PLA Army

फोटो: Guarding India

चीन ने लद्दाख सेक्टर में ठंड के चलते 90 फीसदी सैनिकों में किया बदलाव

भारत-चीन सीमा के लद्दाख सेक्टर के उस पार ठंड के चलते चीन ने अपने 90 प्रतिशत सैनिकों को बुलाकर नए सैनिकों को तैनात किया है। खबरों के मुताबिक करीब 50,000 सैनिक पिछले एक साल से पूर्वी लद्दाख में तैनात हैं। इन इलाकों में भारत दो साल में  40-45 फीसदी सैनिकों की बदली करता है। भारत और चीन के बीच पिछले एक साल से सीमा विवाद जारी है, 11 दौर की सैन्य वार्ता के बावजूद कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है।

रवि, 06 जून 2021 - 04:40 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: India - China Standoff, China, LAC, Chinese Military

Courtesy: News18

Ajay Makan

फ़ोटो: Indian Express

कांग्रेस पार्टी ने केंद्र पर लगाया चीन से सीमा पर राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता करने का आरोप

कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने चीन से सीमा पर राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता किया है। यह बयान कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय माकन की ओर से एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में आया है, जहां उन्होंने कहा कि चीनी सेना ने सीमा पर रणनीतिक महत्व की कई पोस्ट से पीछे हटने से इनकार कर दिया है। बता दें कि अप्रैल 9 के दिन दोनों सेना के बीच वार्ता हुई थी।

सोम, 19 अप्रैल 2021 - 10:02 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Ajay makan, Modi Government, India - China Standoff

Courtesy: Outlook Hindi News

india china

फ़ोटो: The Print

सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा, रुतोग इलाके में बस रहे पैंगोंग से हटे सैनिक

पैंगोंग झील पर लंबे वक्त से चल रहा भारत और चीन का स्टैंडऑफ़ अब धीरे-धीरे शांत हो रहा है और दोनों देशों की सेनाएं पैंगोंग झील से पीछे हट रही हैं। इसी बीच खबर आई है कि चीन अपने सैनिकों को पैंगोंग से हटा कर रुतोग शिफ्ट कर रहा है जो पैंगोंग झील से करीब 100 किलोमीटर दूर है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक चीन LAC पर अपने सैनिकों की तैनाती भविष्य में बैकअप के रूप में इस्तेमाल करने के लिए कर रहा है।

मंगल, 23 फ़रवरी 2021 - 11:16 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: INDIA CHINA BORDER ISSUE, India, India - China Standoff, Chinese Military, भारतीय सेना

Courtesy: Aajtak

J P Nadda

फ़ोटो: Getty images

चीन मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर बरसे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भी घेरने की कोशिश की है। नड्डा ने कांग्रेस पर चीन के मसले पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है व लिखा- "हज़ारों किमी ज़मीन नेहरू द्वारा चीनियों को तोहफे में दी गई है और कांग्रेस चीन के सामने घुटने क्यों टेक देती है।" वहीं,नड्डा ने राहुल पर कोरोना के मसले पर देश का मनोबल गिराने का… read-more

मंगल, 19 जनवरी 2021 - 03:08 PM / by आकाश तिवारी

Tags: J P Nadda, Rahul Gandhi, India - China Standoff, INDIA CHINA BORDER ISSUE, jawaharlal nehru

Courtesy: Aajtak news