TTE

फोटो: Unique Friends

रेलवे मे डेबिट कार्ड से कर सकेंगे जुर्माना भुगतान, 4जी से जुड़ रहे उपकरण

रेल यात्रा ट्रेन में भी किराया या जुर्माना का भुगतान डेबिट कार्ड से कर सकेंगे। रेलवे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को निर्बाध गति से चलाने के लिए इन्हें 4G से जोड़ रहा है। अभी इन उपकरणों में 2G सिम होने की वजह से दिक्कतें आ रही हैं। ट्रेन में टीटीई को 36 हजार से ज्यादा प्वाइंट ऑफ सेल मशीन दी जा चुकी हैं। बिना टिकट यात्रा करने वाले या स्लीपर के टिकट पर थर्ड एसी में यात्रा करने वाले यात्री अब ऑनलाइन जुर्माना भुगतान कर सकेंगे।

शनि, 23 जुलाई 2022 - 09:06 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Rail, train, Debit, Electronic, penalty

Courtesy: Jagran

Putin

फ़ोटो: RTE

लिथुआनिया ने रूस के कैलिनिनग्राद तक रेल के जरिए जाने वाले सामानों पर लगाया प्रतिबंध, भड़का रूस

रूस की अपने एक और पड़ोसी देश लिथुआनिया से अनबन हो गई है। लिथुआनिया ने रूस के कैलिनिनग्राद तक रेल के जरिए जाने वाले सामानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिसके बाद रूस भड़क गया है और उसने लिथुआनिया को चेतवानी दी है। इस पर लिथुआनिया ने जवाब देते हुए कहा कि हम इसके लिए तैयार हैं। लिथुआनिया के इन प्रतिबंधों से कैलिनिनग्राड में रूस से होने वाला 50 फीसदी आयात रुक जाएगा।

गुरु, 23 जून 2022 - 05:17 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Russia, Lithuania, Rail, Import, Ban

Courtesy: News18

violance

फ़ोटो: IndiaPrint

बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर की गई भारी तोड़फोड़, भाजपा कार्यालय में लगा दी आग

सरकार की नई अग्निपथ योजना को लेकर बिहार के युवकों में क्रोध भरा हुआ है। भाजपा कार्यालय में उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ की और आग लगा दी। बता दें दिल्‍ली- हावड़ा मुख्‍य रेल लाइन के बक्‍सर और आरा स्‍टेशनों पर जमकर तोड़फोड़ हुई है और रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है। आक्रोशित युवाओं का कहना है कि सरकार को सेना में भर्ती, वेतन और पेंशन के लिए पुरानी प्रक्रिया को ही जारी रखा जाना चाहिए।

गुरु, 16 जून 2022 - 04:35 PM / by Pranjal Pandey

Tags: agnipath, BJP, Rail, violence

Courtesy: Jagran

Rail Madad

फ़ोटो: Bhopal Samchar

'रेल मदद ऐप' से कर सकते हैं चंद मिनटों में शिकायत, मिलेगी कई प्रकार की सहायता

भारतीय रेलवे  ने ट्रेन यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रयासरत है। रेलवे यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी असुविधा की शिकायत करने और उसके निदान की व्यवस्था की है। इस कड़ी में रेलवे का 'रेल मदद' ऐप आपकी मदद कर सकता है। इस ऐप के जरिए आप अपनी शिकायतों पर रेलवे की ओर से क्या कार्रवाई की जा रही है, उसका रियल टाइम फीडबैक भी देख सकते हैं। रेलवे का यह ऐप 12 भाषाओं में उपलब्ध है।

बुध, 18 मई 2022 - 09:00 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Rail, Madad, App, Travel, Help

Courtesy: Jagran