Asi pic

फ़ोटो: TOI

ताजमहल के 20 कमरों की फोटो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने की जारी

ताजमहल के तहखाने के 20 कमरों को खोलने की याचिका के बाद हुए विवाद को रोकने लिए एएसआई ने तहखाने की तस्वीरें जारी की हैं। जिसमें ताजमहल के उत्तरी छोर के तहखानों में किए गए प्लास्टर और लाइम पनिंग की तस्वीरें हैं।हाईकोर्ट की ओर से डॉ. रजनीश कुमार की याचिका खारिज कर दी गई, इस पर विवाद को देखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने तहखाने की तस्वीरें जनवरी के न्यूज लेटर में पेज नंबर 20 पर जारी किया है।

सोम, 16 मई 2022 - 06:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Taj Mahal, ASI, picture, Agra, Petition

Courtesy: Zee News

Allahabad highcourt

फ़ोटो: Live law

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में हाईकोर्ट ने खारिज की अंजुमन इंतजामिया कमिटी की याचिका

यूपी के इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में अंजुमन इंतजामिया कमिटी की याचिका को खारिज कर दिया है। दरअसल याचिका में कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति को बर्खास्त करने की मांग की गयी है। कमिश्नर का काम है कि मस्जिद से ऐतिहासिक सबूत इकट्ठे करना ,जिससे ये साफ हो जाए कि ये मंदिर है या मस्जिद। बता दें, सवाल उठ रहे है कि ज्ञानवापी मस्जिद के नीचे एक ज्योतिर्लिंग है जो औरंगजेब के आक्रमण के वक्त छुप गया था।

शुक्र, 22 अप्रैल 2022 - 11:40 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Kashi Vishwanath-Gyanvapi Dispute, Allahabad Highcourt, Petition

Courtesy: Aajtak News

Hijab Row

फ़ोटो: India Ahead Hindi

हिजाब विवाद: बेंगलुरु में स्कूलों-शिक्षण संस्थानों के पास अगले दो हफ्तों तक जमावड़े पर प्रतिबंध

कर्नाटक में हिजाब विवाद के बीच पुलिस विभाग ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक, बेंगलुरु में स्कूल, प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज,डिग्री कॉलेज या अन्य शैक्षणिक संस्थानों के गेट के 200 मीटर के दायरे में किसी तरह के जमावड़े या विरोध-प्रदर्शन की अनुमति नहीं होगी। हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट के जस्टिस कृष्णा दीक्षित की एकल पीठ ने मामले को बड़ी बेंच के पास भेज दिया है। अब हिजाब पर प्रतिबंध के मामले में हाई कोर्ट की बड़ी बेंच सुनवाई करेगी।

गुरु, 10 फ़रवरी 2022 - 11:01 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Karnataka Hijab Row, controversies, Petition, High Court

Courtesy: Dainik Bhaskar

Pegasus in SC

फोटो: News Click

अगर यह खबरें सही हैं तो आरोप बेहद गंभीर है: सुप्रीम कोर्ट

पत्रकार, शिक्षाविद से लेकर राजनीतिक हस्तियों को पेगासस से निशाना बनाए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर यह खबरें सही हैं तो आरोप बेहद गंभीर है। अदालत ने याचिका की कॉपी सरकार को सर्व करने के लिए कहते हुए कहा कि सरकार की तरफ से कोई होना चाहिए जो इस मामले को देखे। अगली सुनवाई अगस्त 10 को होगी।

गुरु, 05 अगस्त 2021 - 06:45 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Supreme Court of India, pegasus spyware, journalist, Kapil Sibal, Petition, pegasus snooping

Courtesy: Navbharat Times

Supreme court

फोटो: ALJAZEERA

CBSE और ICSI के 12वीं की परीक्षा रद्द करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने टाली सुनवाई

कोरोना के संक्रमण ध्यान में रखकर सीबीएसई और आईसीएसई के 12वीं की परीक्षा रद्द करने वाली मांग पर दायर याचिका की सुनवाई को सुप्रीम-कोर्ट ने टाल दिया है। ये सुनवाई मई 28 को होनी थी, जिसको मई 31 तक आगे बढ़ा दिया गया है। याचिकाकर्ता ममता शर्मा द्वारा सीबीएसई को याचिका की प्रति सौंपी नहीं जाने के कारण, इस फैसले को टाला गया है। वहीं केंद्र सरकार द्वारा जून 1 को इस मुद्दे पर फैसला लिया जा सकता है। 

शनि, 29 मई 2021 - 04:05 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: CBSE, ICSE, Boards, Supreme Court, Petition

Courtesy: Amar Ujala

Supreme court judgement

फोटो: News18

एंटीलिया मामले में परमबीर सिंह की याचिका पर मई 18 को होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट द्वारा एंटीलिया मामले और मनसुख हिरेन मामले में फंसे पूर्व मुंबई कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका पर मई 18 को सुनवाई होगी। परमबीर सिंह ने जांच को महाराष्ट्र से बाहर ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्टी में याचिका डाली है। परमबीर ने बताया कि गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए आरोपों को वापस लेने और दबाव बनाने के लिए अधिक आंतरिक जांच हो रही है। आरोपों की जांच करने हेतु जस्टिस चांदीवल आयोग का गठन हुआ है।

मंगल, 18 मई 2021 - 09:40 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Supreme Court, Petition, judgement, Mansukh Hiran

Courtesy: Aajtak News

AIR INDIA

फोटो: Indian Express

केयर्न एनर्जी कंपनी ने मांगा एयर इंडिया की संपत्ति जब्त करने का अधिकार

ब्रिटेन की केयर्न एनर्जी पीएलसी ने अमेरिका की एक अदालत में एयर इंडिया की विदेश स्थित संपत्तियों को जब्त करने का अधिकार मांगा है। इनमें कंपनी के विमान समेत अन्य संपत्तियां को जब्त किया जा सकता है। न्यायााधिकरण ने भारत सरकार को निर्देश दिया था कि वह केयर्न एनर्जी को कुल 1.72 अरब डॉलर वापस करें। केयर्न ने न्यूयॉर्क में मई 14 में एक याचिका दायर कर एय़र इंडिया की संपत्ति जब्त करने की इजाजत मांगी है।

रवि, 16 मई 2021 - 06:25 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Air India, Flights, America, Petition

Courtesy: Dainik Jagran

Coronavirus petition

फोटो: Outlook Hindi

सुप्रीम कोर्ट के जज डीवाय चंद्रचूड हुए कोरोना संक्रमित

सुप्रीम कोर्ट के जज डी. वाय. चंद्रचूड़ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मई 12 को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके स्टाॅफ का एक सदस्य भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद जस्टिस चंद्रचूड़ आइसोलेशन में चले गए हैं और वे अभी स्वस्थ हैं। जस्टिस चंद्रचूड़ को कोरोना पर दायर याचिका पर कल सुनवाई करनी थी। उनके कोरोना संक्रमित होने के बाद सुनवाई टाली जा सकती है।

बुध, 12 मई 2021 - 08:55 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Supreme Court, Coronavirus, Justice, Petition

Courtesy: One India

Supreme court of india

फ़ोटो: Legal bites

खारिज हुई शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष की याचिका

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने सुप्रीम कोर्ट में कुरान की 26 आयतों को हटाने संबंधी याचिका दायर की थी। जिसे अप्रैल 12 के दिन हुई सुनवाई में कोर्ट ने खारिज कर दिया है व साथ में रिज़वी पर 50 हज़ार रुपये का जुर्माना भी लगा दिया है। मामलें की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति रोहिंगटन फली नरीमन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा कि यह पूरी तरह से अगम्भीर याचिका है। बता दें कि रिज़वी का कहना है कि इन आयतों से समाज में घृणा व रोष पैदा होता है। … read-more

सोम, 12 अप्रैल 2021 - 09:15 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Wasim rizvi, Supreme Court, Petition

Courtesy: Outlook Hindi News

Supreme court of india

फ़ोटो: Indian express

मर्ज़ी से हुआ है अंतरधार्मिक विवाह तो दंपति से सवाल करने का अधिकार पुलिस को नहीं- सुप्रीम कोर्ट

अंतरधार्मिक विवाह के मसले पर सर्वोच्च न्यायालय ने अहम टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि अगर दो व्यस्क अपनी मर्ज़ी से अंतरधार्मिक विवाह करते है तो पुलिस को उनसे सवाल जवाब करने का कोई अधिकार नहीं हैं। यह फैसला एक हिन्दू लड़की और मुस्लिम लड़के की अर्जी पर दिया गया है जहां, दम्पत्ति का कहना था कि जांच अधिकारी उन्हें बार बार कर्नाटक वापस आने के लिए मजबूर कर रहा है और पति के खिलाफ मामले दर्ज करने की धमकी दे रहा है।

शनि, 13 फ़रवरी 2021 - 08:35 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Intercaste, Supreme Court, Petition, Religion

Courtesy: Live hindustan