FOREIGN Support India

फोटो: The Indian Express

कोरोना संकट में दुनिया भर के देश कर रहे हैं भारत की मदद

कोरोना से उबरने के लिए भारत का कई देशों ने साथ दिया है। भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला के अनुसार 40 से अधिक देश भारत को सहायता देने के लिए कदम बढ़ा चुके हैं। अमेरिका, ब्रिटेन जैसे विकसित देश ही नहीं बल्कि मॉरीशस, बांग्लादेश और भूटान जैसे पड़ोसी भी भारत को हर तरह से मदद पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और भौगोलिक रूप से दूर गुयाना जैसे देशों ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।

बुध, 12 मई 2021 - 07:55 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Coronavirus, America, Britian, Support, India

Courtesy: Dainik Bhaskar

Bill Gates will be sperated soon

फोटो: The Economic Times

बिल गेट्स औऱ मेलिंडा के तलाक से पड़ेगा दुनियाभर में असर

बिल गेट्स ने पत्नी मेलिंडा के साथ 27 साल गुज़ारने के बाद आपसी मतभेद को लेकर तलाक याचिका दायर की है। इसका प्रभाव सिर्फ गेट्स परिवार की निजी कंपनियों पर ही नहीं बल्कि भारत समेत कई देशों में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों, क्लाइमेट चेंज पॉलिसी और सामाजिक मामलों पर हो सकता है। इसका मुख्य कारण मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन है जो दुनियाभर में विभिन्न कार्य कर रहा है। इस फाउंडेशन पर साढ़े तीन लाख  करोड़ रुपये लगाए जा चुके है।

सोम, 10 मई 2021 - 07:30 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Bill Gates, Bill & Melinda Gates Foundation, Support, Divorce

Courtesy: Dainik Bhaskar

indian-army

फोटो: Tv9 Bharatvarsh

देश में कोरोना के खिलाफ जंग में सशस्त्र बल भी शामिल

देश में कोरोना के खिलाफ सभी सशस्त्र बल मदद के लिए आगे आये है। मेडिकल उपकरणों को लाने जाने के लिए सेना ने 14 रेलवे कोच दिए हैं। कोरोना की जंग में जवानों के साथ डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ भी सेवाएं दे रहे हैं और करीब 200 ट्रकों द्वारा ऑक्सीजन टैकरों की सप्लाई हो रही हैं। इसके अलावा विदेशों से दो पोतों द्वारा ऑक्सीजन भारत आएगी। भारतीय वायुसेना अन्य देशों से ऑक्सीजन कंटेनर लाने में सहयोग कर रही हैं। 

शनि, 01 मई 2021 - 07:20 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Coronavirus Pandemic, Armed Forces, Support, India, Corona Virus Vaccine

Courtesy: AmarUjala

WhatsApp end support for apple device

फोटो: The Sun

व्हाट्सऐप ने iPhone 4s या इससे पुराने वर्ज़न के लिए सपोर्ट किया बंद

व्हाट्सऐप ने अपने एफएक्यू पेज पर बताया कि iOS 9 या उससे पुराने वर्ज़न पर फ़ोन चलाने वाले Apple यूज़र्स के फ़ोन में व्हाट्सऐप सपोर्ट नहीं करेगा। इसके लिए यूज़र्स को सॉफ्टवेयर वर्ज़न को iOS 10 या उससे अधिक पर अपडेट करना होगा। व्हाट्सऐप अक्सर समय-समय पर पुराने OS वर्ज़न के लिए सपोर्ट हटाता रहता है, जिसमें इस बार iOS यूज़र्स की बारी आई है। वहीं व्हाट्सऐप ऐसे फोन को भी सपोर्ट नहीं करेगा जो iPhone के ऑपरेटिंग सिस्टम के मॉडिफाइड वर्ज़न का इस्तेमाल… read-more

शुक्र, 19 मार्च 2021 - 07:49 PM / by Shruti

Tags: व्हाट्सएप, iOS, Apple, Support

Courtesy: Gadgets360 News