फोटो: Zee News
कई बीमारियों के इलाज में कारगर है सांप का जहर
सांप का जहर मनुष्य के शरीर के लिए काफी घातक माना जाता है। सांप का जहर कई बीमारियों को दूर करने में कारगर होता है। सांप के जहर की मदद से कई बीमारियों की दवाइयों का निर्माण होता है। ये एंटी वेनम सीरम और एंटी टॉक्सिन सीरम तैयार करने में मदद करता है। अलग अलग सापों की वैरायटी के अनुसार सांपों के जहर का उपयोग भिन्न प्रकार से किया जाता है।
Tags: snake, Snake Bite, snake poison
Courtesy: ABP Live
फोटो: The Scientist Magazine
सांप के जहर ने रोका कोरोना वायरस संक्रमण, ब्राजील में हुई स्टडी
ब्राजील में शोधकर्ताओं ने सांप के जहर से बंदर में पनप रहे कोरोना वायरस को रोका और उसे नया जीवन दिया है। अब सांप के जहर को कोरोना वायरस के इलाज के लिए दवा के तौर पर देखा जा रहा है। इससे संबंधित स्टडी साइंस पत्रिका मॉलिक्यूल में छपी है। अध्ययन करने वाले राफेल गुइडो ने कहा कि सांप के जहर में मौजूद प्रोटीन कोरोना को रोकने में सक्षम है।
Tags: Coronavirus, snake poison, Brazil, Coronavirus Pandemic
Courtesy: Navbharat Times