Oman Drops Covid19 Restrictions

फोटो: BBC News

ओमान ने हटाए मास्क सहित सभी COVID-19 प्रतिबंध

COVID-19 महामारी के दो साल से अधिक समय के बाद, ओमान ने मई 22 को अपने मास्क जनादेश के साथ शेष कोरोना वायरस प्रतिबंधों को समाप्त करने की घोषणा की। ओमान में कोरोना वायरस संक्रमण और अस्पताल में भर्ती होने की लगातार गिरावट के कारण, सरकार ने कहा कि जनता को अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और बड़ी भीड़ से बचने सहित स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों का पालन करने की आवश्यकता नहीं है।

सोम, 23 मई 2022 - 09:40 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Oman, Covid-19, restrictions, mask mandate

Courtesy: Vee News

Scotland vs Oman

फोटो: NDTV

स्कॉटलैंड ने ओमान को 8 विकेट से मात देकर बनाई सुपर 12 में जगह

स्कॉटलैंड और ओमान के बीच अक्टूबर 21 को खेले गये मैच को स्कॉटलैंड ने आठ विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही स्कॉटलैंड ने सुपर-12 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। स्कॉटलैंड को सुपर-12 में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ मैच खेलने हैं। स्कॉटलैंड के अलावा बांग्लादेश भी सुपर-12 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुये ओमान ने 122 रन बनाये थे। जिसे स्कॉटलैंड ने आसानी से आपने नाम कर लिया।

शुक्र, 22 अक्टूबर 2021 - 10:55 AM / by अजहर फारूक

Tags: Oman, Scotland, T20 World Cup, Bangladesh

Courtesy: Aaj Tak

Oman vs Papua New Guinea

फोटो: ESPNcricinfo

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में ओमान ने पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से हराया

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज़ अक्टूबर 17 को ओमान में बहुत धमाकेदार अंदाज़ में हुआ। टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में मेज़बान ओमान ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेल रही पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गिनी ने 129 रन बनाए थे, जिसे ओमान ने सलामी बल्लेबाज आकिब इलयास के 50 और जितेंद्र सिंह के 73 रनों के दम पर आसानी से अपने नाम कर लिया।

सोम, 18 अक्टूबर 2021 - 12:25 PM / by अजहर फारूक

Tags: Oman, papua new guinea, T20 World Cup, sports

Courtesy: Amar Ujala News

T20 World Cup

फोटो: Hindustan Times

आज से होगा टी20 वर्ल्ड कप का आगाज, ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच होगी पहली भिड़ंत

टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज़ सितंबर 17 से ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच मैच से होगा। इस बार के टी20 वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा लेंगी। वर्ल्ड कप की शुरुआत में पहले क्वालीफाइंग राउंड खेला जाएगा उसके बाद सुपर-12 के मैच होंगे। यह पहला मौका है जब टी20 वर्ल्ड कप में डीआरएस का इस्तेमाल किया जाएगा। टूर्नामेंट में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है।

रवि, 17 अक्टूबर 2021 - 01:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: T20 World Cup 2021, UAE, Oman, sports

Courtesy: Dainik Bhaskar

Well of Hell

फोटो: IndiaTimes.com

"वेल ऑफ हेल" में गए वैज्ञानिक ने कहा, अभी स्टडी की है जरुरत

यमन के रेगिस्तान में एक कुआं है जिसे "नरक का रास्ता" कहा जाता है। ओमान केव एक्सप्लोरेशन के आठ वैज्ञानिकों ने इस कुएं में जाकर देखा और पाया कि यहां सांप और गुफाओं वाले मोती है। ये कुआं ओमान के पास है, जिसकी चौड़ाई 30 मीटर और गहराई लगभग 100-250 मीटर है। माहरा के जियॉलजिकल सर्वे और मिनरल रिसोर्स अथॉरिटी के डायरेक्टर जनरल सालाह बभैर ने इसे रहस्यमय स्थिति बताते हुए इस पर अधिक स्टडी करने की बात कही है।

गुरु, 23 सितंबर 2021 - 08:45 PM / by रितिका

Tags: Well of hell, Yemen, Oman

Courtesy: Navbharat Times

Ashraf Ghani

फोटोः Instafeed.org

अफगानिस्तान छोड़कर भाग खड़े हुए राष्ट्रपति अशरफ गनी

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी तालिबान के डर से अगस्त 16 को काबुल छोड़कर भाग गए है। काबुल में रूसी दूतावास के प्रवक्ता निकिता इंशचेन्को का कहना है कि उन्होंने अपने सारे पैसे अपनी चार कारों में भरे। जगह कम पड़ने के कारण बाकी के पैसे हेलिकॉप्टर में डाले। फिर भी जगह कम पड़ी और वे बचे हुए पैसे को छोड़कर अफगानिस्तान से भाग गए। माना जा रहा है कि वो ओमान में है। वो अमेरिका के लिए रवाना होंगे।

सोम, 16 अगस्त 2021 - 09:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Afganistan, Taliban terrorists, President Ashraf Ghani, Oman, America

T20 world cup schedule announced

फ़ोटो: Aaj Tak

T20 वर्ल्ड कप की तारीख़ का ऐलान, ओमान और यूएई में हो सकता है आयोजन

टी20 वर्ल्ड कप की तारीखों का ऐलान हो चुका है। वर्ल्ड कप की शुरुआत अक्टूबर 17 को होगी और फाइनल मुकाबला नवम्बर 14 को खेला जायेगा। हालांकि अभी ये साफ नही है कि टी20 वर्ल्ड कप इंडिया में खेला जाएगा या नही। रिपोर्ट्स की माने तो यूएई में अबू धाबी, शारजाह और दुबई टी20 विश्व कप के मैचों की मेजबानी करेंगे। वहीं, रांउड-1 के मुकाबले यूएई या ओमान में किसी एक स्थल पर कराया जा सकता है।

शनि, 26 जून 2021 - 08:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: World Cup T20, UAE, Oman, schedule

Courtesy: Aajtak News