Delhi government

फोटो: Mint

दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए दिखाई प्रीमियम बस सेवा की योजना को हरी झंडी

दिल्ली सरकार ने एक प्रीमियम बस सेवा की योजना को हरी झंडी दे दी है जिसका उद्देश्य निजी वाहनों के इंट्रासिटी उपयोग को कम करना और प्रदूषण को कम करने में मदद करना है। योजना के अनुसार, एक लाइसेंस धारक को यह सुनिश्चित करना होगा कि योजना की अधिसूचना की तारीख से तीन साल से अधिक समय तक कोई भी प्रीमियम बस पंजीकरण तिथि के साथ संलग्न या अधिग्रहित नहीं की जाएगी।

मंगल, 17 अक्टूबर 2023 - 09:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Scheme, premium bus service, reduce air polltution, approves, Delhi Government

Courtesy: India TV News

Ev

फ़ोटो: ET Auto

हरियाणा सरकार ने राज्य इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2022 को दी मंजूरी

हरियाणा सरकार ने राज्य इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2022 को मंजूरी दे दी है। इसमें ईवी वित्तीय प्रोत्साहन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया गया है। ईवी नीति का उद्देश्य हरियाणा को ईवी मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना और ईवी क्षेत्र में कौशल विकास सुनिश्चित करना है। हरियाणा सरकार ने 2030 तक राज्य परिवहन उपक्रमों के स्वामित्व वाले 100 फीसदी बसों को इलेक्ट्रिक बसों या ईंधन सेल वाहनों या अन्य गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित वाहनों में बदलने का लक्ष्य रखा है।

मंगल, 28 जून 2022 - 05:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Hariyana, electric, Scheme, EV, Bus

Courtesy: Amar ujala

Agneepath

फ़ोटो: SSB Crack

अग्निपथ स्कीम का देशभर में हिंसक प्रदर्शन के बाद तीन दिन के भीतर वायुसेना में 57000 आवेदन

अग्निपथ स्कीम का देशभर में हिंसक प्रदर्शन के बाद भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। तीन दिन के अंदर भर्ती के लिए करीब 57 हजार छात्रों ने आवेदन किया है। वायु सेना अग्निपथ योजना के तहत इस साल तीन हजार अग्निवीरों की भर्ती करेगा। पंजीकरण पांच जुलाई को बंद हो जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in. पर जाकर अग्निपथ योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सोम, 27 जून 2022 - 06:39 PM / by Pranjal Pandey

Tags: agnipath, Scheme, Air Force, application

Courtesy: Jagran

One Nation One Ration Card

फ़ोटो: The Quint

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लाने जा रही है सरकार, कहीं पर भी प्राप्त कर सकेंगे फ्री राशन

सरकार जल्द ही वन नेशन, वन राशन कार्ड की योजना लाने जा रही है। इस नई योजना के तहत बिना कार्ड दिखाए ही सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन लिया जा सकेगा। इतना ही नहीं इसके तहत आप किसी भी शहर या राज्य में राशन ले सकेंगे। राशन लेने के लिए सिर्फ राशन कार्ड और आधार कार्ड का नंबर दर्ज कराना होगा। मंत्री पीयूष गोयल ने बताया था कि नई तकनीक ने राशन की प्रोसेस को आसान बनाया है।

शनि, 04 जून 2022 - 08:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: One Nation One Ration Card, Government, Scheme, Piyush Goyl

Courtesy: Zee News