Former PM HD Devegowda Tested Positive For Covid 19

फोटो: Opindia

कोरोना संक्रमित हुए पूर्व प्रधान मंत्री एचडी देवेगौड़ा

भारत के पूर्व प्रधान मंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा ने जनवरी 22 को COVID-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया। इस बात की जानकारी उनके दफ्तर ने दी। फ़िलहाल देवेगौड़ा में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं नज़र आ रहे हैं और उनका स्वास्थ्य स्थिर है। 88 वर्षीय देवेगौड़ा ने सावधानी के तौर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है। देवेगौड़ा के स्टाफ मेंबर्स का भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। 

शनि, 22 जनवरी 2022 - 03:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: former pm hd devegowda, Covid-19 Positive, symptoms

Courtesy: India.Com

protein

फोटोः Navbharat Times

प्रोटीन के ज्यादा उपयोग से हो सकती है ये सारी समस्याएं

विशेषज्ञों के अनुसार शरीर के वजन के हिसाब से हर एक किलोग्राम के लिए एक ग्राम प्रोटीन की आवश्यकता होती है। इसलिए वेट के हिसाब से प्रोटीन लेना चाहिए। ज्यादा प्रोटीन के सेवन से गुर्दे नकारात्मक रूप से प्रभावित होकर निर्जलीकरण हो सकता है। साथ ही इसका आपकी आंतो पर भी असर होता है जिससे वजन घटने के जगह बढ़ जाता है। वहीं महिलाओं में गलत मात्रा में प्रोटीन के सेवन से अवसाद, चिंता, जैसी मानसिक समस्याएं होती है।

गुरु, 11 नवंबर 2021 - 09:00 PM / by Surbhi Shaw

Tags: protein, symptoms, eating, health issue

Courtesy: tv9 hindi

Coronavirus-Researh-Corona Symptoms

फोटोः Nature

नाक में तेज़ सनसनाहट हो सकता कोरोना का शुरुआती लक्षण

मेडआरएक्सिव (MedRxiv) शोधपत्र में प्रकशित हुए एक शोध के अनुसार कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षणों में नाक में तेज़ सनसनाहट होना भी एक लक्षण है। बार्सिलोना यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि नाक में सनसनाहट संक्रमण के एकदम शुरुआती लक्षण हो सकता है। शोधकर्ता टीम के प्रमुख डॉ. जोर्डी नावारा के बताया कि अगर इन शुरुआती लक्षणो की पहचान कर कोरोना की पहले ही पहचान की जा सकती है जिससे उपचार में भी फायदा मिलेगा।  

बुध, 02 दिसम्बर 2020 - 04:11 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Coronavirus, research, symptoms

Courtesy: LIVEHINDUSTAN

Corona in india

फ़ोटो: One india

कोरोना संक्रमण कर सकता है याददाश्त पर असर, डॉक्टरों ने जताई चिंता

कोरोना संक्रमण सिर्फ फेफड़ों पर ही नहीं बल्कि शरीर पर और भी तरीके से बुरा असर करता है। डॉक्टरों ने पोस्ट कोविड के सिम्प्टम की जानकारी देते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण को मात देने वाले लोगों में याददाश्त को लेकर दिक्कतें आ सकती हैं और भूलने की बीमारी हो सकती है। यह जानकारी राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टर अजीत जैन ने दी है।

सोम, 28 सितंबर 2020 - 09:06 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Coronavirus, symptoms, Covid-19

Courtesy: AMARUJALA NEWS

Corona in india

फ़ोटो: One india

आरोग्य योग सेन्टर के डायरेक्टर गुलशन कुमार ने किया कोरोना से जुड़ा एक नया खुलासा

सांस लेने में कठिनाई, खांसी आना, थकान, बुखार, गले व फेफड़ों में इन्फेक्शन होना कोरोना के प्रमुख लक्षण हैं। इसके अलावा स्वाद और सुगंध ना आना भी कोरोना के लक्षण होते हैं पर ,आरोग्य योग एवं मैडीटेशन सेन्टर के डायरेक्टर गुलशन कुमार ने नए शोध के बात करते हुए कहा कि स्वाद और सुगंध न आना कोरोना का लक्षण नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि सुगंध और स्वाद आने में कोई परेशानी हो रही है तो सुत्रनेति, कपालभाति व घृत नेति आसान करने से यह ठीक हो सकता है।

सोम, 21 सितंबर 2020 - 11:12 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Covid-19, symptoms, India Coronavirus

Courtesy: Live hindustan