फोटो: Hindustan Times
बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग का चुनाव लड़ेंगी पीवी सिंधू, दिसंबर में होगा मुकाबला
दो बार की ओलंपिक विजेता और शटलर पीवी सिंधू बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग का चुनाव लड़ेंगी। वो स्पेन में दिसंबर 17 से आयोजित होने जा रही विश्व चैम्पियनशिप के दौरान चुनाव लड़ेंगी। इस संबंध में एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि एथलीट आयोग का चुनाव 2021-25 तक के लिए होगा। इस चुनाव में नौ खिलाड़ी खड़ें होंगे, जिसमें छह महिला खिलाड़ी है। इस पद के लिए सिंधू दूसरी बार खड़ी हो रही है। वो 2017 में भी चुनी जा चुकी है।
Tags: PV Sindhu, Olympics, World Championship
Courtesy: PTI News
फोटो: Scroll.in
विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर महिला पहलवान अंशु मलिक ने रचा इतिहास
भारतीय पहलवान अंशु मलिक ने विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर रिकॉर्ड बनाया है। अंशु मलिक जूनियर यूरोपीय चैंपियन सोलोमिया विंक को हराकर विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। इससे पूर्व वर्ष 2010 में सुशील कुमार और वर्ष 2018 में बजरंग पुनिया विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे थे, जिसमें सुशील कुमार ने गोल्ड मेडल जीता था। अंशु मलिक विश्व चैंपियनशिप में पहुंचने वाली तीसरी भारतीय है।
Tags: World Championship, Anshu Malik, Wrestler, Created history
Courtesy: India Times News
फ़ोटो: STEM
F1 स्कूल वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय लड़कियों ने रच दिया इतिहास
F1 स्कूल वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की टीम में मौजूद औसतन 13 साल की उम्र की 4 लड़कियां अमायरा, तमारस, जेसमे और सियोवोन ने इस कॉम्पिटिशन में 18 साल वाली कई टीमों को हराकर कई रिकार्ड अपने नाम किया है। इस टीम का नाम ब्लेज है। F1 स्कूल चैंपियनशिप दुनिया का सबसे बड़ा STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स) कॉम्पिटिशन है। इसके फाइनल की शुरुआत जून 4 से होगी। टीम ब्लेज का कहना है कि वे पुरुषों के वर्चस्व को तोड़ना चाहती हैं।
Tags: F1, World Championship, winner, Indian Team
Courtesy: Dainik Bhaskar