
फोटो: Fresh Headline
आंध्रप्रदेश पुलिस ने 400 किलो गधे का मांस किया जब्त, सात लोगों को लिया हिरासत में
आंध्रप्रदेश में पुलिस ने बापटला शहर में छापेमारी के साथ 400 किलोग्राम गधे का मांस जब्त किया है। भारत में गधे को मारना या उसका मांस बेचना प्रतिबंधित है। ऐसा करने पर आरोपी व्यक्ति को पांच वर्षो की जेल या जुर्माना का प्रावधान किया गया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर चार जगहों पर छापेमारी की जहां से पुलिस ने गधे का सिर, पैर व अन्य अंग बरामद किए है।