
फोटोः Sabrang India
बाबरी मस्जिद विध्वंस केस :लालकृष्ण अडवाणी सहित 32 आरोपी निर्दोष साबित हुए,
बाबरी डेमोलीशन केस में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ,मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती समेत सभी 32 आरोपियों को सीबीआई के स्पेशल कोर्ट ने सितम्बर 30 को बरी कर दिया है। जज एस के यादव ने फैसला सुनाते हुए कहा कि "बाबरी मस्जिद का ढहा जाना सुनियोजित घटना नहीं थी। मामले में आरोपियों के खिलाफ ठोस और पर्याप्त सबूत नहीं है। सीबीआई के द्वारा उपलब्ध हुई टेपों की प्रमाणिकता साबित नहीं हो सकी। जो मस्जिद के गुंबद पर चढ़े वो असामजिक तत्व थे। भाषण का ऑडियो क्लियर नहीं है।"