फोटो: Economic Times
दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बना दुनिया का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा
ऑफिशियल एयरलाइंस गाइड द्वारा हाल ही में जारी किए गए आंकड़ों से सामने आया कि दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट दुनिया का दूसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है। आंकड़ों के मुताबिक एयरपोर्ट की कुल सीट क्षमता और घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की संख्या के आधार पर है। इस सूची में अटलांटा हर्ट्सफील्ड-जैक्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट शीर्ष पर है। कोविड 19 महामारी के प्रभाव के बाद अब हालात बेहतर होते दिख रहे है।
Tags: Delhi Airport, Domestic Flights, International Flights
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Rediffmail
देश में आज से उड़ान भरेगी अंतर्राष्ट्रीय कमर्शियल फ्लाइट
अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवाएं मार्च 27 से दोबारा शुरू होने वाली है। भारत से अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने केंद्र सरकार ने मार्च 2020 में निलंबित की थी। इसके बाद से ये सेवाएं लगातार निलंबित ही है। केंद्र सरकार ने एयरोपर्ट और उड़ानों पर कोविड 19 नियमों में ढील देने की घोषणा की है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी उड़ानों के संचालन से पूर्व संबंधित दिशानिर्देश एयरलाइंस को भी जारी कर दिए है। उड़ान के… read-more
Tags: Travel, Airlines, International Flights, international airlines
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Nomadic Matt
भारत मार्च 27 से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू करेगा: सिंधिया
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मार्च 13 को जानकारी देते हुए बताया कि मार्च 27 से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू होंगी क्योंकि भारत में कोरोनावायरस की स्थिति में अब सुधार हुआ है। COVID-19 के प्रकोप के कारण, मार्च 23, 2020 को अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था। हालांकि, विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें जुलाई 2020 से भारत और लगभग 35 अन्य देशों के बीच एयर बबल के तहत संचालित हो रही हैं।
Tags: International Flights, Jyotiraditya Scindia, resume
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Hindustan Times
नियमित रूप से संचालित होंगी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें, जल्द होगा ऐलान
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने स्वास्थ्य मंत्रालय के विचार विमर्श करने के बाद मार्च 15 से नियमित अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का संचालन करने का फैसला किया है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ान बीते दो सालों से निलंबित है। विदेशी आगमन और प्रस्थान के लिए हवाई अड्डों पर स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोसिजर लागू होगा। कोविड 19 संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद उड़ाने दोबारा संचालित होंगी। अबतक मंत्रालय ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
Tags: International Flights, Flights, guidelines
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Conde Nast Travler
ओमिक्रॉन: जनवरी 31 तक बढ़ा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध
कोरोनवायरस के नए ओमिक्रॉन संस्करण पर चिंताओं के कारण, सरकार ने जनवरी 31 तक निर्धारित विदेशी उड़ानों पर निलंबन को बढ़ा दिया है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें दिसंबर 15 को फिर से शुरू होने वाली थीं। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने दिसंबर 9 को स्पष्ट किया कि अन्य देशों के साथ बबल व्यवस्था के तहत संचालित उड़ानें जारी रहेंगी। इस समय भारत ने 30 से ज़्यादा देशों के साथ एयर बबल समझौते किए हैं।
Tags: omicron, International Flights, extended
Courtesy: India.com
फोटो: Hindustan Times
दिसंबर 15 से शुरू होने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लग सकती है रोक
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कारण कई देशों ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। भारत में भी नवंबर 26 को दिसंबर 15 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने का फैसला लिया गया था। ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण के कारण भारत सरकार अपने इस फैसले को फिलहाल टाल दिया है। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि ओमिक्रॉन के खतरे के मद्देनजर मंत्रालय अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करेगा।
Tags: International Flights, Travel, omicron
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: DNA India
अगले महीने से शुरु हो सकती है अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, कुछ देशों पर रहेगा प्रतिबंध
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में सफर अब जल्द ही शुरु हो जाएगा। केंद्र सरकार साल के अंत तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे सभी प्रतिबंधों को हटाने का विचार कर रही है। आगामी दिसंबर 15 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से लगे प्रतिबंध हटने शुरु हो सकते है। हालांकि अभी उन देशों के लिए प्रतिबंध जारी रहेगा जहां कोरोना संक्रमण के मामले दोबारा से बढ़ने लगे है। इसमें यूरोपीय संघ समेत लगभग 14 देश शामिल हैं।
Tags: Airlines, international airlines, International Flights
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: DNA India
दिसंबर एक से दोबारा शुरू होगी भारत और सऊदी अरब की उड़ान
कोरोना संक्रमण के कारण इस साल की शुरुआत्त में सऊदी अरब ने भारतीय उड़ान पर प्रतिबंध लगाया था। हालांकि भारत में कोरोना संक्रमण में कमी के बाद इस प्रतिबंध को अब हटा लिया गया है। सऊदी अरब के इस फैसले के बाद अब भारत और सऊदी अरब के बीच दिसंबर एक से दोबारा विमान यात्रा शुरू हो सकेगी। रियाद में स्थित भारतीय दूतावास की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है।
Tags: Saudi Arabia, India, International Flights, Travel
Courtesy: Aaj Tak News
फोटो: BW Business World
कोविड-19 में गिरावट के चलते जल्द भारत आ सकेंगे विदेशी पर्यटक
देश में कम होते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार जल्द ही विदेशी पर्यटकों के भारत आने पर लगे प्रतिबंध को हटा सकती है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए अधिकारियों ने पांच लाख विदेशी सैलानियों को मुफ्त वीजा जारी करने तथा पर्यटन, आतिथ्य उद्योग और एविएशन सेक्टर को दोबारा शुरू करने की बात कही है। सरकार अगले दस दिनों में विदेशी पर्यटन से संबंधित औपचारिक घोषणा कर सकती है।
Tags: Indian Tourism, International Tourists, International Flights, Aviation Sector
Courtesy: Financial Express
फोटो: Dainik Dehat
अगस्त 31 तक स्थगित रहेंगी अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उडानें
उड्डयन महानिदेशालय ने भारत में शेड्यूल अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों की आवाजाही पर अगस्त 31 तक प्रतिबंध तक बढ़ा दिया है। हाालांकि, ये प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय मालवाहक उड़ानों और विशेष रूप से विमानन नियामक द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होगा। निदेशालय ने कहा कि चुनिंदा देशों के साथ द्विपक्षीय एयर बबल समझौतों के तहत चलने वाली उड़ानें जारी रहेंगी और अन्य कुछ मार्गों पर उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है।
Tags: Union Civil Aviation Minister, Directorate General Of Civil Aviation, International Flights, travel ban
Courtesy: Nayan Jagriti