PV Sindhu

फोटो: TOI

टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधु का जीत से आगाज

टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं पीवी सिंधु ने अपने अभियान का विजयी आगाज किया। उन्होंने इजराइल की सेनिया पोलिकारपोवा पर आसानी से जीत दर्ज की। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु इसके बाद अब हांगकांग की चियुंग एंगान यि के सामने अपनी कड़ी चुनौती पेश करेंगी। भारत को अपनी स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु से टोक्यो ओलंपिक में काफी उम्मीदें है। पीवी सिंधु भी टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीत भारत का मान बढ़ाना चाहेंगी। 

रवि, 25 जुलाई 2021 - 10:00 AM / by अमन शुक्ला

Tags: PV Sindhu, Tokyo Olympics, National, sports

Courtesy: NDTV News

PV Sidhu

फोटो: The Indian Express

बायो बबल में खेला जाएगा इंडियन ओपन बैडमिन्टन टूर्नामेंट

भारत में मई 11 से 16 तक होने वाले इंडिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट कोरोना महामारी के चलते बंद स्टेडियम में खेला जाएगा। इसका मतलब यह है कि दर्शकों और मीडिया कर्मियों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसमें चीन समेत 33 राष्ट्रीय संघों के 228 खिलाड़ी भाग लेंगे। भारत की और से खेल रहे 48 खिलाड़ियों में से पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत, बी साइ प्रणीत, पी वी सिंधु, एच एस प्रणय और पारूपल्ली कश्यप शामिल होंगे।

मंगल, 13 अप्रैल 2021 - 05:32 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: india open badminton tournament, PV Sindhu, Badminton Tournament

Courtesy: India Tv

P V Sindhu

फोटो: The Indian Express

PV Sindhu ने संन्यास लेने की बात पर दिया स्पष्टीकरण

विश्व की चैंपियन बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु ने नवंबर 2 को अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर ट्वीट करके लिखा की, ''मैं संन्यास ले रही हूं।'' जिस वजह से उनके फैंस ने कई सवाल उठाये इसलिए उन्होंने बाद में अपने लंबे बयान में स्पष्ट करते हुए कई बातें कहीं। उन्होंने कहा की, ''मैं एशिया ओपन में खेलूंगी। और जब तब दुनिया… read-more

बुध, 04 नवंबर 2020 - 02:34 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: PV Sindhu, Badminton Tournament, World Champion

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

SINDHU-KIDAMBI

फोटो: KreedOn

बैडमिंटन टूर्नामेंट थॉमस और उबेर कप फाइनल में इंडिया को लीड करेंगे पी वी सिंधु और श्रीकांत

भारतीय संघ ने सितम्बर 10 को जानकारी दी कि, 'बैडमिंटन के चैम्पियन पी वी सिंधु और किदाम्बी श्रीकांत अक्टूबर के महीने में होने वाले थॉमस और उबेर कप फाइनल में भारत की 20 सदस्यीय बैडमिंटन टीम को लीड करेंगे। इस टीम में सान्या नेहवाल, अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी भी शामिल हैं। हालांकि, विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता बी साइ प्रणीत ने बैडमिंटन टूर्नामेंट से अपना नाम वापिस ले लिया है।

शुक्र, 11 सितंबर 2020 - 02:33 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: PV Sindhu, Kidambi Srikanth, Saina Nehwal, Badminton Tournament

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR