फोटो: India.com
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा वनडे: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के तीसरे वनडे के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के बाद, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइज़री में लोगों को आज कुछ मार्गों से बचने के लिए कहा गया है। बता दें कि, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा वनडे आज फिरोजशाह कोटला ग्राउंड के अरुण जेटली स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे होने वाला है। हालांकि, मौसम खराब होने के कारण खेल के समय में… read-more
Tags: India vs South Africa, odi match, Delhi, traffic advisory, Delhi Police
Courtesy: News Lead India
फ़ोटो: the economic times
दूसरे ओडीआई में भारत ने चखाया दक्षिण अफ्रीका को हार का मजा, श्रेयस अय्यर ने जमाया शतक
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ओडीआई सीरीज के दूसरे मुकाबले को भारत ने 7 विकेट से जीत लिया है। इसके साथ 3 मैचों की सीरीज में दोनों टीम की 1-1 से बराबरी हो गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका ने भारत को 279 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने ईशान किशन के 93 और श्रेयस अय्यर की शतकीय पारी के चलते आसानी से हासिल कर लिया। वहीं,भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट भी झटके।
Tags: South Africa, India, odi match, Shreyas Iyer
Courtesy: Live hindustan
फोटो: Cricket Addictor
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा तीसरा एकदिवसीय मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा एकदिवसीय मुकाबला जनवरी 23 को केपटाउन में जाएगा। सीरीज गंवाने के बाद भारत इस मुकाबले में अपने वर्चस्व को बचाने के लिए उतरेगा। हालांकि पिछले दोनों मैचों में मिडिल आर्डर के खराब प्रदर्शन के बाद भारत के लिए यह मैच भी आसान नहीं रहेगा। हालांकि इस मुकाबले में भारतीय टीम में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। यह मुकाबला दोपहर 2 बजे स्टार स्पोर्ट्स पर प्रसारित होगा।
Tags: India, South Africa, odi match, ODI series
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: The Indian Express
पहले एकदिवसीय मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 31 रनो हराया
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जनवरी 19 को खेले गए पहले एकदिवसीय मैच को साउथ अफ्रीका ने 31 रनो से जीत लिया है। तीन मैचों की सीरीज में अफ्रीका 1-0 से आगे हो गई है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ ने कप्तान तेम्बा बावुमा के 110 और रासी-वान-डर-डुसै के 129 रनो के दम पर 296 रन बनाए। लक्ष्य पीछा करने उतरा भारत विराट कोहली के 51 और शिखर धवन के 79 रनो की पारी के बावजूद यह मैच नही जीत सका।
Tags: India, South Africa, odi match, Virat Kohli
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फ़ोटो: ESPNCricinfo
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ने बदला कप्तान
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच जुलाई 21 से एकदिवसीय सीरीज का आगाज़ होगा। जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने एरॉन फिंच की बजाय विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को कप्तानी सौंपी है। एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलिया के 26वें वनडे कप्तान होंगे। दरअसल एरॉन फिंच को पांचवे T20 में लगी घुटने की चोट के कारण आराम दिया गया है। एलेक्स कैरी ने खुद को कप्तान बनाए जाने पर खुशी जाहीर की है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इससे पहले वेस्टइंडीज से टी20 सीरीज हार चुकी है।
Tags: Cricket West Indies, Australia, odi match, Aaron finch
Courtesy: TV9 Bharatvarsh News