asha-rani-won-1-crore-lottery

फोटो: Aaj Tak

पंजाब के मोगा की रहने वाली महिला की लगी 1 करोड़ की लॉटरी

पंजाब के मोगा जिले के बाघापुरानी इलाके में रहने वाली आशा रानी (61) की किस्मत ऐसी चमकी, जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा हो। आशा 100 रुपए वाला लाटरी टिकट खरीदकर लाई थी, जिसमें उसे 1 करोड़ रुपए की राशि हासिल हुई। उसने पंजाब स्टेट लॉटरी का यह पहला इनाम जीता है।पता चलने पर आशा खुशी से झूम उठी। लॉटरी विभाग की ओर से बताया गया कि, तुमने एक करोड़ की लॉटरी जीती है। जब वो दस्तावेज जमा कर देंगी उसके बाद उन्हें इनाम की रकम मिल जायेगी।

गुरु, 25 मार्च 2021 - 04:02 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Punjab, Women, win, prize money, Lottery

Courtesy: Dainik Bhaskar

Mutual Fund

फोटो: BusinessWorld

कामकाजी व घरेलु महिलाएं म्यूचुअल फंड में निवेश कर पा सकतीं है बेहतर रिजल्ट

महिलाएं अक्सर अपनी छोटी-छोटी बचत को बैंक, कमेटी या घर में ही जमा करके उसे एक बड़ी रकम बनाना चाहती हैं पर वो इन्ही छोटी-छोटी बचत को बैंक में म्यूचुअल फंड के तहत रखकर छोटी निवेश से बड़ी कमाई कर सकती हैं। इसके लिए उन्हें म्यूचुअल फंड में मात्र 500 रुपये से इसकी शुरुआत करनी होगी, जिस तरह हर महीने कमेटी में डालती हैं उसी तरह इसमें निवेश कर महिलाओं को बेहतर नतीजा मिल सकता है साथ ही इस छोटी निवेश से बड़ी कमाई भी कर सकती हैं। 

गुरु, 11 मार्च 2021 - 04:12 PM / by Shruti

Tags: Women, MUTUAL FUNDS, business, saving

Courtesy: BBC News

WHO Report

फोटो: who.int

दुनिया भर में तीन में से एक महिला हुई है शारीरिक, यौन ‘हिंसा’ की शिकार: WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मार्च 9 को जारी संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी की अध्ययन रिपोर्ट में 2010-2018 की अवधि के आकड़ों के अनुसार बताया कि दुनिया भर में तीन में से लगभग एक महिला अपने जीवनकाल में शारीरिक या यौन हिंसा की शिकार हुई है। अध्ययन के अनुसार एक चौथाई युवतियों ने करीब 25 वर्ष की आयु पूरी होने तक अपने साथी द्वारा हिंसा का अनुभव किया है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस ने कहा कोविड​-19 महामारी के चलते महिलाओं के खिलाफ हिंसा हर… read-more

बुध, 10 मार्च 2021 - 04:15 PM / by Shruti

Tags: WHO Report, Sexual Violence, Women, Worldwide

Courtesy: The Print News

women health

फोटो: dailymail

महिलाओं में 40 की उम्र के बाद शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है ये चीजे

महिलाओं को 40 की उम्र के बाद अपने नियमित खानपान में चिया सीड्स को शामिल करना चाहिए। इसमें फाइबर, ओमेगा-3 फैटी एसिड, मैग्नीशियम की भरपूर मात्रा पायी जाती है, जो हड्डियों को मजबूत करने के साथ इम्यूनिटी को बूस्ट करने का काम करती है। उम्र बढ़ने के साथ हर महिला के लिए बादाम और अखरोट का सेवन फायदेमंद होता है। इनमे भरपूर मात्रा में हेल्दी फैट, प्रोटीन और फाइबर पाए जाते है, जो इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ वजन को भी कंट्रोल में रखते हैं।

रवि, 03 जनवरी 2021 - 06:32 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Women, Immunity, almonds

Courtesy: Aajtak news