फोटो: Newstrend
सुन्दर चेहरे और बालों के लिए फायदेमंद है नींबू
नींबू का जेल बनाने के लिए दो चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच जिलेटिन, दो चम्मच नारियल का तेल और 4 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। अब इस मिश्रण को आधा कप गर्म पानी के साथ धीमी आंच पर पका कर ठंडा कर लें। आप इस जेल का इस्तेमाल फ्रिज में रखकर 1 महीने तक कर सकते हैं। इस जेल से बालों की मसाज करने से बाल बढ़ने के साथ मजबूत भी होते हैं। नींबू के जेल से चेहरे की मसाज करने से झाइयां, झुर्रियां, सनटैन आदि से छुटकारा मिलता हैं।
Tags: LEMON, juice, hair, Blackface, benefits, Oily Skin
Courtesy: Patrika News