Omicron

फोटो: The Economic Times

ओमिक्रॉन वेरिएंट से ब्रिटेन में 75 हजार की हो सकती है मौत: रिपोर्ट

ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन और दक्षिण अफ्रिका के स्टेलनबोश यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा की गई नई स्टडी में संभावना जताई गई कि अप्रैल 2022 तक ये काफी हावी होगा। वेरिएंट के संक्रमण का शिकार मरीजों को अस्पतालों में भर्ती करने की जरुरत पड़ेगी। सिर्फ यूके में ही 25 से 75 हजार मौतें इस वेरिएंट के कारण हो सकती है। यूके में इस वेरिएंट को रोज 600 से अधिक मामले देखने को मिल रहे है।

सोम, 13 दिसम्बर 2021 - 03:25 PM / by रितिका

Tags: Omicron variant, Omicron cases, omicron

Courtesy: Aajtak

Omicron

फोटो: The Japan Times

आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में सामने आए ओमिक्रॉन वेरिएंट के दो नए मामले

ओमिक्रॉन वेरिएंट के दो नए मामले सामने आए है। इनमें से एक मामला आंध्र प्रदेश में इटली निवासी 20 वर्षीय व्यक्ति कोविड संक्रमित पाया गया है। वहीं चंडीगढ़ में आयरलैंड का नागरिक  भी ओमिक्रॉन संक्रमित पाया गया है। दो नए मामले सामने आने के बाद देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 35 पहुंच गए है। चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संक्रमित व्यक्ति को फाइजर वैक्सीन की दोनों डोज लगी है।

रवि, 12 दिसम्बर 2021 - 05:35 PM / by रितिका

Tags: Omicron variant, Omicron cases, Andhra Pradesh, Chandigarh

Courtesy: News 18 Hindi

Maharashtra Confirms 10 Omicron Cases

फोटो: Times Now News

महाराष्ट्र में 10 ओमिक्रॉन मामलों की पुष्टि, मुख्यमंत्री ने दिया शीघ्र कोविड-19 टीकाकरण का आदेश

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दिसंबर 8 को बताया, राज्य में ओमिक्रॉन के 10 मामले हैं। टोपे ने कहा, “65 स्वैब जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं और उनकी रिपोर्ट का इंतजार है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिसंबर 8 को कोविड -19 वायरस के खिलाफ "त्वरित टीकाकरण" का आदेश दिया। ठाकरे ने अधिकारियों को टीकाकरण को बढ़ावा देने का निर्देश दिया, खासकर उन जगहों पर जहां योग्य आबादी के मुकाबले टीका लगाए गए लोगों का अनुपात कम है।

गुरु, 09 दिसम्बर 2021 - 10:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Maharashtra CM, Omicron cases, covid 19 vaccination

Courtesy: Navbharat Times

RTPCR at Delhi Airport

फोटो: The Economic Times

कोविड 19 जांच के लिए IGI Airport पर बनाए गए काउंटर्स

विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर जांच करवाने के लिए कई काउंटर्स बनवाए गए है। टर्मिनल 3 पर दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर दिल्ली इंटरनेशन एयरपोर्ट लिमिटेड ने कुल 20 काउंटर्स बनाए है जहां यात्रियों की कोविड 19 की जांच की जा रही है। इन काउंटर्स पर रजिस्ट्रेशन करवाने वालों को प्राथमिकता की जाएगी। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इन काउंटर का निर्माण किया गया है।

सोम, 06 दिसम्बर 2021 - 12:45 PM / by रितिका

Tags: Omicron variant, Omicron cases, Covid-19, rtpcr at airport

Courtesy: News 18 HIndi

Omicron

फोटो: The Economic Times

महाराष्ट्र में मिला ओमिक्रॉन का पहला मरीज, देश में कुल मामले हुए चार

महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड 19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पहला मरीज मिला है, जिसकी दुबई, दक्षिण अफ्रीका की ट्रैवल हिस्ट्री भी है। मरीज के अभी हल्का बुखार है मगर कोविड 19 के अन्य लक्षण नहीं है। स्वास्थ्य विभाग मरीज के संबंधित 12 व्यक्तियों का भी कोविड 19 टेस्ट  किया जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे पहले कर्नाटक में दो और गुजरात में एक मामला ओमिक्रॉन का सामने आ चुका है।

रवि, 05 दिसम्बर 2021 - 08:56 AM / by रितिका

Tags: omicron, Omicron Strain, Omicron cases, Omicron variant, Maharashtra

Courtesy: ABP Live