corona vaccine

फोटो: DNA India

केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को 3 दिन में दी जाएगी 51 लाख वैक्सीन की खुराक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मई 16 को बताया कि राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड-19 टीके की 1.84 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध है। इस टीके की लगभग 51 लाख खुराक जल्द आने वाली है, जिसको 3 दिन में दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र अब तक राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को टीके की 20 करोड़ से अधिक खुराक मुफ्त दे चुकी है। आंकड़ों के अनुसार मई 14 तक कुल उपभोग  18,43,67,772 खुराक हो गई है।

सोम, 17 मई 2021 - 09:25 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Coronavirus, vaccine, Hospitals, Health Ministry

Courtesy: Web Dunia

Mamta Banerjee

फोटो: New Indian Express

ममता बनर्जी ने खत लिखकर प्रधानमंत्री मोदी से की वैक्सीन की मांग

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को खत लिखकर राज्य में वैक्सीन के आयात की मांग की है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की कमी को देखते हुए, ग्लोबल वैक्सीन उत्पादकों से वैक्सीन का आयात होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने खत में लिखा कि “देश में इस वक्त वैक्सीन की कमी है और बंगाल की 10 करोड़ और देश की 140 करोड़ जनता के लिए वैक्सीन कम है।" इसलिए विदेशों से वैक्सीन का आयात तुरंत किया जाना आवश्यक है।

गुरु, 13 मई 2021 - 09:45 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: mamta banerjee, PM Modi, vaccine, Coronavirus Vaccines

Courtesy: Daily News

Vaccine shortage in Delhi

फोटो: India Tv News

वैक्सीन सप्लाई बन्द होने से 100 कोविड सेंटर हुए बंद: मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा यह जानकरी दी कि दिल्ली में वैक्सीन की परेशानी बढ़ती जा रही है।  दिल्ली में वैक्सीन सप्लाई बन्द होने होने से 100 कोविड सेंटर बंद होने की स्थिति आ गई है। मनीष सिसोदिया द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली सरकार ने 1.34 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डिमांड की थी, जिसमें 67 लाख कोवैक्सीन शामिल थी। कोवैक्सीन का उत्पादन करने वाली वाले कंपनी ने वैक्सीन नहीं होने की जानकारी दी।

बुध, 12 मई 2021 - 06:20 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Coronavirus, Manish Sisodia, Delhi, vaccine

Courtesy: Aajtak News

Government share vaccine formula

फोटो: Business Standard

टीका उत्पादन बढ़ाने के लिए कंपनियों का ‘फॉर्मूला’ साझा करे सरकार: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को वैक्सीन उत्पादन  बढ़ाने की सलाह दी है। उन्होंने मई 11 को कहा कि, " कोरोना रोधी टीके का निर्माण करने वाली कंपनियों का ‘फॉर्मूला’ भारत सरकार द्वारा दूसरी कंपनियों के साथ साझा करने से मदद मिलेगी। देश में टीके की कमी हो रही है और हमें टीके का निर्माण बढ़ाना पड़ेगा। अगले कुछ महीने में सभी को टीका लगने की नीति पर ध्यान देने से मदद मिलेगी "।

मंगल, 11 मई 2021 - 05:10 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: politics, vaccine, covid 19, awareness

Courtesy: India Tv

Uber India will give 400 rupees to cab partners for vaccination

फोटो: Forbs India

टीकाकरण अभियान में ‘उबर’ कैब पाटनर्स को देगी 400 रुपये की राशि

भारत में उबर 1.50 लाख कैब ड्राइवरों के लिए टीकाकरण अभियान के तहत 18.5 करोड़ रुपए खर्च कर रही हैं। कोविड-19 वैक्सीन का टीका लेने वाले ड्राइवर को कम्पनी 400 रुपए की राशी देगी। कंपनी द्वारा जानकारी में बताया गया कि अप्रैल 30 या उससे पहले टीका लेने वाले ड्राइवर भी इस राशि के लिए मान्य होंगे। उबर इंडिया साउथ के प्रमुख पवन वैश्य ने बताया, “भारत में कोरोना से निपटने के लिए सामूहिक टीकाकरण ज़रुरी है"।

बुध, 05 मई 2021 - 07:01 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: vaccine, Uber India, helping hands, Inspired India

Courtesy: Drive Spark

Corona vaccine

फोटो: Wallpaper Access

भारत में लगेंगे विदेशी कोरोना वैक्सीन के टीके

नेशनल एक्‍सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्‍सीन एडिमिनिस्‍ट्रशन फॉर कोविड-19 के विदेशी टीकों को भारत में इस्तेमाल करने के प्रस्ताव को भारत सरकार की तरफ से मंजूरी दे दी गई है। शुरुआत में इन टीकों को 100 लोगों को लगाया जाएगा जो 7 दिनों तक निगरानी में रहेंगे उसके बाद इन टीकों को वैक्सीनेशन अभियान में जोड़ा जाएगा। बता दें, भारत में अब तक 10,85,33,085 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।

मंगल, 13 अप्रैल 2021 - 03:32 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: India, vaccine, Corona Vaccine, Russian Corona Vaccine, Covid-19

Courtesy: Ndtv Hindi News

BioNtech Vaccine

फोटो: BBC News

बायोएनटेक के वैज्ञानिक ने ढूंढा कैंसर का तोड़

जर्मनी के वैज्ञानिक दम्पति और जर्मन कंपनी बायोएनटेक के फाउंडर ओजलेम ट्यूरिस्की और उगुर साहिन ने कोरोना के इलाज के साथ ही कैंसर का तोड़ भी ढूंढ लिया है। अब वो इसकी वैक्सीन बना रहे हैं। कैंसर के इलाज के लिए 20 सालों से रिसर्च कर रही इस दम्पति ने कहा कि वो आने वाले कुछ वर्षों के अंदर कैंसर का टीका भी उपलब्ध करवा देंगे। फ़िलहाल MRNA (मानव शरीर में प्रोटीन बनाने के लिए दूत) पर आधारित कई अलग-अलग कैंसर के टीके हैं जिसे क्लीनिकल ट्रेल में जल्द ही भेजा… read-more

शुक्र, 26 मार्च 2021 - 07:56 PM / by Shruti

Tags: vaccine, BioNTech, Pfizer-BioNTech Vaccine, Cancer vaccine

Randeep guleria

फ़ोटो: Getty images

50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत ‘मार्च’ से: एम्स डायरेक्टर

एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने जानकारी दी है कि 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत मार्च से हो सकती है। वही, टीके के प्रभावी रूप की बात करते हुए गुलेरिया ने कहा कि वैक्सीन लगाने के बाद कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी 8 महीने या इससे अधिक समय तक रह सकती है। बता दें कि भारत में टीकाकरण प्रोग्राम में कोविशील्ड और कोवैक्सिन की 75 लाख से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी हैं, जिसमें प्रथम चरण में फ्रंट लाइन वर्कर व कोरोना वारियर्स का टीकाकरण… read-more

शनि, 13 फ़रवरी 2021 - 10:21 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Vaccination, Randeep Guleria, vaccine

Courtesy: Dainik bhaskar

Vaccine

फ़ोटो: Getty images

अब मिलेगी कोरोना से राहत, जनवरी 16 से देश में शुरू होगा टीकाकरण

भारत सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए दो स्वदेशी टीकों को मंजूरी दे दी है। देश के हर कोने में टीकाकरण को लेकर ड्राई रन भी किया जा चुका है। प्रधानमंत्री मोदी ने जनवरी 9 के दिन वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए बैठक की जिसमें टीकाकरण का प्लान बनाया गया है। जनवरी 16 से देश में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें सबसे पहले देश के सभी स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगेगा, इसके पश्चात देश के सभी 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले नागरिकों को टीका लगाया… read-more

रवि, 10 जनवरी 2021 - 11:05 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Vaccination, PM Modi, vaccines campaigns, vaccine

Courtesy: Aajtak news

Dr Adrian V S Hill-Oxford University-Malaria Vaccine

फोटोः The Telegraph

मलेरिया के खिलाफ वैक्सीन विकसित कर रही है ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी

ब्रिटेन के जेनर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर और जाने माने साइंटिस्ट एड्राइयन हिल ने बताया है कि ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी मलेरिया की वैक्सीन पर काम कर रही है जो 2024 तक आ सकती है। इस वैक्सीन के पिछले क्लीनिकल ट्रायल के नतीजे सही आने के कारण अब इसका मानव परीक्षण अगले वर्ष 4800 अफ़्रीकी बच्चो पर किया जायेगा। WHO की एक रिपोर्ट के अनुसार हर वर्ष मलेरिया के कारण चार लाख से अधिक मौतें होती है। UNICEF के अनुसार मलेरिया से दुनिया में हर 30 सेकंड एक बच्चे की… read-more

गुरु, 10 दिसम्बर 2020 - 01:17 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Oxford University, Malaria, vaccine

Courtesy: DAINIKBHASKAR