फोटो: Republic World
आबुधाबी में हुआ बम धमाका, दो भारतीयों समेत तीन की मौत
संयुक्त अरब अमीरात में अबुधाबी के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जनवरी 17 को ड्रोन की मदद से दो धमाके हुए है। अधिकारियों का कहना है कि इस हमले में दो भारतीय समेत कुल तीन लोगों की मौत हो गई है। हमलों के संबंध में अबू धाबी पुलिस का कहना है कि औद्योगिक मुसाफ्फा इलाके में तीन ईंध टैंकरों में विस्फोट हुआ है। इस हमले की जिम्मेदारी यमन के ईरान गठबंधन हूती मूवमेंट ने ली और बयान भी जारी किया।
Tags: UNITED ARAB EMIRATES, UAE, Attack
Courtesy: AajTak News
फोटो: Mint
यूएई में अगस्त 7 के बाद मिलेगी एंट्री, एयरलाइंस किया ये फैसला
संयुक्त अरब अमीरात जाने की चाहत रखने वाले लोगों को अब अगस्त 7 तक इंतज़ार करना पड़ेगा। एयरलाइंस कंपनी एमिरेट्स ने भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका से जाने वालों पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा है कि बीते 14 दिनों में जिन्होंने इन देशों की यात्रा की है उनको भी यूएई में घुसने नहीं दिया जाएगा। इससे यूएई के नागरिकों, गोल्डन वीजा धारकों और राजनयिक मिशन से जुड़े लोगों को राहत मिलेगी। भारत से यूएई की उड़ानें अप्रैल 22 से निलंबित है।
Tags: UAE, middle east uae, UNITED ARAB EMIRATES, Emirates Airline
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Indian Express
भारत से आने वाले यात्रियों पर यूएई ने जून 14 तक लगाया प्रतिबंध
भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए यूएई के राष्ट्रीय आपातकालीन संकट और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भारत और यूएई के बीच पैसेंजर फ्लाइट्स पर जून 14 तक प्रतिबंध लगा दिया है। इस दौरान सिर्फ यूएई के नागरिक, गोल्डन वीजा धारक, राजनयिक मिशन के सदस्य जो संशोधित कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हैं, उन्हें ही छूट दी जाएगी। साथ ही कोई भी व्यक्ति जो पिछले 14 दिनों से भारत में रहा हो, वह भी यूएई की यात्रा नहीं कर सकता।
Tags: Coronavirus, International Flights, UNITED ARAB EMIRATES, Flight Ban
Courtesy: news 18 hindi
Photo: CNN
यूएई में मुस्लिमो को मिला शराब पर लगे प्रतिबंध से छुटकारा
संयुक्त अरब अमीरात ने कई उदारवादी सुधारों का एलान किया हैं। अब वहाँ मुस्लिमों को शराब पीने की, विवाह-पूर्व प्रेमी जोड़े को लिव-इन में रहने की इजाजत दे दी गयी है और ऑनर किलिंग को अपराध की श्रेणी में रखा गया हैं। इन सुधारों में अमेरिका की मध्यस्तता में हुआ यूएई और इजराइल के बीच संबंधों में सुधार भी शामिल हैं। इससे यूएई में निवेश के रास्ते और खुलने की उम्मीद हैं। इससे पहले शराब लेने के लिए लाइसेंस लेना पड़ता था और लिव-इन में रहना आपराधिक कृत्य था… read-more
Tags: UAE, UAE-Israel, UNITED ARAB EMIRATES
Courtesy: AMARUJALA NEWS