड का रिजर्व है।

गुरु, 16 सितंबर 2021 - 11:01 AM / by अजहर फारूक

Tags: Madhya Pradesh, panna district, Diamond, mine

Courtesy: Zee News

Dog waiting his owner for last three weeks

फ़ोटो: TV9 Bharatvarsh

इंसान और जानवर का ऐसा प्रेम देखकर पसीज जाएगा आपका दिल

मैक्सिको में एक कुत्ता अपने मालिक का तीन हफ्तों से खदान के बाहर इंतज़ार कर रहा है। दरअसल इस कुत्ते के मालिक की इस जगह पर हुए विस्फोट में मौत हो चुकी है। लेकिन कुत्ते को अभी भी अपने मालिक के वापस लौटने का इंतजार है। इस कुत्ते को 53 साल के गोंजालो क्रूज ने गोद लिया था। दोनों हर दिन एक साथ ही खदान तक आते थे। लोगों का कहना है कि यहां बैठकर ये अपना दुख जाहिर करता है।

रवि, 27 जून 2021 - 07:45 PM / by अजहर फारूक

Tags: Mexico, dog, Pets, mine

Courtesy: TV9 Bharatvarsh